28/12/2024
आरा। शहर के मोती टोला मुहल्ले में शनिवार को व्यावसायी सह समाजसेवी स्व. गोपाल जी यादव की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगो ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय गोपाल जी यादव नेकदिल व सच्चे इंसान थे। उन्होंने समाज के लिए बहुत कुछ कार्य किया। वे हमेशा जरूरतमंदों के सेवार्थ कार्य करते रहते थे। उनके बडे पुत्र रमेश कुमार ने कहा कि बाबूजी के अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पुण्यतिथि के मौके पर पांच सौ जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री एवं कंबल का वितरण किया गया। श्री कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पूण्य का कार्य है। जरूरतमंदों लोगो की सेवा कर लोगों को उनका आर्शीवाद लेना चाहिए। पुण्यतिथि के मौके पर 500 जरूरतमंदों को असहाय लोगों के बीच गर्म कपड़ा एवं कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व मेयर अवधेश यादव, उमेश कुमार, दिनेश कुमार, संजय कुमार, अजय कुमार, सोनू सरदार, जय प्रकाश यादव, अमित केसरी, सुशील श्रीवास्तव, सुधीर पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहें।