15/08/2023
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं एक विकासशील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र बनने की सबसे उच्चतम अवस्था में इस समय हम हैं यहां सिर्फ मैं एक छोटी सी बात कहना चाहूंगा जो मेरे सभी मित्रों ने जिसने यूके अमेरिका ऑस्ट्रेलिया सिंगापुर जो भी विकसित राष्ट्र भ्रमण किए हैं उन्होंने एक अंतर भारत में और बाकी देशों में जो महसूस किया होगा वह है शिष्टाचार उनका सामाजिक शिष्टाचार का है जिस चीज का यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि जो अंतर जो चीज हमें उन राष्ट्रों से अलग करती है वह है सामाजिक शिष्टाचार की कमी छोटी छोटी सी बातें हैं जैसे सफाई रखना गंदगी ना फैलाना दूसरों के लिए शौचालय को साफ छोड़ना क्योंकि कोई आपके लिए छोड़ कर गया है सार्वजनिक जगहों पर एक तरफ चलना दूसरों को रास्ता देना, यातायात के नियमों का पालन करना, कम से कम शोर मचाना केवल जरूरत पड़ने पर ही हॉर्न बजाना, अपने आप को सामाजिक माहौल के अनुकूल बनाना वीआईपी कल्चर को छोड़ना हर जगह शॉर्टकट लगाने से बचना, लोगों का संबोधन सम्मान पूर्वक करना, कृपया और धन्यवाद को अपना तकिया कलाम बनाना, इसी से एक खुशहाल और सामाजिक शिष्टाचार का माहौल बनता है जिसकी अपेक्षा आप सबसे है तो जो हमारा विजन है कि हम 2047 में एक विकसित राष्ट्र हो वह मेरा यह पूर्णता विश्वास है कि उसे हम पहले ही प्राप्त कर सकते हैं । पुनः स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं अपेक्षा में संजय शुक्ला