Sadgi Garba Mahotsav, Rau 2013

Sadgi Garba Mahotsav, Rau 2013 गरबा महोत्सव राउ वर्ष 2014

25 Sep. 2014 To 03 Oct. 204

http://livestre.am/4CYZJ

इस लिंक को क्लिक करके

सादगी गरबा महोत्सव ,राऊ 2013 को आप इन्टरनेट पर लाइव देख सकते हो ।

सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति, श्रमिक कालोनी, प्रेरणा क्लब राऊ द्वारा सादगी गरबा महोत्सव का पिछले वर्ष आप सभी के सहयोग से सफल आयोजन किया गया।
इस वर्ष भी माँ जगदम्बा की असीम कृपा,आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद व् नवयुवकों के परिश्रम से मालवांचल की धार्मिक नगरी राऊ की श्रमिक कालोनी में

सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति " सादगी गरबा महोत्सव" मनाने जा रहे है ।
इस वर्ष नई सोच , दिशा के साथ दिनांक 5 अक्टूम्बर से 13 अक्टूम्बर तक नवरात्री पर्व को हम गुजरती रास डांडिया की धूम के साथ मनाने जा रहे है, जिससे हमारे धर्म एवं संस्कृति का निर्वाहन हो सके, गरबा रमने हेतु आमंत्रित कलाकार गुजरात प्रदेश से पधार रहे है। साथ ही साथ श्रमिक कालोनी के बालक - बालिकाओ व् जीवन ज्योति की छात्राओ के द्वारा रास डांडिया व् मालवांचल के सांस्कृतिक गरबों की प्रस्तुति दी जाएगी।
इस वर्ष नई सोच , दिशा के साथ दिनांक 5 अक्टूम्बर से 13 अक्टूम्बर तक नवरात्री पर्व को हम गुजरती रास डांडिया की धूम के साथ मनाने जा रहे है, जिससे हमारे धर्म एवं संस्कृति का निर्वाहन हो सके, गरबा रमने हेतु आमंत्रित कलाकार गुजरात प्रदेश से पधार रहे है। साथ ही साथ श्रमिक कालोनी के बालक - बालिकाओ व् जीवन ज्योति की छात्राओ के द्वारा रास डांडिया व् मालवांचल के सांस्कृतिक गरबों की प्रस्तुति दी जाएगी।

Address

Sharmik Colony, Rau
Indore
453331

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sadgi Garba Mahotsav, Rau 2013 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sadgi Garba Mahotsav, Rau 2013:

Share


Other Performance and event venues in Indore

Show All