03/11/2021
जल शक्ति अभियान समीक्षा बैठक
टारगेट को अधिकारी गंभीरता से लेकर तय समय में पूरा करें: आरएस ढिल्लो
जलशक्ति अभियान के तहत करवाए जा रहे कार्यों को पोर्टल पर भी अपलोड करें
भिवानी हलचल 03 नवंबर। www.bhiwanihalchal.com
उपायुक्त आरएस ढिल्लो की अध्यक्षता में सोमवार को लघु सचिवालय में स्थित डीआरडीए सभागार में जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त श्री ढिल्लो ने निर्देश दिए कि अधिकारी जल शक्ति अभियान के तहत मिले टारगेट को तय समय में पूरा करें। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों को पोर्टल पर अपलोड करना भी जरूरी है।
उपायुक्त श्री ढिल्लो ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टारगेट को जल्द पूरा करवाएं। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से कहा कि सरकारी स्कूलों के साथ निजी स्कूलों में रेन वाटर हार्वेसटिंग सिस्टम बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो फोटो अपलोड नहीं किए गए हैं, उनको जल्द अपलोड करवाएं।
श्री ढिल्लो ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पानी की बर्बादी रोकने व बारिश के पानी का संचय करने लिए देशभर में जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए पानी संचय के प्राकृतिक स्रोत को जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जल शक्ति अभियान के तहत कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, मौलिक शिक्षा, पंचायत विभाग, पंचायती राज, लोक निर्माण विभाग, स्थानीय नगर निकाय, भू-संरक्षण, वन विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग आदि प्रमुख विभागों को रेन वाटर हार्वेसटिंग सिस्टम व सोकपिट बनाने के लिए टारगेट दिए गए हैं।
इस दौरान जिला परिषद के सीईओ कुशल कटारिया ने जल शक्ति अभियान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में जीएम रोड़वेज मनोज कुमार दलाल, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. आत्मारा गोदारा, जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रामअवतार शर्मा, सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज आदि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। #भिवानी #भिवानी #अधिकारी #उपायुक्त
भिवानी और आस-पास की खबरे अपने मोबाइल पर देखने के लिए
हमारे YouTube चैनल को subscribe करे
Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal