04/11/2023
अपने पैसों से गोलगप्पे खाते हैं तब प्लेट का पानी भी पी जाते हैं। आइसक्रीम खाते वक्त ढक्कन भी चाट लेते हैं। मूंग फ़ली खाने के बाद छिलकों में दाना ढूंढ रहे होते हैं। लेकिन! किसी की शादी में जब खाते हैं तो आधे से ज़्यादा खाना झूठा छोड़ देते हैं। ऐसा क्यों .?
एक बाप अपनी पूरी ज़िंदगी कमाई लगाकर अपनी बेटी या बेटे की शादी में आप के लिए अच्छा खाना तैयार करवाता है। एक बाप की मेहनत की कमाई का इस तरह मज़ाक नही उड़ाया जाना चाहिए। इतना डालें जितना खा सकें और बच्चों को भी ख़ुद डालकर दें। कम हो दोबारा ले लें मगर ज़ाया न करें।