18/07/2022
जस्टिस ख़लील अहमद की पैदाइश 4 अप्रैल 1907 को पटना में हुआ, जिस वक़्त आँख खोला पटना में बैरिस्टर और वकीलों का बोल वाला था। इस वजह कर पटना हाई स्कूल से मैट्रिक मुकम्मल करने के बाद ख़लील अहमद ने 1927 में क़ानून पढ़ाई शुरू की। पढ़ाई मुकम्मल करने के बाद 1931 में पटना के सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की। 1942 आते आते पटना हाई कोर्ट के बार असोसीएशन के प्रमुख सदस्य बन गए।
जस्टिस ख़लील अहमद 23 अप्रैल 1951 को पटना हाई कोर्ट के जज मुक़र्रर हुए फिर 8 जनवरी 1965 को उड़ीसा हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस बने और इस पद पर 5 अप्रैल 1967 तक रहे। इसी दौरान वो 5 अगस्त 1966 से 11 सितम्बर 1966 तक उड़ीसा ऐक्टिंग गवर्नर भी रहे। पढ़ाई लिखाई से बहुत लगाव था इस वजह कर पटना के दो कॉलेज के संस्थापक सदस्य रहे। पटना के कॉमर्स कॉलेज और ऑरीएंटल कॉलेज की स्थापना में निजी तौर पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
See More ~ www.heritagetimes.in
#बिहार