The_Gopal_Catering

  • Home
  • The_Gopal_Catering

The_Gopal_Catering Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The_Gopal_Catering, Event Planner, jodhpur, .

31/12/2024
इनके साथ The Gopal Tea – मुझे अभी-अभी इनका एक टॉप फ़ैन होने की पहचान मिली है! 🎉
26/10/2024

इनके साथ The Gopal Tea – मुझे अभी-अभी इनका एक टॉप फ़ैन होने की पहचान मिली है! 🎉

दरअसल सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री का छटा–छटाया गुंडा है।  कौन किस फिल्म में हीरो होगा ? कौन हीरोइन होगी ? किसको कितना रोल ...
15/10/2024

दरअसल सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री का छटा–छटाया गुंडा है। कौन किस फिल्म में हीरो होगा ? कौन हीरोइन होगी ? किसको कितना रोल मिलेगा ? कौन कौनसा गाना गायेगा ? यह सब सलमान खान और उसके चमचे तय करते हैं।

सुभाष घई को चाटा जड़ना, ऐश्वर्य राय की लड़ाई, विवेक ओबेरॉय को काम न मिलना, अभिजीत को गाने न मिलना, अरिजीत से नोकझोंक, हिमेश रेशमिया से झिकझिक यह सब सलमान की दबंगई के कुछ उदाहरण है ।

दाऊद के गुर्गों से सलमान की नजदीकी के कारण सलमान खान से कोई नहीं उलझता। यही कारण है कि फिल्म डायरेक्ट से लेकर प्रोड्यूसर तक उससे डरते हैं। सलमान चाहे तो किसी को फर्श से अर्श पर बिठा दे और चाहे तो किसी का भी कैरियर मटियामेट कर दे ।

हमारे यहां एक कहावत है । चलते घोड़े को दाना–पानी जरूरी मिलता है............... सैकड़ों लोगों की बद्दुआओं का ही नतीजा है कि आज सलमान कुत्ते की तरह छुपता फिर रहा है।

सारी हेकड़ी निकल गई। भाई का सही इलाज हुआ है, अब मुंबई की सड़को पर चौड़ा होकर नहीं चलता । साइकिल नही चलाता। अपने घर के बाहर खड़ी हजारों फैंस की भीड़ को झरोखा दर्शन भी नहीं देता......... (लॉरेंस ने उधर भी गोलियां चलवा दी)

गैलेक्सी के बाहर रौनक जाती रही है। सड़क सूनी–सूनी रहती है अब। पूरे घर की बालकनियों को ढंक दिया गया है।

मैं लॉरेंस का समर्थक नहीं हूं....... लेकिन सलमान के साथ जो हो रहा है उसे देखकर मजा आ रहा है। फिल्म इंडस्ट्री में सलमान से कोई नहीं उलझता था। सलमान को फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी इज्जत है जैसी मोहल्ले के किसी दादा की होती है......... और आज उसी दादा को उसका बाप मिल गया।

क्योंकि हर बाप का एक बाप जरूर होता है।
Copy paste

हाई एजुकेटेड बेरोजगार युवक एक बात गांठ बांध लें।6 महीने में आप बाइक के मैकेनिक बन सकते हो।6 महीने में आप कार के मैकेनिक ...
16/06/2024

हाई एजुकेटेड बेरोजगार युवक एक बात गांठ बांध लें।
6 महीने में आप बाइक के मैकेनिक बन सकते हो।
6 महीने में आप कार के मैकेनिक बन सकते हो।
6 महीने में आप साइकिल के मकैनिक बन सकते हो।
6 महीने में आप मधुमक्खी पालन सीख सकते हो।
6 महीने में आप दर्जी का काम सिख सकते हो।
6 महीने में आप डेयरी फार्मिंग सीख सकते हो।
6 महीने में आप हलवाई का काम सीख सकते हो।
6 महीने में आप घर की इलेक्ट्रिक वायरिंग सीख सकते हो।
6 महीने में आप घर का प्लंबर का कार्य सीख सकते हो।
6 महीने में आप मोबाइल रिपेयरिंग सीख सकते हो।
6 महीने में आप जूते बनाना सीख सकते हो।
6 महीने में आप दरवाजे बनाना सीख सकते हो।
6 महीने में आप वेल्डिंग का काम सीख सकते हो।
6 महीने में आप मिट्टी के बर्तन बनाना सीख सकते हो।
6 महीने में आप घर की चिनाई करना सीख सकते हैं।
6 महीने में आप योगासन सीख सकते हो।
6 महीने में आप मशरूम की खेती का काम सीख सकते हो।
6 महीने में आप बाल काटने सीख सकते हो।
6 महीने में आप बहुत से काम ऐसे सीख सकते हो जो आपके परिवार को भूखा नहीं सोने देगा।
आज भारत में सबसे अधिक दुखी वह लोग हैं जो बहुत अधिक पढ़ लिखकर बेरोजगार हैं।
जो शिक्षा आप को रोजगार न दे सके वह #शिक्षा किसी काम की नहीं।
रोजगार के लिए आपका अधिक पढ़ा लिखा होना कोई मायने नहीं।
भारत में 90% रोजगार वे लोग कर रहे हैं जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं।
10% रोजगार पाने के लिए पढ़े लिखे लोगों में #मारामारी है।।

स्वंय विचार करें।

#बेरोजगार
The Gopal Tea

 #प्रोपर्टी अपनी  #मां के नाम पर लो और लोन अपनी पत्नी के नाम पर-  #हार्दिक  #पंड्या (वित्तीय सलाहकार) 😂😂
04/06/2024

#प्रोपर्टी अपनी #मां के नाम पर लो और लोन अपनी पत्नी के नाम पर- #हार्दिक #पंड्या (वित्तीय सलाहकार) 😂😂

✍️ Gopal Dewasi  🟰 ये सन् 1980-90 की  #राजस्थान की तस्वीर है 💯 उस समय ट्रक के केबिन में बैठना किसी  #जहाज़ से कम नहीं था...
01/05/2024

✍️ Gopal Dewasi 🟰 ये सन् 1980-90 की #राजस्थान की तस्वीर है 💯 उस समय ट्रक के केबिन में बैठना किसी #जहाज़ से कम नहीं था ! 🔝 खास बात #बारात इन्ही ट्रको में जाया करती थीं. #दूल्हा व उनके निजी रिश्तेदार आगे केबिन में बैठते थे ❤️ बाकि पीछे लोग ट्रॉली में खड़े रहते थे 😯 उस समय ट्रक में बारात आना दोनो दोनों पक्षों में गर्व की बात थी आज के युग की #फॉर्च्यूनर से ज्यादा रुतबा था ♦️ The Gopal Tea #जोधपुर

 #कोविड  #टीके का  #भ्रम ना फैलाए #वैक्सीन  #जोधपुर  #राजस्थान  #भारतThe Gopal Tea Narendra Modi
01/05/2024

#कोविड #टीके का #भ्रम ना फैलाए
#वैक्सीन #जोधपुर #राजस्थान #भारत
The Gopal Tea Narendra Modi

हमारे बुजर्ग हम से वैज्ञानिक रूप से बहुत आगे थे। थक हार कर वापिश उनकी ही राह पर वापिश आना पड़ रहा है।1. मिट्टी के बर्तनों...
25/01/2024

हमारे बुजर्ग हम से वैज्ञानिक रूप से बहुत आगे थे। थक हार कर वापिश उनकी ही राह पर वापिश आना पड़ रहा है।

1. मिट्टी के बर्तनों से स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों तक और फिर कैंसर के खौफ से दोबारा मिट्टी के बर्तनों तक आ जाना।

2. अंगूठाछाप से दस्तखतों (Signatures) पर और फिर अंगूठाछाप (Thumb Scanning) पर आ जाना।

3. फटे हुए सादा कपड़ों से साफ सुथरे और प्रेस किए कपड़ों पर और फिर फैशन के नाम पर अपनी पैंटें फाड़ लेना।

4. सूती से टैरीलीन, टैरीकॉट और फिर वापस सूती पर आ जाना ।

5. जयादा मशक़्क़त वाली ज़िंदगी से घबरा कर पढ़ना लिखना और फिर IIM MBA करके आर्गेनिक खेती पर पसीने बहाना।

6. क़ुदरती से प्रोसेसफ़ूड (Canned Food & packed juices) पर और फिर बीमारियों से बचने के लिए दोबारा क़ुदरती खानों पर आ जाना।

7. पुरानी और सादा चीज़ें इस्तेमाल ना करके ब्रांडेड (Branded) पर और फिर आखिरकार जी भर जाने पर पुरानी (Antiques) पर उतरना।

8. बच्चों को इंफेक्शन से डराकर मिट्टी में खेलने से रोकना और फिर घर में बंद करके फिसड्डी बनाना और होश आने पर दोबारा Immunity बढ़ाने के नाम पर मिट्टी से खिलाना....

9. गाँव, जंगल, से डिस्को पब और चकाचौंध की और भागती हुई दुनियाँ की और से फिर मन की शाँति एवं स्वास्थ के लिये शहर से जँगल गाँव की ओर आना।

इससे ये निष्कर्ष निकलता है कि टेक्नॉलॉजी ने जो दिया उससे बेहतर तो प्रकृति ने पहले से दे रखा था।....

Address

Jodhpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The_Gopal_Catering posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Event Planning Service?

Share