Prayagraj Event & Promotion

Prayagraj Event & Promotion Welcome Everyone, this group has been made so that people can stay updated about the local events ha

दिल से कहो ,,,दिल एक खाने अनेक।मिलते है 9 मार्च को।
04/03/2024

दिल से कहो ,,,

दिल एक खाने अनेक।
मिलते है 9 मार्च को।

कला ऋषि बाबा योगेंद्र के जन्मदिन शताब्दी पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम "नमन"में आपका स्वागत है। दिनांक: 7 जनवरी 2024समय...
07/01/2024

कला ऋषि बाबा योगेंद्र के जन्मदिन शताब्दी पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम "नमन"में आपका स्वागत है।

दिनांक: 7 जनवरी 2024
समय: अपराह्न 3:30 बजे
स्थान: हिंदुस्तानी एकेडेमी, प्रयागराज


जनकवि कैलाश गौतम जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित "कैलाश गौतम राष्ट्रीय काव्य कुम्भ 2023" में आपका स्वागत है। दिनांक: 3...
29/12/2023

जनकवि कैलाश गौतम जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित "कैलाश गौतम राष्ट्रीय काव्य कुम्भ 2023" में आपका स्वागत है।

दिनांक: 30 दिसम्बर 2023
समय: अपराह्न 2:30 बजे से
स्थान: हिंदुस्तानी एकेडमी, प्रयागराज
सहयोग: उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज एवं हिंदुस्तानी एकेडमी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज

New year celebrations with Mint Event.Unbox New Year 2024
23/12/2023

New year celebrations with Mint Event.
Unbox New Year 2024

गुफ़्तगू संस्था द्वारा विमोचन समारोह एवं मुशायरादिनांक 17 दिसम्बर 2023समय: सुबह 11 बजे स्थान: बाल भारती स्कूल, सिविल लाइन...
16/12/2023

गुफ़्तगू संस्था द्वारा विमोचन समारोह एवं मुशायरा
दिनांक 17 दिसम्बर 2023
समय: सुबह 11 बजे
स्थान: बाल भारती स्कूल, सिविल लाइन्स, प्रयागराज

14/12/2023

प्रयागराज में लगने जा रहा है किताबों की दुनिया का संसार। 22 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज परिसर में।

#

संवाद और मनोरंजन का पुराना स्वरूप कठपुतली का नाट्य मंचन देखिए अपने प्रयागराज में। दिनांक 3 दिसम्बर को सायं 7 बजे जगत तार...
02/12/2023

संवाद और मनोरंजन का पुराना स्वरूप कठपुतली का नाट्य मंचन देखिए अपने प्रयागराज में। दिनांक 3 दिसम्बर को सायं 7 बजे जगत तारण गोल्डन जुबली स्कूल में पुतलपर्व मनाया जा रहा है। जिसके लिए कोलकाता, लखनऊ व शाहजहांपुर से कठपुतली के बड़े कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। भारत मे विलुप्ति में शामिल या कम प्रचलित इस विधा को सहेजने, सवारने का जिम्मेदारी हम सब की है।

तो आइए मिलते है 3 दिसम्बर को सायं 7 बजे जगत तारण गोल्डन जुबली स्कूल, जार्जटाउन , प्रयागराज में।

संचारी का दो दिवसीय साहित्यिक उत्सव 2 और 3 दिसम्बर को।प्रयागराज में साहित्य और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा और बचाने में अ...
30/11/2023

संचारी का दो दिवसीय साहित्यिक उत्सव 2 और 3 दिसम्बर को।

प्रयागराज में साहित्य और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा और बचाने में अग्रसर संस्था "संचारी इलाहाबाद" का साहित्यिक उत्सव 2 एवं 3 दिसम्बर को बाल भारती स्कूल, सिविल लाइन्स, प्रयागराज में होगा। जिसमें विभिन्न विषयों पर विषय के समृद्ध जनों से भेंट व वार्ता होगी।

आइये मिलते है प्रयागराज/इलाहाबाद की सांस्कृतिक, साहित्यिक अविधारणा को और भी मजबूत करते लोगों से।

राष्ट्रीय शिल्प मेला 1 से 12 दिसंबर 2023पूर्वाह्न 11 से रात्रि 9 बजे तकसांस्कृतिक कार्यक्रम: सायं 6 बजे से
27/11/2023

राष्ट्रीय शिल्प मेला
1 से 12 दिसंबर 2023
पूर्वाह्न 11 से रात्रि 9 बजे तक
सांस्कृतिक कार्यक्रम: सायं 6 बजे से

संचारी इलाहाबाद द्वारा प्रयागराज का अपना साहित्यिक उत्सव 2 व 3 दिसम्बर 2023 को होगा।
27/10/2023

संचारी इलाहाबाद द्वारा प्रयागराज का अपना साहित्यिक उत्सव 2 व 3 दिसम्बर 2023 को होगा।

Looking forward to seeing you all with us on the 2nd and 3rd of December 2023.

आज से शुरू हो रहा है दीपावली शिल्प मेला 202327 अक्टूबर से 8 नवम्बर 2023।
27/10/2023

आज से शुरू हो रहा है दीपावली शिल्प मेला 2023
27 अक्टूबर से 8 नवम्बर 2023।

उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक दृष्टि से भारत का अग्रणी राज्यों में से है। ऐसे में समाज में भी सांस्कृतिक चेतना अति आवश्यक है। ...
12/10/2023

उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक दृष्टि से भारत का अग्रणी राज्यों में से है। ऐसे में समाज में भी सांस्कृतिक चेतना अति आवश्यक है। उत्तर प्रदेश की लोककला सांझी पर आधारित स्वच्छता प्रेरक चित्र व स्लोगन की कार्यशाला, उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, लखनऊ ( संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश ) एवं विशाल संकल्प नारी शक्ति जागृति संस्थान के संयुक्त प्रयास से 2 से 8 अक्टूबर 2023 तक कि "स्लम मे वॉल पेंटिंग" कार्यशाला का समापन गऊघाट, मलिन बस्ती में हुआ। इस कार्यशाला के माध्यम से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को प्रदेश की लोककला को समझने सीखने का मौका मिला। समापन कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के रूप में माननीय महापौर श्री गणेश चंद केशरवानी ने बच्चों द्वारा बनाये गए चित्रों का अवलोकन किया व खूब सराहा। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशाला से बच्चों की प्रतिभा सामने लाई जा सकती है। उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान के निदेशक श्री अतुल द्विवेदी ने कहा कि सरकार द्वारा निरंतर प्रयास है कि अपनी संस्कृति की पहचान और विरासत को सभी के साथ साझा करें। ऐसे में इस तरह की कार्यशाला द्वारा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चे भी हमारी लोककला सांझी से परिचित हो सकेंगे।
कार्यशाला कार्यक्रम में डॉ० अंजली केशरी ने विशाल संकल्प संस्था की ओर से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में चित्रकार धीरेंद्र सिंह, कवि एवं लेखक शरद मिश्रा, अमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

मिंट इवेंट द्वारा नवरात्रि के दिनों में एक बार फिर से "डांडिया उत्सव" प्रयागराज में होने वाले डांडिया में सबसे पहले और ब...
12/10/2023

मिंट इवेंट द्वारा नवरात्रि के दिनों में एक बार फिर से "डांडिया उत्सव"

प्रयागराज में होने वाले डांडिया में सबसे पहले और बड़ा डांडिया उत्सव सांस्कृतिक केन्द्र परिसर में होने जा रहा है जिसके टिकट के लिए आप दिए गए नंबरों से संपर्क कर सकते है।

21 व 22 अक्टूबर 2023 को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के मुक्ताकाशी मंच पर।

ग़ज़ल को पसन्द करने वालों के लिए यादगार पल।पद्मभूषण स्व० जगजीत सिंह जी की स्मृति में इलाहाबाद संग्रहालय एवं जगजीत सिंह फैं...
12/10/2023

ग़ज़ल को पसन्द करने वालों के लिए यादगार पल।

पद्मभूषण स्व० जगजीत सिंह जी की स्मृति में इलाहाबाद संग्रहालय एवं जगजीत सिंह फैंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित "शाम - ए - ग़ज़ल" कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत है।

दिनांक : 25 अक्टूबर 2023, सायं 6:30 बजे से
स्थान: मुक्ताकाशी मंच, इलाहाबाद संग्रहालय, शहीद चन्द्र शेखर आज़ाद पार्क, प्रयागराज

बेहद जरूरी कार्यक्रम   जोEuphorial Youth Society और Rakt Sankalp के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें Nukkad...
03/10/2023

बेहद जरूरी कार्यक्रम जो
Euphorial Youth Society और Rakt Sankalp के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें Nukkad Natya Abhinaya Sansthan के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक मेरे निर्देशन में "रहीसी अपने खून में है" का मंचन किया।
पहला मंचन सुभाष चौराहे पर किया गया। जहां मुख्य अतिथि माननीय महापौर श्री Ganesh Kesarwani जी ने मंचन देखा और सराहा। उसके बाद इस अभियान को हरी झंडी दिखाई।
साथी Pradeep Kumar Kaustubh Mani रंजीत कोल Karan Yadav Kumud Kanoujiya Prinshu Singh ने सबको अपने अभिनय से जागृत करने का काम किया

उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश ) एवं विशाल संकल्प नारी शक्ति जागृति सं...
02/10/2023

उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश ) एवं विशाल संकल्प नारी शक्ति जागृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में "स्लम में वॉल पेंटिंग" ।
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की लोककला सांझी पर आधारित स्वच्छता प्रेरक चित्र व स्लोगन की कार्यशाला 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 तक गऊघाट मलिन बस्ती में आरंभ होगी।

"खामोशी से अपनी बात कहता है,वो चुपके से सारे दर्द सहता है।ज़िन्दगी की दुश्वारियां हो या कोई सितम,वो रोता नही, कहता है पुर...
01/10/2023

"खामोशी से अपनी बात कहता है,
वो चुपके से सारे दर्द सहता है।
ज़िन्दगी की दुश्वारियां हो या कोई सितम,
वो रोता नही, कहता है पुरुष हैं हम।।"

आखिर क्यों एक पुरुष को इतना कठिन इतना, सबल दिखाना होता है। एक पुरुष रो क्यों नही सकता? क्या उसकी संवेदनाएं इनकी कठोर है? उसे इतना कठोर आखिर किसने बनाया? इन जैसे कई प्रश्नों के उधेड़बुन को बताती और सिखाती "क्राई लाइक ए मैन" पुस्तक में वो सब है, जो एक पुरुष की मानसिकता और संवेदनाओं को व्यक्त करती है। अर्ज़ है पब्लिकेशन की यह 5वीं किताब है।

दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को अर्ज़ है संस्था द्वारा " क्राई लाइक ए मैन" पुस्तक का विमोचन प्रयागराज के प्रसिद्ध युवा कवि एवं गीतकार "शिवम भगवती" द्वारा एंजेल्स फ़ूड डिस्ट्रिक्ट, सिविल लाइन्स, प्रयागराज में किया गया। पुस्तक विमोचन के साथ ही ओपन माइक का भी आयोजन किया गया। जिसमे बहुत से युवा कवि, लेखकों और गीतकार ने अपनी प्रस्तुति दी। आँचल श्रीवास्तव, गरिमा साहू, अनुपम श्रीवास्तव, लवकुश तिवारी, रश्मि राधे, नीरज वैष्णव, प्रशांत द्विवेदी आदि ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से पूरा माहौल को खुशनुमा कर दिया। उत्कर्ष सचदेवा ने अपने रैप द्वारा शब्दों का जादू बिखेरा। प्रशांत द्विवेदी द्वारा एक सूफी गीत प्रस्तुत किया गया। विशेष अतिथि शिवम भगवती ने अपनी कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में "रक्त संकल्प" संस्था के रवित सचदेवा द्वारा समाज को रक्तदान के प्रति अपनी सोच बदलने की बात कही। कार्यक्रम में कबीर गायक विवेक शांति विशाल, कवि और गीतकार शरद मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, सविनय श्रीवास्तव, अहमद, अभिषेक विभा, विशाल विश्वकर्मा, श्लोक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन अलीशा फ़िलिप ने किया।

हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आज देखिए और सुनिए "कवि सम्मेलन" उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज द्वारा राजभाषा ...
22/09/2023

हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आज देखिए और सुनिए "कवि सम्मेलन" उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज द्वारा राजभाषा हिंदी को समर्पित प्रतिष्ठापरक आयोजन।

कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
दिनांक: 22 सितम्बर 2023
समय: अपराह्न 3 बजे से

आज प्रयागराज में नागपंचमी के अवसर पर लोकनाथ स्थित व्यायामशाला में कुश्ती का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश के तमाम जिलों से आय...
21/08/2023

आज प्रयागराज में नागपंचमी के अवसर पर लोकनाथ स्थित व्यायामशाला में कुश्ती का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश के तमाम जिलों से आये पहलवानों ने अपनी मल्य कला का बढ़ चढ़कर प्रर्दशन दिखाया।

प्रयागराज में आज से शुरू हुआ "जागरण फ़िल्म फेस्टिवल"
18/08/2023

प्रयागराज में आज से शुरू हुआ "जागरण फ़िल्म फेस्टिवल"

इंस्टीट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ़ मीडिया स्टडीज में आजादी के अमृत महोत्सव  के अंतर्ग...
15/08/2023

इंस्टीट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ़ मीडिया स्टडीज में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कोलाज और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का विषय था "आजाद भारत - आत्मनिर्भर भारत" , जबकि कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का विषय "मेरी माटी मेरा देश" रखा गया था। दोनों ही प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने भारत की उपलब्धियों को बहुत ही रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया। किसी ने चंद्रयान दिखाया तो किसी ने हरित क्रांति और श्वेत क्रांति को अपना विषय बनाया। किसी ने सांस्कृतिक संचेतना को प्रस्तुत किया तो किसी ने सामाजिक सरोकारों को अपना विषय बनाया। यह प्रतियोगिता सेंटर ऑफ़ मीडिया स्टडीज और सेंटर फॉर थियेटर एंड फिल्म के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी।

कोलाज प्रतियोगिता में तीन टीमें मीडिया स्टडीज की थीं, जबकि एक दिन बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राओं की थी। इनमें सूरज गुप्ता, अपर्णा पांडे, रमन तिवारी, गरिमा पाल, शुभी वर्मा, सिमरन खान, निधि गुप्ता, शांभवी श्रीवास्तव, शांभवी केसरवानी, प्रगति सोनी, शिप्रा कुशवाहा, कुमार विष्णु कांत, शुभम जायसवाल, पूजा सिंह, सुहाना गुप्ता और प्रियांशु अमन शामिल थे। इसी तरह पोस्टर मेकिंग में सूरज गुप्ता, कुमार विष्णु कांत, पलक वर्मा, महक सिंह, रिया सिंह, प्रगति सोनी ने भाग लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मीडिया स्टडीज के स्टाफ सदस्य प्रमोद कुमार शर्मा और केंद्र का थिएटर एंड फिल्म के स्टाफ सदस्य लवलेश मिश्रा और संजय सिंह ने भी भाग लिया। इस अवसर डॉ. विधु खरे दास, डॉ. धनंजय चोपड़ा, एस के यादव, विद्यासागर मिश्र, सचिन मेहरोत्रा, प्रियंका मिश्रा, रितु माथुर, रेखा खरे, जितेंद्र सिंह यादव, उमेश यादव आदि उपस्थित थे।

माध्यम संस्थान ला रहे हैं मशहूर कहानीकार व लेखक फणीश्वर नाथ रेणु की लिखा बेहतरीन नाट्य "पांच लाइट"परिकल्पना एवं निर्देशन...
14/08/2023

माध्यम संस्थान ला रहे हैं मशहूर कहानीकार व लेखक फणीश्वर नाथ रेणु की लिखा बेहतरीन नाट्य "पांच लाइट"

परिकल्पना एवं निर्देशन : डॉ० अशोक कुमार शुक्ल
दिनांक: 17 अगस्त 2023,
समय: 6:30 बजे से
स्थान: रुचिज़ इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स, पॉलीटेक्निक प्रेक्षागृह, ए जी ऑफिस के बगल

13/08/2023

उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्थान, संस्कृति विभाग एवं पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से अमृत महोत्सव के अंतर्गत लखनऊ से चल रही अमृत रथ यात्रा का पड़ाव प्रयागराज के शहीद चन्द्र शेखर आज़ाद पार्क पहुंचा। वहां पर कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों से आज़ादी के सच्चे सपूतों को याद किया। वहां उपस्थित सभी जनमानस ने काकोरी घटना से जुड़ा लेज़र शो भी देखा।

Nukkar Natak Programme organised by NCZCC, Prayagraj   on August 09, 2023 at AG Office in Prayagraj, as part of   and   ...
13/08/2023

Nukkar Natak Programme organised by NCZCC, Prayagraj on August 09, 2023 at AG Office in Prayagraj, as part of and campaign.


जीवन के लिए रक्त बेहद जरूरी है। हालांकि लोगों को इसका महत्व तब पता चलता है जब उसके किसी अपने को इसकी जरूरत पड़ती है। सामा...
13/08/2023

जीवन के लिए रक्त बेहद जरूरी है। हालांकि लोगों को इसका महत्व तब पता चलता है जब उसके किसी अपने को इसकी जरूरत पड़ती है। सामान्य दिनों में वो न कभी ये सोचता है और न ही किसी और के बारे में विचार भी करता है।

समाज की इसी अविधारणा को बदलने व सुधारने के लिए पुलिस मित्र, ब्लड फ़ॉर ह्यूमैनिटी, रक्त संकल्प, शुरुआत एक ज्योति की, रॉबिनहुड आर्मी जैसी संस्थाओं ने आज़ादी के अमृत काल को मनाते हुए स्वतंत्रता दिवस के दिन रक्त दान शिविर रखा है। आप सबसे अपेक्षित है कि आप शिविरों में जाकर रक्तदान करें व अपने लोगों को इस जनभागीदारी का हिस्सा बनवाएं। जय हिन्द।।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें रानी...
13/08/2023

हर घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें रानी रेवती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र-छात्राएं,जनमानस, केंद्र के अधिकारी, कर्मचारी सहित कई गणमान्य इस अभियान में हिस्सा लिया।


Prayagraj Event & Promotion

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ एवं व्यंजना आर्ट एंड कल्चर सोसायटी प्रयागराज के संयुक्त संयुक्त तत्वावधान में आयोजित...
08/08/2023

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ एवं व्यंजना आर्ट एंड कल्चर सोसायटी प्रयागराज के संयुक्त संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'ध्रुपद समारोह"

दिनांक 17 से 19 अगस्त 2030 समय : 11:00 बजे से
स्थान: बृजमोहन व्यास सभागार, इलाहाबाद संग्रहालय, प्रयागराज

संस्था "द थर्ड बेल" रिपेट्री  के द्वारा आयोजित बीस दिवसीय नाट्य कार्यशाला का शुक्रवार को बीसवें दिन  समापन हुआ,  शहर प्र...
30/07/2023

संस्था "द थर्ड बेल" रिपेट्री के द्वारा आयोजित बीस दिवसीय नाट्य कार्यशाला का शुक्रवार को बीसवें दिन समापन हुआ, शहर प्रयागराज से 15 छात्र-छात्राओं और रंगकर्मियों ने इसमें भाग लिया। शाम 5 से योग कार्यशाला के कार्यक्रम की शुरूआत के साथ नाटक की विभिन्न बारीकियों की जानकारी दी गई। आंगिक, वाचिक,सात्विक और आहार्य अभिनय के साथ साथ मंच कितने प्रकार के होते हैं उसे कितने भागों में बांटा गया है इसकी जानकारी दी गई। संस्था के सचिव व निर्देशक आलोक नायर के मार्गनिर्देशन में ये नाट्य कार्यशाला संपन्न हुई तथा इस पूरे कार्यशाला में समय समय पर अपने कला में दक्ष अतिथि प्रशिक्षकों ने भी प्रतिभागियों के मार्ग दर्शन किया। अतिथि प्रशिक्षकों में क्रमशः शैलेश श्रीवास्तव जी ने उच्चारण एवम भाषा के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि नाट्य प्रशिक्षण शिविर तथा कार्यशाला की बहुत जरूरत है। इससे नाट्य कला की बारीकियों को सीखने के बाद कलाकार नए नए प्रयोगों के साथ अपनी रचनात्मकता प्रस्तुतियों से रंगमंच को पुनः सशक्त बनाने में कामयाब होंगे
तथा योग कार्यशाला के अंतर्गत योग गुरु अश्विन पांडे जी ने रंगमंच कला में योग की क्या भूमिका हैं उससे अवगत कराया एवं नांद योग, क्रिया योग, साधना के माध्यम से कार्यशाला में अपनी बातो को बताया।
इसी क्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी मनोज कुमार जी ने भौतिक रूप से मंच पर चलने फिरने की विशेषता के बारे में अवगत कराया साथ ही उन्होंने कहा कि कला संगम विलुप्त होते रंगमंच को समृद्ध करने के लिए दक्ष कलाकारों का निर्माण कर रहा है। इसके साथ संस्था के युवा रंगकर्मी प्रशिक्षक गौरव शर्मा ने नाट्य शास्त्र के इतिहास पर प्रकाश डाला, उन्होंने मंच के प्रकार तथा प्रकाश संयोजन की बारीकियों के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया। वरिष्ठ रंगकर्मी तथा आलोचक अजमिल व्यास जी ने अपने वक्तव्यों से कार्यशाला को समृद्ध किया । अजामिल जी ने मंच पर बोली जाने वाली भाषा, उतार चढ़ाव आवाज़ से जुड़ी हुई बारीकियों को साझा किया । साथ ही युवा रंग कर्मी ऋतिका अवस्थी जी ने रंगमंच पर अभिनय के साथ साथ नृत्य तथा वेशभूषा के विशेषता के बारे में अवगत कराया ।

वरिष्ठ रंगकर्मी वरुण कुमार ने रंगमंच पर प्रयोग होने वाले मुखौटे बनाने के साथ - साथ रूपसज्जा का भी प्रशिक्षण दिया , इनके अलावा भारतेंदु नाट्य अकादमी के छात्र और संस्था के सदस्य सिद्धार्थ मिश्रा ने भी अपने अनुभव एवम् विचारो को छात्रों से साझा किया। समापन के दौरान सभी अतिथि प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान करके संस्था की ओर से निर्देशक आलोक नायर जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इनके अलावा संस्था के रंगकर्मी सक्रिय सदस्य रवींद्र वर्मा, अमितेश श्रीवास्तव, प्रणय कुशवाहा, हर्षित पांडे साथ ही हर्षित केसरवानी, सत्यम सिंह राजपूत, हेमंत सिंह, श्रिया सिंह, अंशिका सिंह, जागृति, प्रज्वल सिंह, विजय शुक्ला, नीरज, हर्ष सूर्यवंशी व साथी उपस्थित रहें।

कल मशहूर भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा के सुमधुर भजनों से प्रयागराज के श्रोताओं पको भावरस में लीन कर दिया।                  ...
30/07/2023

कल मशहूर भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा के सुमधुर भजनों से प्रयागराज के श्रोताओं पको भावरस में लीन कर दिया।

प्रयागराज आ रहें है भजन सम्राट "लखबीर सिंह लक्खा"गंगा संस्कृति यात्रा कार्यक्रम पर प्रयागराज में पतितपावनी मां गंगा के आ...
26/07/2023

प्रयागराज आ रहें है भजन सम्राट "लखबीर सिंह लक्खा"

गंगा संस्कृति यात्रा कार्यक्रम पर प्रयागराज में पतितपावनी मां गंगा के आराधना में अपने दिव्य भजनों से अलंकृत करने भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा आ रहें है। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 29 जुलाई को सायं 6:30 बजे से लेटे हुए हनुमान जी महाराज के मंदिर के समीप किया जाएगा। आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

Address

Allahabad
211001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prayagraj Event & Promotion posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prayagraj Event & Promotion:

Videos

Share

Category



You may also like