
21/12/2024
कोटा महोत्सव के तहत, हैरिटेज वॉक में शामिल शहरवासियों को टीम हार्टवाइज की ओर से दिए जाएंगे आकर्षक उपहार …
हैरिटेज वॉक में शामिल होने वाले शहरवासियों के लिए हार्टवाइज सोसायटी की ओर से कई उपहार रखे गए हैं। इसमें बेस्ट कपल ट्रेडिशनल ड्रेस को 5 हजार रुपए के परिधान, फूड और हेल्थ से जुड़े उत्पादों की खरीदारी के वाउचर दिए जाएंगे। बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस महिला/पुरुष के लिए 4 हजार रुपए के वाउचर दिए जाएंगे। बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस किड्स कैटेगिरी में दो बच्चों को 2 हजार के वाउचर दिए जाएंगे। स्पेशल प्राइज में परिधान व हेल्थ उत्पाद के लिए 2 हजार के वाउचर दिए जाएंगे। ये उपहार सिद्धि विनायक वेडिंग हब, कोटा हार्ट इंस्टीट्यूट, वुड्स रेस्टोरेंट और हाउस ऑफ डिलिशियस की तरफ से प्रायोजित होंगे।