raghuveer meena

raghuveer meena raghuveer meena page

22/02/2024

Party time jobs ke liye sampark kar
Salery=300/par day
Qualification==अनपढ़ से ग्रेजुएट
Con.=+91 9414733883

21/02/2024

अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में,
और बुरी यादें दिल में रखते है.!

19/02/2024

डरपोक #अकबर ने 7 फ़ीट 8 इंची बहलोल खान को भेजा था महाराणा प्रताप का सर लाने, कभी नहीं हारा था बहलोल --------
मुगली अकबर का सबसे खतरनाक वाला एक सेना नायक हुआ . . . नाम - बहलोल खां . . . . कहा जाता है कि हाथी जैसा बदन था इसका . . . और ताक़त का जोर इतना कि नसें फटने को होती थीं . . . ज़ालिम इतना कि तीन दिन के बालक को भी गला रेत-रेत के मार देता था . . . . बशर्ते वो हिन्दू का हो . . . . . एक भी लड़ाई कभी हारा नहीं था अपने पूरे करियर में ये बहलोल खां ॥
काफी लम्बा था, 7 फुट 8 इंच की हाइट थी, कहा जाता है की घोडा उसने सामने छोटा लगता था ॥ बहुत चौड़ा और ताकतवर था बहलोल खां, अकबर को बहलोल खां पर खूब नाज था, लूटी हुई औरतों में से बहुत सी बहलोल खां को दे दी जाती थी ॥
फिर हल्दीघाटी का युद्ध हुआ, अकबर और महाराणा प्रताप की सेनाएं आमने सामने थी, अकबर महाराणा प्रताप से बहुत डरता था इसलिए वो खुद इस युद्ध से दूर रहा ॥
अब इसी बहलोल खां को अकबर ने भिड़ा दिया हिन्दू-वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से . . . . . लड़ाई पूरे जोर पर और मुगलई गंद खा-खा के ताक़त का पहाड़ बने बहलोल खां का आमना-सामना हो गया अपने प्रताप से ॥
अफीम के ख़ुमार में डूबी हुई सुर्ख नशेड़ी आँखों से भगवा अग्नि की लपट सी प्रदीप्त रण के मद में डूबी आँखें टकराईं और जबरदस्त भिडंत शुरू. . . कुछ देर तक तो राणा यूँ ही मज़ाक सा खेलते रहे मुगलिया बिलाव के साथ . . . .
और फिर गुस्से में आ के अपनी तलवार से एक ही वार में घोड़े सहित . . हाथी सरीखे उस नर का पूरा धड़ बिलकुल सीधी लकीर में चीर दिया . . . ऐसा फाड़ा कि बहलोल खां का आधा शरीर इस तरफ और आधा उस तरफ गिरा ॥
ऐसे-ऐसे युद्ध-रत्न उगले हैं सदियों से भगवा चुनरी ओढ़े रण में तांडव रचने वाली मां भारती ने...
जय राजपूताना

#इतिहास

13/02/2024

मेरे प्यार का अफसाना भी है,

इसमें प्यार का खजाना भी है,

इसलिए चाहते हैं आपसे एक Kiss मांगना,

आज तो मांगने का बहाना भी है। R

Happy 💋💋💋💋💋💋 day

11/02/2024

Apna attitude

11/02/2024

Never sleep with your head in someone's lap, because when he leaves you, you cannot sleep even on a silk pillow.

10/02/2024

Attitude मेरा हिट है, हां थोडा सा इंग्लिश में वीक है,
विदेश जाने की तैयारी है, “पर” तेरी होने वाली भाभी ने बोला “ओये हीरो” तू इंडिया में ही ठीक है….............====रघु veer मीना

08/02/2024

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं

07/02/2024

Rose नहीं
रोज़गार पर ध्यान दो कम्बख्तों,
Rose लेने वाली रोजगार नहीं देगी.!
🤣🤣🤣🤣🤣

05/02/2024

कोई तो हमदर्द ऐसा हो,

जिसका दर्द मेरे जैसा हो !

03/02/2024

प्यार में बस भरोसा होना चाहिए

शक तो पूरी दुनिया करती है !
रघुवीर मीणा

01/02/2024

किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है, किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है, लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है।

31/01/2024

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.

आत्मनिर्भता
30/01/2024

आत्मनिर्भता

अटल सत्य है
29/01/2024

अटल सत्य है

28/01/2024
28/01/2024

श्रद्धा से ज्ञान, नम्रता से मान
और योग्यता से स्थान मिलता है यह तीनों मिल जाए तो व्यक्ति को हर जगह सम्मान मिलता है।

27/01/2024

सोच का ही फर्कं होता हैं,
वर्ना समस्याये आपकों
कमज़ोर नहीं बल्कि मजबूत
बनानें आती है…

Address

Village Khedla Post Pancholas
Sawai Madhopur
322001

Opening Hours

Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919414733883

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when raghuveer meena posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to raghuveer meena:

Videos

Share


Other Sawai Madhopur event planning services

Show All