29/08/2023
"वे प्रतिभाएं जो अवसरों के अभाव में सदैव उपेक्षित होती रही है, उनकी अपेक्षाओं का एक मंच 'साज़' के रूप में तैयार किया गया है। यह मंच किसी विशेष कला का प्रतिनिधित्व नहीं करता बल्कि यह उन सभी कलाकारों का अपना मंच है जिनमें प्रतिभा है किंतु अवसरों की कमी है।"
यह बात "भारत का कलाकार समूह-साज़" के कार्यक्रम के दौरान संस्थापक मेहुल चौबीसा ने कहीं। मेहुल ने बताया कि "साज़" का उद्देश्य केवल यही है कि न केवल वागड़ अपितु पूरे भारतवर्ष के चारो और खींची गई सांस्कृतिक महारेखा के अन्तर्गत आने वाले सर्वसमाज के प्रत्येक युवा से लेकर प्रोढ़ तक को वह मंच दिया जाये जो उनका निजी मंच हो अर्थात उस मंच पर आने के लिए न तो उन्हें आर्थिक संघर्ष से गुजरना पड़े और न ही मानसिक मनोवृत्ति से....,रविवार देर शाम शहर के लक्ष्मीनगर स्तिथ निजी होटल में "भारत का कलाकार समूह-साज़" की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय मंच संचालक विपुल विद्रोही ने की। मुख्य अतिथि कवि एवं गज़लकार बृजराज बृज तथा विशिष्ठ अतिथि लोकगीत गायक जनार्दन जलज रहे।
साज़ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष के रूप में नीतीश पंड्या को मनोनित किया गया वहीं, महासचिव विविध जय चौबीसा और कोषाध्यक्ष का दायित्व नितिन कलाल को सौंपा गया। संगठन संस्थापक मेहुल चौबीसा ने सभी को पद की गरिमा के लिए शपथ दिलाई। वही डूंगरपुर ब्लॉग को राष्ट्रीय डिजिटल मीडिया पार्टनर बनाया गया।कार्यक्रम का सुंदर संचालन डॉ. सीमा शकुनी ने किया।
कार्यक्रम में सह संस्थापक वंदन जोशी, उद्योगपति योगेंद्र शर्मा, पवन जैन, जयेश कलाल, संजय पाटीदार,रजनीश साद, निखिल चौबीसा, जयदीप ऐनकवाला, दिल की आवाज ग्रुप, एरर प्रोडक्शन ग्रुप, आर्यन म्यूजिकल ग्रुप, जुनून ग्रुप निधि जोशी, राजेश पंड्या, हर्षिल जोशी, प्रतिज्ञा भट्ट, मनीषा पंड्या, मेघा शर्मा, फेनिल जैन,भाविक जैन, डॉ रेखा खराड़ी, शुभम कंसारा एवं शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा शकुनी ने किया।