15/04/2024
कल दिनांक 14 4.2024 को बद्दी बनियाबाग में हुए फेडरेशन कप राज्य स्तरीय कुश्ती ट्रायल में अकादमी के तीन पहलवानों ने जीते गोल्ड मेडल जिसमें सुषमा चंदेल 55 केजी गोल्ड दिनेश कुमार 57 केजी गोल्ड और राहुल चंदेल 125 केजी गोल्ड यह तीनों पहलवान 24 से 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश वाराणसी में होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय फेडरेशन कप में हिमाचल प्रदेश की तरफ से प्रदर्शन दिखाएंगे बहुत-बहुत बधाई तीनों पहलवानों और सभी खुशी प्रेमियों को