04/12/2023
दुनिया ............... हां प्यारे ये दुनिया है, दुनिया , और ये दुनिया एक जादू का डिब्बा है
हाँ प्यारे जादू का डिब्बा इस दुनिया कुछ भी नहीं है और बहुत कुछ है .
प्यारे दुनिया की खूबसूरती तेरी निगाहों में है इसे जैसे देखोगे ये वैसे नज़र आएगी,
देखोगे अगर ख़ुशी में तो ये दुनिया ख़ुशी नज़र आएगी , गर देखोगे गम में डूब कर
तो ये दुनिया ग़मगीन नज़र आएगी
देखोगे इस दुनिया को रंगो में सजा कर अगर तो ये दुनिया रंगों में सराबोर नज़र आएगी
मेरे प्यारे ये दुनिया है दुनिया इसे जैसे देखोगे ये वैसे नज़र आएगी
प्यार दुनिया की खूबसूरती तेरी निगाहों में है इसे जैसे देखोगे, ये वैसे नज़र आएगी.......
आपका प्यारा दोस्त
कृष्णा कांत शर्मा