14/11/2021
इस बाल दिवस को साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा शहर के सभी लावारिस गरीब मनोरोगी दिव्यांग और जरूरतमंद बच्चों के लिए एक चैरिटी प्रोग्राम जिसका आयोजन नगर निगम के कम्युनिटी हॉल में 14 नवंबर बाल दिवस रविवार को किया जाना है ।
संस्था का प्रयास है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे गरीब बच्चे जो रोड पर भुखमरी और लाचारी का शिकार हैं वह ना कोई अच्छा खाना खा सकते ना किसी गेम जोन एवं चौपाटी पर जा कर इस तरह को कोई लुत्फ उठा सकते हैं सिर्फ चौपाटी पर जाकर उन दुकानों को देख ही सकते हैं, खिलौनों को सिर्फ निहार ही सकते हैं कई तरह के झूले और फन ज़ोन आदि को दूर से सिर्फ देख ही सकते हैं । लोगों से वह खाने की गुजारिश करते हैं झूले में झूलने के सड़क पर मिन्नतें करते हैं । साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा एक प्रयास है कि ऐसे बच्चों को इस बाल दिवस के दिन उनकी मनपसंद खाने की वस्तुऐं जैसे पानीपुरी, इमली, आइसक्रीम, कुल्फी, चॉकलेट्स, केक पेस्ट्री, पिज़्ज़ा, बर्गर, गिफ्ट्स और बचपन में मिलने वाली वो सारी खुशियां उनको इस प्लेटफार्म पर दें एवं जो हर व्यक्ति अपने बच्चों को किसी मॉल या किसी मेले में ले जाकर पैसा देकर देता है । वो सारी खुशियां हम इस प्लेटफार्म पर इन बच्चों को निशुल्क देने की कोशिश करेंगे
हमें उम्मीद है शहर के हर गरीब जरूरतमंद बच्चे को हम यह सारी खुशियां देने में सफल रहेंगे
हमारे एनजीओ द्वारा की जा रही यह कोशिश जो आगामी बाल दिवस को कुछ प्रशासनिक अधिकारियों फ़िल्म एवं tv धारवाहिक सेलिब्रिटीज एवं प्रसिद्ध मंत्री पदो पर आसीन राजनेताओं की उपस्थिति में 14 नवंबर को होना है , चिल्ड्रंस डे के रूप में उन सभी गरीब बच्चों को साईं फरिश्ते फाउंडेशन की तरफ से बचपन में मिलने वाली खुशियां बाल दिवस के दिन तोहफे के रूप में दी जाएगी और यादगार होगी ऐसा हमारा प्रयास है
हमारा प्रयास है कि जो बच्चे इन सब खुशियों से वंचित हैं वह आज स्वयं एक vvip पार्टी जैसे माहौल में अपने हाथों से उन मनपसंद वस्तुओं को लेकर खा सकेंगे हमें लगता है उनके लिए इससे बड़ा दिन नहीं होगा इससे बड़ी दिवाली नहीं हो सकती और शायद ऐसा करके हमारे पास भी जो दुआएं इकट्ठा होगी वह दुनिया की किसी बहुत बड़ी दौलत से कम नहीं होगी