![जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की तीन बच्चों की यह मां 10वीं परीक्षा में टॉप कर शादीशुदा महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बनी...](https://img4.evepla.com/557/648/532344255576485.jpg)
10/12/2022
जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की तीन बच्चों की यह मां 10वीं परीक्षा में टॉप कर शादीशुदा महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बनी हैं। सबरीना खालिक जिन्होंने अपनी शादी के बाद कक्षा 9 पूरी कर अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी, पिछले साल पढ़ाई करने और परीक्षा में बैठने के लिए खुद को तैयार करने लगीं। उन्होंने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक हासिल करके टॉप किया है। वे कहती हैं कि परिवार की देखभाल करने के लिए उन्होंने खुद को परिवार व अपने बच्चों के लिए समर्पित कर दिया था। हालांकि, 10 साल बाद, पिछले साल उन्होंने पढ़ाई करने और परीक्षा देने का फैसला किया। उनके परिवार ने उनके इस कदम का समर्थन किया लेकिन घर के कामों, बच्चों की देखभाल और पढ़ाई के बीच पढ़ाई पूरी कर पाना भी उनके लिए मुश्किल था। लेकिन दो बेटियों और एक बेटे की माँ सबरीना अपने फैसले पर दृढ़ थी। वे परीक्षा की तैयारी के लिए हर दिन कुछ घंटे निकालती थीं। कई बार उन्होंने रात में पढ़ाई की और उनकी बहनों, भाभियों और पति ने पढ़ाई में उनकी ज़रूरी मदद भी की। फिर क्या था, जैसे ही नतीजे घोषित हुए उनकी मेहनत रंग लाई। न ही सिर्फ वे टॉपर बनीं बल्कि हर उस महिला के लिए एक प्रेरणा भी जो शादी के बाद अपने लिए कुछ करने से कतराती हैं।