
23/03/2025
भारत में अभिव्यक्ति की आजादी कुछ ज्यादा ही दे रखी है बिना इतिहास जानें किसी को भी गंद्दार बोल दिया जाता है 🙄
महाराणा सांगा को गद्दार कहने वाले अनपढ़ नेता को कोई बताए कि महाराणा सांगा ने गुजरात के सुल्तान को परास्त करके भारी जुर्माना वसूल किया था, मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी द्वितीय को गागरोन के युद्ध में बंदी बनाकर चित्तौड़गढ़ लाए थे, दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी को 2 बार परास्त किया था और लोदी के बेटे को बंदी बनाकर ले आए थे, फिर उसी इब्राहिम लोदी को परास्त करने के लिए वे उस बाबर से सहायता क्यों मांगेंगे ?
बाबर ने पानीपत जीतने से पहले 4-5 बार भारत में घुसपैठ की थी, क्या हर बार उसे किसी ने न्योता दिया था ?
कब तक भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गलत फायदा उठाया जाता रहेगा ? कोई भी ऐरा गैरा नेता मुंह उठाकर महापुरुषों का अपमान कर देता है, जिसको तुम गद्दार कह रहे हो उसके ध्वज तले एक लाख राजपूतों ने खानवा में वीरगति पाई थी। वो स्वयं 84 ज़ख्म लेकर बिना एक पैर एक हाथ व एक आंख से बाबर के विरुद्ध लड़े, उनके खिलाफ बोलने की तुम्हारी हैसियत नहीं।