Aazad Adhikar Sena Meerut zone Meerut

Aazad Adhikar Sena Meerut zone Meerut Azad Adhikar Sena West Up, Agra ,Bareilly, Meerut Zone

06/04/2024
खतरे के बावजूद हाई कोर्ट आदेश को दरकिनार कर शस्त्र जमामेरठ की सिविल लाइन पुलिस ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय संगठन मं...
05/04/2024

खतरे के बावजूद हाई कोर्ट आदेश को दरकिनार कर शस्त्र जमा

मेरठ की सिविल लाइन पुलिस ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह राणा को जान का गंभीर खतरा होने के बाद भी आज उनका हथियार जबरदस्ती जमा करा लिया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिट याचा का संख्या 2844/2024 में स्पष्ट रूप से आवेशित किया है कि पुलिस द्वारा किसी भी व्यक्ति का हथियार जबरदस्ती जमा नहीं कराया जा सकता है. इसके बाद भी आज सिविल लाइन पुलिस ने देवेंद्र सिंह के पास उपलब्ध उनका लाइसेंसी पिस्टल जबरदस्ती थाने में जमा कर दिया है.

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने एसएसपी मेरठ को पत्र लिखकर तत्काल हाई कोर्ट के आदेशों में क्रम में देवेंद्र सिंह का हथियार वापस करने का अनुरोध किया है और कहा है कि यदि इस दौरान उनके साथ कोई भी घटना घटती है तो उसके लिए मेरठ पुलिस पूर्णतया जिम्मेदार होगी.

देवेंद्र सिंह का मोबाइल नंबर 9759632359

डॉ नूतन ठाकुर
प्रवक्ता
आजाद अधिकार सेना
9415534525

पीएम रैली में जाने से रोकने के लिए नजरबंद किए गए आजाद अधिकार सेना कार्यकर्ताआजाद अधिकार सेना के अमिताभ ठाकुर ने मेरठ तथा...
31/03/2024

पीएम रैली में जाने से रोकने के लिए नजरबंद किए गए आजाद अधिकार सेना कार्यकर्ता

आजाद अधिकार सेना के अमिताभ ठाकुर ने मेरठ तथा बुलंदशहर के जिला प्रशासन पर उनकी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह राणा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जाने से रोकने के लिए नजरबंद किए जाने का आरोप लगाया है.

चुनाव आयोग को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि कल उन्होंने आयोग को अवगत कराया था कि इस रैली में सरकारी साधन संसाधन के दुरुपयोग के संबंध में वास्तविक स्थिति ज्ञात करने उनकी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मौके पर जाएगा.

प्रशासन ने इसके लिए आवश्यक व्यवस्था करने की जगह कल रात से ही देवेंद्र सिंह को बुलंदशहर के थाना नरसेना स्थित रघुनाथपुर गांव में उनके आवास पर अवैध रूप से नजर बंद रखा गया है.

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि प्रशासन सच्चाई को छिपाने के लिए ऐसा कर रहा है और उन्होंने तत्काल नजरबंदी समाप्त कर देवेंद्र सिंह को रैली की स्थिति ज्ञात करने जाने हेतु समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग की है.

देवेंद्र सिंह का मोबाइल नंबर 9759632359

डॉ नूतन ठाकुर
प्रवक्ता
आजाद अधिकार सेना
9415534525

11/08/2023
आज रविवार दिनांक 6/8/2023 को हाईकोर्ट बेंच मिशन के प्रतिनिधिमंडल ने आजाद अधिकार सेना के क्षेत्रीय कार्यालय शिवधाम कालोनी...
06/08/2023

आज रविवार दिनांक 6/8/2023 को हाईकोर्ट बेंच मिशन के प्रतिनिधिमंडल ने आजाद अधिकार सेना के क्षेत्रीय कार्यालय शिवधाम कालोनी कंकरखेड़ा मेरठ में पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी बी०एस० राणा जी से मुलाकात की और हाईकोर्ट बेंच के लिए समर्थन मांगा। आजाद अधिकार सेना के *राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमिताभ ठाकुर जी पूर्व आईपीएस* से हाईकोर्ट बेंच मुद्दे पर पूर्व में वार्ता हो चुकी है। *मिशन प्रतिनिधिमंडल में मिशन अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा एडवोकेट, जनता प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजीव भारतीय, उपाध्यक्ष इमरान मेवाती, हरपाल भाई समाजसेवी, राजन कुमार, मोहित गोस्वामी शामिल रहे।*

04/08/2023
04/08/2023

Address

299 Shivdham Colony Near Ar Ark City Kankerkheda Meerut
Meerut City
250001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aazad Adhikar Sena Meerut zone Meerut posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aazad Adhikar Sena Meerut zone Meerut:

Share

Category


Other Event Planners in Meerut City

Show All

You may also like