19/04/2023
"खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी
रेनबो सेवा ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण अभियान पर आधारित आयोजन (शाही बाजार 2023 फूड एंड शॉपिंग कार्निवल झूलों की मस्ती और शॉपिंग भी सस्ती) जहां होंगे खास आपके लिए विभिन्न राज्यों के स्टॉल धारकों की सुंदर कलाकृतियां हैंडीक्राफ्ट,हैंडलूम,बनारसी साड़ी,लुधियाना सेल,खुर्जा क्रॉकरी,कॉटन शर्ट,जींस टॉप,कुर्ती,सूट,बच्चो के खिलौने,कारपेट,फर्नीचर सोफा,ड्राय फ्रूट,किड्स फैशन,मेकअप आइटम, मैजिक टॉयज शो,जड़ी बूटियां,हेयर केयर,एक से बढ़कर एक लजीज़ जायकेदार स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका पानी पूरी,चाट कॉर्नर,चाउमिन,बर्गर,कॉटन कैंडी,पॉप कॉर्न,चाइनीज फास्ट फूड,मसाला डोसा,चोले भटूरे, पान दरबार इत्यादि।विशेष आकर्षण में आपके लिए एक से बढ़कर एक झूले जंपिंग जैक,मिकी माउस,ड्रैगन ट्रेन,ब्रेक डांस,जाइंट व्हील,मिनी कार,मिनी बाइक,फन गेम गन शॉट,रिंग एंड बाल गेम।।
खास कलाकारों और दर्शकों के लिए (रोजाना होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का सुनहरा मौका जिसमें आपको मिलेगा एक बेहतर मंच अपना हुनर दिखाने का और साथ ही सम्मान पाने का मौका।) गायन,नृत्य,कॉमेडी,मिमिक्री,मॉडलिंग,चित्रकला,मेंहदी,निबंध,काव्य पाठ,रंगोली,म्यूजिकल चेयर,फैंसी ड्रेस,प्रतियोगिताएं इत्यादि।।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए संपर्क करे।।
विजय कुमार गुप्ता
ऑफिशियल एंकर सिंगर
सांस्कृतिक प्रभारी
संपर्क सूत्र- 8303286808,9118510222