16/09/2023
हमेशा से चलता है भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन दे कर हीरो बंटी है विश्व क्रिकेट मैं और पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत के खिलाफ प्रदर्शन दे कर हीरो बन रहे हैं दुनिया में बाकी जहां बी जिसके खिलाफ प्रदर्शन करो उसकी इतनी अहमियत नहीं होती। बाबर आजम बड़ा खिलाड़ी है लेकिन अगर उसे अपना प्रदर्शन करना है तो भारत के खिलाफ प्रदर्शन देना होगा। भारत के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा यादगार रहती है और लोग दुनिया में इज़्ज़त देते हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पहले समय में एतना अच्छा नहीं खेला, आपके औसत बल्लेबाज थे, लेकिन भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया, तो पोरी दुनिया में बल्ला होता ती उनका नाम होता था। तो जिस क्लास का खिलाड़ी बाबर है तो कम से कम 💯 करना पड़ेगा इंडिया के खिलाफ और नामुमकिन मैच जेतवना पारेगा अकेले ही जैसा कोहली ने कई बार किया है पाकिस्तान के खिलाफ इसी के लिए आज पोरी दुनिया ओस्को मानती है अगर पाकिस्तान के खिलाफ स्कोर ना करता तो अज कोई बी एतना नाम ना लेता ओस्का। ओसने 3💯 मारे 2 फिफ्टीया मारी पाकिस्तान के खिलाफ और 183 किआ वनडे एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 330 का पीछा किया अकेले ही और ये नहीं के उन दिनों कोहली एटना खेला था बस 5,6 साल खेला था तो एटना टाइम बाबर को बी होवा है अब 8 साल हो गए, हो गए तो अब अकेले असंभव मैच जीतना होगा अपना एपी मनवाना होगा बाकी अगर कितने शतक कितने स्कोर बी करो कोई याद नहीं रखेगा।