27/01/2024
अंजलि को मिला बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट यूपी का ख़िताब
मॉडलिंग में उन्नाव की नैन्सी बनी मिस यूपी
टर्बो इवेंट मैनेजमेंट द्वारा आयोजित किए गए सिंगिंग,डंसिंग,मॉडलिंग,व मेकअप आर्टिस्ट प्रतियोगीता (मॉडल ऑफ़ यूपी) का ग्रैंड फिनाले शहर के होटल शिवा इन में आयोजित किया गया
जिसमें गायान नृत्य मॉडलिंग व ब्राइडल मेकअप कंपटिशन के साथ साथ किड्स मॉडलिंग का भी आयोजन किया गया
कार्यकम के उन्नाव, कानपुर, लखनऊ, बाँदा फ़तेहपुर, कानपुर देहात, झाँसी, व चंडीगढ़ से भी प्रतिभागिओं ने हिस्सा लिया
ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट ऑफ़र यूपी में प्रथम पुरूस्कार कानपुर देहात की अंजलि दूबे ने अपने नाम किया तो उन्नाव के अमन ने दूसरा व नवाबगंज की कोमल ने तीसरा पिरुस्कार जीता
शेष १२ मेकअप आर्टिस्ट को विभिंन सब टाइटिल दिये गये
मिस मॉडल आफ़ यूपी में उन्नाव की नैन्सी ने प्रथम, शुक्लगंज की सौम्या रावत द्वितीय, तो बांगरमऊ की अनुष्का तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
सभी विजेताओ को निर्णायक मंडल की वालिया सिद्दीक़ी, यशी शुक्ला, व वैशाली ने विजेताओं को ट्रॉफी और क्राउन देकर सम्मानित किया
वहीं डांस प्रतियोगिता में अफ़ज़ल को प्रथम व गायन में मदरसे की छात्रा मैमुना को प्रथम आशीष मिश्रा दृतीय व अमान मजीद की तृतीय पुरुस्कार मिला जिसे निर्णायक अयाज़ फ़ारूक़ी व मोहम्मद तौफ़ीक ने पुरुस्कृत किया
उससे पहले समाजसेवी अमित मिश्रा व संजय शुक्ला ने दीप जलाकर कार्यकम का शुभारंभ किया आयोजकों में सलमान शफ़ीक़ व लक्ष्य निगम अम्बुज सिंह से सभी का आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम मुख्य रूप से मीनू सचान मिस यूपी प्रियंका सेनी, रेहान मिर्ज़ा, आशी मिर्ज़ा वैभव शुक्ला आदि मौजूद रहे