Rati Muktak रति मुक्तक

  • Home
  • Gwalior
  • Rati Muktak रति मुक्तक

Rati Muktak रति मुक्तक Poetry Frenzy काव्य उन्माद

24/12/2022

प्रातः प्रणय निवेदन हो उनका मेरी भी ये अभिलाषा थी
सर्द सुलगती सुबह में सहवास की आशा थी
गुनगुने हाथों से मेरे नग्न उभारों को सहलाया था
उनकी नस नस में नीरव जोश आया था
खोल ब्लाउज के बटन फिर की मनमानी कुछ
कुछ उनके लब बोले उंगलियों ने लिखी तन पे कहानी कुछ
उत्सुक यौवन हाहाकार मेरा भी था मचा रहा
उनका यौवन मेरे भीतर था शोर मचा रहा
उनकी हुंकार मेरी सिसकारी थी कमरे में भरी हुई
थोड़ी शरमाई थोड़ी सकुचाई थोड़ी थी मैं डरी हुई
कभी होंठों पर गीला सा चुम्बन देकर चूचकों को चूस लिया
मेरे यौवन से लबरेज योनि की मांद में फिर अपने जवान शेर को घुसा दिया
फिर जो उसने अंदर मेरे आपाधापी की
थोड़ी सिहरी सेज पर थोड़ी तो मैं कांपी थी
बिस्तर पर सुबह सुबह भूचाल कोई आया था
जोश था मदहोश था जवानी का दोनों में या बवाल कोई आया था
फिर उनके रगड़ने से मचलने सिसकने मैं लगी
कसमसाने और कसकने में लगी
मगर वो ba रुके ना दिया ध्यान थे मदमस्त अपने पौरुष के गुमान में
स्त्रीत्व मेरा निढाल हुआ फिर बिना किसी व्यवधान में
दोनों ने पाया चरम साथ सुख सर्द सुबह का निराला था
मतवाली उनके प्रेम में मैं थी वो मेरे प्रेम में मतवाला था

  #रतिमुक्तकलिंग की लेखनी से योनि की मेरी गुफा पर चित्रकारी करो lबेशर्मी से प्यार बेहद बेइंतहा मुझे रात सारी करोगढ़ो कोई...
17/12/2022


#रतिमुक्तक

लिंग की लेखनी से योनि की मेरी गुफा पर चित्रकारी करो l
बेशर्मी से प्यार बेहद बेइंतहा मुझे रात सारी करो
गढ़ो कोई शिल्प वक्ष की मेरी इन शिलाओं पर
होंठ पर मेरे चूम लो ढूंढ लो हरेक तिल पीठ पर जंघाओं पर
नितम्बो को मान तबले दो थपकियां कभी।
ठोकरों से निकाल दो मेरी दबी सिसकियां सभी
रख दो जीभ अपनी जांघो के बीच उस गुप्त द्वार पे।
करते रहो, करते रहो, ध्यान देना नही कसम से चीत्कार पे
मसल दो चूचकों को बेदर्द बालमा उम्र भर बस तेरी रहूं कुछ ऐसा करो।
सैयां मेरे, मेरे जानेमन चुम्बनो से गीला रहे तन कुछ ऐसा करो
खोजो मेरी हर गहराई को दो छाप अपनी ऊंचाई की।
सुनो तेरी हरकतों से छप छप की आवाज आई कहीं
होना है सफल तुमको मेरी मार्ग योनि संग योग में।
होना है सफल तुमको आज मुझसे संभोग में
चरम से चरम बस मिल जाने दो
तेरी आगोश में मुझे मचल जाने दो
मुझमें ही भीतर निकल जाओ तुम
तुझमें फिर मुझे निकल जाने दो l

16/12/2022


#रतिमुक्तक
मुझे मेरे ही पास ला दो
खुद के होने का एहसास करा दो
भर लो भींच लो
खुद की ओर खींच लो
मेरे तपते तरसते यौवन को अपने पौरुष से सींच दो

16/12/2022


#रतिमुक्तक
सुबह सुबह का मधुर मिलन दिन भर का सुकून दिन भर का सुरुर
प्रेम भर का एक आलिंगन यौवन का नशा यौवन का गुरुर
सर्द सुबह में गरम गरम
संकोच न कोई शरम
एक दूजे का सुख संतुष्टि और
बस परम धरम बस परम धरम

  #रतिमुक्तक
15/12/2022


#रतिमुक्तक

Address

Gwalior
Gwalior
474001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rati Muktak रति मुक्तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rati Muktak रति मुक्तक:

Videos

Share