Deepak Singh Daiya

Deepak Singh Daiya जिला अध्यक्ष टिम वसुंधरा राजे, किसान म

जय श्री जगन्नाथ आप सभी सादर आमंत्रित हैं
20/06/2023

जय श्री जगन्नाथ आप सभी सादर आमंत्रित हैं

बीकानेर का प्रकाश चित्र सिनेमा
09/11/2022

बीकानेर का प्रकाश चित्र सिनेमा

14/09/2022
05/08/2021

अन्य दिनों की तरह 5 अगस्त का भी देश और दुनिया में बड़ा महत्व है। इस दिन कई बड़ी घटनाएं घटीं। यहां आप कुछ प्रमुख घटनाओं के बारे में जान सकते हैं।

नई दिल्ली : सड़क पर चलते हुए आपने जगह जगह ट्रैफिक सिगनल लगे देखे होंगे। यह जानना दिलचस्प होगा कि इसकी शुरूआत कब हुई। दरअसल पहली इलैक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट 1914 में पांच अगस्त के ही दिन अमेरिका में लगाई गई थी और उस समय इसमें हरी और लाल रंग की लाइट ही हुआ करती थी, जिसमें एक रूकने के लिए और दूसरी चलने के लिए थी। बाद में इसमें सावधानी सूचक तीसरी पीली लाइट भी लगाई गई।
इस दिन की एक और बड़ी घटना की बात करें तो 1991 में वह पांच अगस्त का ही दिन था जब जस्टिस लीला सेठ को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया। दिल्ली हाई कोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश होने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है।
देश दुनिया के इतिहास में पांच अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1775 : पश्चिम बंगाल के महाराजा नंदकुमार को कलकत्ता :अब कोलकाता: में फांसी दी गई। ब्रिटिश शासन द्वारा भारत में धोखाधड़ी के लिए दी गई यह अंतिम फांसी थी।
1874 : जापान ने इंग्लैंड की तर्ज पर डाक बचत प्रणाली शुरू की
1888 - कार का अविष्कार करने वाले कार्ल बेंज की पत्नी ने इस कार से पहली बार 104 किलोमीटर की लंबी दूरी तय की।
1912 : जापान में टोक्यो के गिंजा में पहली टैक्सी सेवा शुरू हुई।
1914 : अमेरिका में पहली इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट लगाई गई।
1914 : क्यूबा, उरुग्वे, मैक्सिको और अर्जेंटीना ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान तटस्थ रहने की घोषणा की।
1915 : प्रथम विश्व युद्ध के दौरान वारसा पर जर्मनी का अधिकार हो गया इससे पहले यह क्षेत्र रुस के अधिकार में था।
1921 : अमेरिका और जर्मनी ने बर्लिन शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।
1923 : हेनरी सुलिवान इंग्लिश चैनल पार करने वाले पहले अमेरिकी बने।
1945 : अमेरिकी हवाई जहाज ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया।
1949 : इक्वाडोर की राजधानी क्विटो में 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप से छह हजार लोगों की मौत।
1960 : अफ़्रीक़ी देश बुनकिनाफासो ने स्वतंत्रता की घोषणा की।
1963 : रुस ब्रिटेन और अमेरिका ने मॉस्को में परमाणु परीक्षण निषेध सन्धि की।
1991 : न्यायमूर्ति लीला सेठ हिमाचल प्रदेश हाईकोट की पहली महिला चीफ जस्टिस बनीं।
2011: नासा के वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर बहता पानी होने का साइंस पत्रिका में दावा किया

हिंदूओं!!यह👇 तुम्हारी जन्मकुंडली है जो बता रही है कि अतीत में तुमने कैसे और कहां से धर्म पलायन किया है,सीधी भाषा में?,तु...
18/06/2021

हिंदूओं!!यह👇 तुम्हारी जन्मकुंडली है जो बता रही है कि अतीत में तुमने कैसे और कहां से धर्म पलायन किया है,सीधी भाषा में?,तुम्हें कहां कहां से भागना पडा है और भविष्य में तुम कहां कहां से भागोगे?,लेकिन भागकर कहां जाओगे?,यह इस कुंडली में नहीं लिखा है और यही तुम्हें तय करना है,सच कडवा होता है लेकिन सच यही है,इस स्थिति को जागरूक एकता और सजग प्रयास परिवर्तित कर सकते हैं,क्या तुम ऐसा करना चाहोगे?.

जरुरी नहीं जो चीज़ हमें  मुफ़्त में उपलब्ध हो उस की कोई कीमत नहीं, ये मान कर चलिए की उस की कीमत चुकाने की हमारी  क्षमता नह...
05/06/2021

जरुरी नहीं जो चीज़ हमें मुफ़्त में उपलब्ध हो उस की कोई कीमत नहीं, ये मान कर चलिए की उस की कीमत चुकाने की हमारी क्षमता नहीं ......प्रकृति के द्वारा प्रदत सौगात के प्रति कृतज्ञ रहिये, और अपने कर्तव्य का पालन करिये और पर्यावरण के लिए यथासंभव अपना योगदान दीजिये ....और प्राकृति को उस की कीमत वसूलने का मौका मत दीजिए .....🍂

#विश्व_पर्यावरण_दिवस🌴
🌱

05/06/2021

टविटर औकात दिखाने से बाज नहीं आ रहा है,जानकारी मिली है कि मियाँ जैक एंड कम्पनी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के वैरीफाईड एकाऊंट का ब्लूटिक हटाकर उसे अनवैरीफाईड कर दिया है,संघ प्रमुख किसी एकाउंट्स वैरीफिकेशन के मोहताज नहीं है,देश दुनियां में उनकी ख्याति किसी राजनेता से कम नहीं है लेकिन फिर भी टविटर की जिहादी मानसिकता आपत्तिजनक है और केंद्र सरकार को टवीटर के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिये।

04/06/2021

#बलात्कारी_मौलवी_को_फांसी_दो
मौन समर्थन दे रहे हैं,
जिनके मुंह से दो शब्द फूट नहीं रहे
इसके विरोध में...
वेव सीरीज बनाने वालों
कभी इनकी पाजामे में बंद
हैवानियत को दिखाकर तो देखो,
तब पता लगेगा
भारत में रहना कितना सुरक्षित है,
कहां गए वे राजनीतिज्ञ घड़ियाल
जो छाती पीट-पीटकर
भारत का नाम खराब करते थे
और हिंदुत्व को गाली देते थे,
कहां गई वह न्याय की दुहाई
क्या वह एक तरफा हो गई?

04/06/2021

कुछ लोगों को बढ़ती बेरोजगारी तो दिखती है पर 60-70 हजार बच्चे प्रतिदिन पैदा हो रहे हैं यह नही दिखाई पड़ता है “क्या किसी भी सरकार के लिए संभव है इतने बच्चों को प्रतिदिन रोजगार देना.?
#जनसंख्या_नियंत्रण_कानून

04/06/2021

राजस्थान में हमारी सरकार को बेवजह बदनाम किया जा रहा है, हमने वैक्सीन की सीसियां इसलिए जमीन में दफनाई ताकि हम वैक्सीन के पेड़ उंगा सकें:- राहुल गांधी…🤣

04/06/2021

कौन - कौन चाहता है कि भारत में जल्द से जल्द “जनसंख्या नियंत्रण कानून“ बने?

31/05/2021

क से करोना ने तो कुछ लाख मारे हैं
पर
क से कांग्रेस ने तो लाखों हिन्दू सिखों बोद्ध और जैनियों को निपटा दिया ।
और एक वैक्सीन
👉📢📢📢मोदी

31/05/2021



#हमारा_अभिमान_देश_का_स्वाभिमान

सत्ता जाने का डर उसे क्या सताएगा जो ४ बार cm पद और २ बार pm पद का शपथ ले चूका हो !
सत्ता जाने का डर उसे क्या सताएगा जिसके आगे पीछे कोई न हो !
सत्ता जाने का डर उसे सताता है जो कुर्सी को अपने बाप की जागीर समझते है ,,और अपनी ७ पीढ़ियों के लिए कमाने के लिए लालसा रखते है ,,,
जो भी मोदी के साथ है बोलो 🚩🚩जय श्री राम 🚩🚩

31/05/2021

100 हिन्दुओं के बीच एक मुस्लिम और उसका परिवार सुरक्षित रहता है,
पर सौ मुस्लिमों के बीच एक हिन्दू परिवार सुरक्षित नहीं रह पाता क्यों...?

31/05/2021

हो जाती जब नादानियाँ
समझदारियाँ रक्षा कवच बन जाती है
करते है जब मनमानियां
जिम्मेदारियाँ सबक बन जाती है
बस यूँ गिरते संभलते होंसलों से
जिन्दगी गुज़र जाती है

31/05/2021

“परछाई से कभी मत डरिये,उसकी उपस्थिति का अर्थ हैं कि आस-पास कही रोशनी हैं..!“

31/05/2021

7 साल बेमिसाल मोदी जी .....🙏🔱

*500 साल बाद राम मंदिर
*70 साल बाद धारा 370 ख़त्म
*70 साल बाद CAA
*72 साल बाद तीन तलाक से मुक्ति
*34 साल बाद नई शिक्षा नीति
*22 साल इंतज़ार के बाद राफ़ेल
*70 साल बाद खुले में शौच से मुक्त भारत
*70 साल बाद 8.3 करोड़ महिलाओ को LPG
*70 साल बाद देश भर में पहुंची बिजली


🚩



25/05/2021

मेरा मानना है कि क्यूट टाबर टींगर कम्पीटीसन एक प्रकार के रेसिस्ट कम्पीटीसन होते हैं जिसमें मुझ जैसी भूंडी सकल वाले टाबर पार्टीसिपेट नहीं कर पाते. इसलिए सोच रहा हूं कि अपने पेज पर एक कोजे टींगर प्रतियोगिता आयोजित कर दूं.

04/05/2020

कोरोना के दौरान राक्षसी आतंक

कोरोना महामारी से सारी दुनिया के साथ-साथ भारत और पाकिस्तान भी, दोनों ही परेशान हैं लेकिन इस भयंकर संकट के दौरान कश्मीर के हंडवाड़ा में जो आतंकवादी घटना हुई है, उससे अधिक शर्मनाक और दुखद क्या हो सकता है ? हमारे टीवी चैनल बता रहे हैं कि इन आतंकियों का सरगना हैदर भी मारा गया है और उसके साथ छिपा हुआ एक दूसरा आतंकी भी ढेर हो गया है लेकिन इस मुठभेड़ में भारत के पांच सैनिक मारे गए हैं। इनमें कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अतुल सूद, नायक राकेश, लांस नायक दिनेश सिंह और पुलिस अफसर शकील काजी शहीद हो गए हैं। हमारे इन बहादुर सैनिकों के बलिदान पर सारा देश स्तब्ध और दुखी है। यह ठीक है कि इस मुठभेड़ में आतंकियों का एक बदनाम सरगना भी मारा गया है। इस पर भारत संतोष कर सकता है लेकिन भारत के समरशास्त्री पूछ रहे हैं कि पाकिस्तान की सरकार क्या कर रही है ? उसने अपने इस आतंकी पर काबू क्यों नहीं किया ? उसे इस संकट की घड़ी में भी आतंक फैलाने के लिए भारत भेज दिया गया ? हैदर नामक इस आतंकी सरगना की पहचान हो चुकी है। वह पाकिस्तानी है। वह लश्करे-तोइबा का है। हमारे कुछ पूर्व सैनिक इस घटना से इतने क्रुद्ध हैं कि वे मांग कर रहे हैं कि भारत इस वक्त पाकिस्तान को सबक सिखाए। उनका मानना है कि बातें बहुत हो चुकीं। अब मौका तलवार उठाने का है। लेकिन पाकिस्तान यह दावा कर सकता है कि हैदर से उसका कुछ लेना-देना नहीं है। यदि वह उसका नागरिक है तो भी आसिफ जरदारी के शब्दों में वह ‘नाॅन-स्टेट एक्टर’ है लेकिन पाकिस्तान इन आतंकियों की दो-टूक भर्त्सना क्यों नहीं कर सकता है ? क्या वह हिंसा के हथियार को रद्द कर सकता है ? क्या उसे इस तथ्य का अहसास नहीं हैं कि वह हजार साल भी हिंसा का सहारा लेता रहे तो भी उसकी इच्छा-पूर्ति नहीं हो पाएगी ? इन आतंकियों के चलते ही वह सारी दुनिया में बदनाम हो गया है। उसे कई विदेशी लोग गुण्डा-राज्य (रोग़ स्टेट) कहने लगे हैं। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संगठनों ने उसका टेंटुआ कस दिया है। अनाप-शनाप फौजी खर्च ने पाकिस्तान के आम आदमी की जिंदगी तबाह कर रखी है। कोरोना-संकट के दौरान ऐसी घटना का होना यह भी सिद्ध करता है कि ये आतंकी राक्षसी वृत्ति के लोग हैं।

14/04/2020

कोरोना को भारत मात देकर रहेगा

आज केंद्र सरकार के दफ्तरों में मंत्री लोग और बड़े अफसर दिखाई पड़े हैं, उससे आप पक्का अंदाज लगा सकते हैं कि अब यही साहस राज्यों की सरकारें भी दिखाना शुरु कर देंगी। धीरे-धीरे छोटे कर्मचारी भी दफ्तरों में आने लगेंगे। इस संबंध में मेरा पहला सुझाव तो यही है कि मध्यप्रदेश में उसके मुख्यमंत्री शिवराज चौहान अपने मंत्रिमंडल का गठन तुरंत कर लें तो इसमें कोई बुराई नहीं हैं। बिना भीड़-भड़क्का और धूम-धड़क्का किए हुए उनका मंत्रिमंडल भोपाल में शपथ ले सकता है। पिछले तीन-चार हफ्तों से वे ही सरकार चलाने का बोझ अकेले उठा रहे हैं। यदि देश के सभी प्रदेशों में वहां की सरकारें सक्रिय हो जाएं तो जनता को जबर्दस्त राहत मिलेगी। जनता को यह भी अच्छा लगेगा कि वह तीन-चार हफ्ते बाद अपने डरपोक और घर-घुस्सू नेताओं के दर्शन कर सकेगी। यदि मंत्री बाहर निकलेंगे तो हजारों कार्यकर्ता भी मैदान में कूद पड़ेंगे। यह पहल कोरोना-युद्ध में भारत को विजयी बना देगी। इस समय देश के डाॅक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, बैंक कर्मचारी और पत्रकार अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। यदि करोड़ों राजनीतिक कार्यकर्ता भी मैदान में आ गए तो देश की अर्थ-व्यवस्था डांवाडोल होने से बच जाएगी। सरकार ने घोषणा की है कि आवश्यक माल ढोनेवाले ट्रकों पर कोई पाबंदी नहीं होगी। उनके ड्राइवरों को तंग नहीं किया जाएगा। मालगाड़ियां चल ही रही हैं। राज्य सरकारें अपने-अपने किसानों को फसल काटने और बेचने की सुविधा देने पर विचार कर रही हैं। यदि शहरों के कारखाने भी कुछ हद तक चालू कर दिए जाएं तो प्रवासी मजदूरों की समस्या भी सुलझेगी। जो अपने गांवों में लौटना चाहते हैं, उनका इंतजाम भी किया जाए। करोड़ों गरीबी रेखावाले लोगों को राशन और नकद रुपए सरकार ने पहुंचा दिए हैं। समाजसेवी संस्थाओं ने भी अपने खजाने खोल दिए हैं। दो लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है। सैकड़ों कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। करोड़ों मुखौटे बंट रहे हैं। लोग शारीरिक दूरी बनाकर रखने में पूरी सावधानी बरत रहे हैं। कुछ प्रतिबंधों के साथ रेलें और जहाज भी चलाए जा सकते हैं। अगले दो हफ्तों में भारत कोरोना को मात देकर ही रहेगा।

11/04/2020

जय श्री राम

30/03/2020

आम जनता से एक अपिल है कि प्रशासन आपके लिए मदद भेज रहा है मगर कुछ सेल्फी वाले नेता अपनी छवी सुधारने के चक्कर मे उस मदद को जरुरत मंद लोगो तक नही पहुचाकर अपने लोग जिनको की मदद की आवश्यकता भी नही है उन्हे दे रहे है अतः शहर के सम्पुर्ण 80 वार्डो के सजग लोगो से निवेदन है ऐसे लोगो की पोल खोलने के लिए आप सभी अपने आस पास जो भी जरूरत मंद लोग है जिन्हे सरकारी सहायता योग्य होते हुए भी नही मिल पा रही है उनके छोटे छोटे विडियों बनाकर सोशल मिडिया पर डाले ताकी प्रशासन को भी पता चले की उनके द्वारा भेजी जाने वाली सहायता का कहा ओर किस तरह दुरुपयोग किया जा रहा है विडियों बनाते समय अपने वार्ड व मौहल्ले का जिक्र अवश्य करे साथ ही जिन लोगो तक सहायता पहुच रही है वे भी अपने विडियों मे खाना पहुचने का समय मय वार्ड व मोहल्ले के साथ अवश्य बतावे । हमारा उदेश्य किसी का विरोध करने का नही अपितु हमारा उदेश्य केवल मात्र इतना है कि सरकारी व निजी भामाशाहों द्वारा दी जा रही सहायता योग्य लोगो तक हर हाल मे पहुचे और वो भी समय पर आशा है आप सभी का सहयोग अवश्य मिलेगा
धन्यवाद

Address

Bikaner
334001

Telephone

+919414272454

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak Singh Daiya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deepak Singh Daiya:

Share


Other Performance & Event Venues in Bikaner

Show All