Anchor Mangilal Solanki Pune

  • Home
  • Anchor Mangilal Solanki Pune

Anchor Mangilal Solanki Pune Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Anchor Mangilal Solanki Pune, Performance & Event Venue, .

आज 1 जून 2023 को पुणे रेलवे स्टेशन पर सबकी प्यारी सुपर फास्ट ट्रेन डेक्कन क्वीन का 94 वा जन्म दिवस रेलवे प्रवासी ग्रुप क...
01/06/2023

आज 1 जून 2023 को पुणे रेलवे स्टेशन पर सबकी प्यारी सुपर फास्ट ट्रेन डेक्कन क्वीन का 94 वा जन्म दिवस रेलवे प्रवासी ग्रुप की और से बड़ी धाम धूम से मनाया गया।

इस शुभ अवसर पर पालक मंत्री,मिनिस्ट्री ऑफ हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन ऑफ़ महाराष्ट्र आदरणीय चंद्रकांतदादा पाटिल द्वारा केक काटकर और इंजन की पूजा और श्रीफल फोड़कर जन्म दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सेक्रेटरी व्यापारी आघाडी श्री प्रकाश बाफना,स्टेशन डायरेक्टर श्री मदनलाल मीना, एसीएम अजयकुमार,स्टेशन मैनेजर श्री संजय ढोबले,रिटायर्ड पी आर ओ श्री सिंघसाहब,रेलवे प्रवासी ग्रुप की अध्यक्ष हर्षा शाह,रेलवे प्रवासी ग्रुप के मांगीलाल सोलंकी,गणपत मेहता,एडवोकेट राजेंद्र संघवी,गणेश ओसवाल,और अनेक प्रवासी,पास होल्डर,और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

बैंड बाजे के सलामी के साथ डेक्कन क्वीन आज प्लेटफार्म नंबर 1 से ठीक सुबह 7.15 को मुंबई की तरफ रवाना हुई।

प्रवासी ग्रुप की प्रेसिडेंट हर्षा शाह,मांगीलाल सोलंकी,गणपत मेहता,एडवोकेट राजेंद्र सिंघवी ने सभी प्रवासियो को शुभेच्छा देते हुए बाय बाय किया।

द्वारा .मांगीलाल सोलंकी
रेलवे प्रवासी ग्रुप

29/03/2023

पुणे के प्रसिद्ध टेक्सटाइल्स शोरूम भैरव टेक्सटाइल्स का हाल ही में शुभारंभ हुआ।

*यहां पर अप्रतिम अद्भुत शानदार जानदार जबरदस्त शेरवानी,कुर्ता, पायजामा, जोधपुरी, कोट,मोदी जेकेट, शर्ट पेंट, एवम सभी प्रकार के फेबरिक कपड़ो का खजाना है मित्रो आज*

पुणे के प्रसिद्ध पत्रकार,मंच संचालक *मांगीलाल सोलंकी* को आज विशेष रूप से शोरूम के डायरेक्टर *गीतेशजी जैन* एवम इनके कल्याण मित्र प्रसिद्ध युवा संगीतकार *तरुण मोदी* ने आमंत्रित कर उनका तिलक,शाल,और भेट देकर सम्मानित किया।

इस शुभ अवसर पर मांगीलाल सोलंकी ने श्री गीतेशजी जैन को शुभेच्छा दी 🙏
एड्रेस : -
लिंगायत धर्मशाला के सामने कस्तुरी चौक पुणे 42
मो.7888161999

पुणे के प्रसिद्ध टेक्सटाइल्स शोरूम  भैरव टेक्सटाइल्स का  हाल ही में शुभारंभ हुआ।*यहां पर अप्रतिम अद्भुत शानदार जानदार जब...
29/03/2023

पुणे के प्रसिद्ध टेक्सटाइल्स शोरूम भैरव टेक्सटाइल्स का हाल ही में शुभारंभ हुआ।

*यहां पर अप्रतिम अद्भुत शानदार जानदार जबरदस्त शेरवानी,कुर्ता, पायजामा, जोधपुरी, कोट,मोदी जेकेट, शर्ट पेंट, एवम सभी प्रकार के फेबरिक कपड़ो का खजाना है मित्रो आज*

पुणे के प्रसिद्ध पत्रकार,मंच संचालक *मांगीलाल सोलंकी* को आज विशेष रूप से शोरूम के डायरेक्टर *गीतेशजी जैन* एवम इनके कल्याण मित्र प्रसिद्ध युवा संगीतकार *तरुण मोदी* ने आमंत्रित कर उनका तिलक,शाल,और भेट देकर सम्मानित किया।

इस शुभ अवसर पर मांगीलाल सोलंकी ने श्री गीतेशजी जैन को शुभेच्छा दी 🙏
एड्रेस : -
लिंगायत धर्मशाला के सामने कस्तुरी चौक पुणे 42
मो.7888161999

जय जिनेन्द्र।आपका अपना  मांगीलाल सोलंकीमंच संचालक,लेखक,पत्रकार
11/03/2023

जय जिनेन्द्र।
आपका अपना मांगीलाल सोलंकी
मंच संचालक,लेखक,पत्रकार

पुणे मुंबई ,मुंबई पुणे रोज चलने वाली सुपर फास्ट ट्रेन प्रगति एक्सप्रेस  में पास होल्डर बोगी में  सुबह  रोज पासहोल्डर  वि...
04/03/2023

पुणे मुंबई ,मुंबई पुणे रोज चलने वाली सुपर फास्ट ट्रेन प्रगति एक्सप्रेस में पास होल्डर बोगी में सुबह रोज पासहोल्डर विघ्न हरता गणपति बापा की आरती करके सफर की शुरुवात करते है।

आज 4 मार्च को मांगीलाल सोलंकी (रेलवे प्रवासी ग्रुप ) ने भी मुंबई की और प्रवास करते समय आरती का लाभ लिया,और गणपति बापा से आशीर्वाद लिया।🙏🙏

पुणे में लुल्ला नगर परिसर में आइकॉन वन सोसायटी में 5 दिवसीय    अंजन शलाका प्रतिष्ठा महोत्सव में  बेहतरीन बुलंद आवाज में ...
01/03/2023

पुणे में लुल्ला नगर परिसर में आइकॉन वन सोसायटी में 5 दिवसीय अंजन शलाका प्रतिष्ठा महोत्सव में बेहतरीन बुलंद आवाज में अच्छे मंच संचालन के लिए श्री वासुपुजय स्वामी टेंपल ट्रस्ट के आदरणीय ट्रस्ट मंडल द्वारा मेरा भव्य बहुमान किया गया।

इस बहुमान के शुभ अवसर पर युवा संगीतकार सुमित गेमावत,जिनालय निर्माता एवम अध्यक्ष श्री दिलीपजी कास्टीया ,एवम सेक्रेटरी श्री दिनेशजी राणावत एवम पूरे ट्रस्टी विशेष उपस्थित थे।
बहुमान के बाद मैंने सभी का आभार माना ।

मंच संचालक . मांगीलाल सोलंकी।
संपर्क.8208404485

01/03/2023

पुणे में लुल्ला नगर परिसर में आइकॉन वन सोसायटी में 5 दिवसीय अंजन शलाका प्रतिष्ठा महोत्सव में बेहतरीन बुलंद आवाज में अच्छे मंच संचालन के लिए श्री वासुपुजय स्वामी टेंपल ट्रस्ट के आदरणीय ट्रस्ट मंडल द्वारा मेरा भव्य बहुमान किया गया।

इस बहुमान के शुभ अवसर पर युवा संगीतकार सुमित गेमावत,जिनालय निर्माता एवम अध्यक्ष श्री दिलीपजी कास्टीया ,एवम सेक्रेटरी श्री दिनेशजी राणावत एवम पूरे ट्रस्टी विशेष उपस्थित थे।
बहुमान के बाद मैंने सभी का आभार माना ।

मंच संचालक . मांगीलाल सोलंकी।
संपर्क.8208404485

आज 27फरवरी को पुणे के सबसे विशाल फिनिक्स मॉल में अमूल आइसक्रीम के आउट लेट  अमूल आइस लाउंज का शानदार ओपनिंग  अमूल के मैने...
28/02/2023

आज 27फरवरी को पुणे के सबसे विशाल फिनिक्स मॉल में अमूल आइसक्रीम के आउट लेट अमूल आइस लाउंज का शानदार ओपनिंग अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री जयेनजी मेहताजी के हस्ते हुआ।
इंडिया में प्रथम आऊट लेट की शुरुवात हुई।

इस शुभ अवसर पर अमूल से जुड़े कई डिस्ट्रीब्यूटर,और आमंत्रित गणमान्य ,और जिनवाणी हॉलीडेज का परिवार उपस्थित था।

उपस्थित गणमान्यो ने 13 फ्लेवर के आइसक्रीम का स्वाद लिया

पार्टनर भरत भंडारी, एवम अश्विन ओसवाल।
बधाई हो।💐🌹🙏

द्वारा=मांगीलाल सोलंकी
जिनवाणी हॉलीडेज

आइकॉन सोसाइटी लुल्ला नगर पुणे परिसर में प्रतिष्ठा महोत्सव में मुझे  मंच संचालन का सुनहरा अवसर मिला। प्रतिष्ठा महोत्सव  2...
27/02/2023

आइकॉन सोसाइटी लुल्ला नगर पुणे परिसर में प्रतिष्ठा महोत्सव में मुझे मंच संचालन का सुनहरा अवसर मिला। प्रतिष्ठा महोत्सव 25 फरवरी से 1,मार्च ।
उसकी कुछ झलकियां फोटो द्वारा।
मांगीलाल सोलंकी
मंच संचालक 8208404485

27/02/2023

आइकॉन सोसाइटी लुल्ला नगर पुणे परिसर में प्रतिष्ठा महोत्सव में मुझे मंच संचालन का सुनहरा अवसर मिला। प्रतिष्ठा महोत्सव 25 फरवरी से 1,मार्च ।
उसकी कुछ झलकियां फोटो द्वारा।
मांगीलाल सोलंकी
मंच संचालक 8208404485

भोसरी (भोजापूर)  में प्रतिष्ठा महोत्सव में उत्कृष्ट मंच संचालन के लिए विमलनाथ मंदिर ट्रस्ट ,एवम भोजापुर संघ द्वारा मेरा ...
18/02/2023

भोसरी (भोजापूर) में प्रतिष्ठा महोत्सव में उत्कृष्ट मंच संचालन के लिए विमलनाथ मंदिर ट्रस्ट ,एवम भोजापुर संघ द्वारा मेरा बहुमान किया गया।

इस अवसर पर सभी ट्रस्टी और गणमान्य उपस्थित थे।

मंच संचालक
मांगीलाल सोलंकी पुणे।
Mob 8208404485

आपका अपना मंच संचालक (एंकर)मांगीलाल सोलंकी पुणे।8208404485
13/02/2023

आपका अपना मंच संचालक (एंकर)
मांगीलाल सोलंकी पुणे।
8208404485

कामशेट नगर में अंजनशलाका प्रतिष्ठा  महोत्सव में पुण्ययोत्री ट्रस्ट  के ट्रस्टीयो द्वारा मेरे अच्छे मंच संचालन के लिए मुझ...
10/02/2023

कामशेट नगर में अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव में पुण्ययोत्री ट्रस्ट के ट्रस्टीयो द्वारा मेरे अच्छे मंच संचालन के लिए मुझे लाभार्थी परिवार द्वारा तिलक,माला,और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस समय ट्रस्ट के अध्यक्ष आदरणीय सुकनजी बाफना और सभी आदरणीय ट्रस्टी उपस्थित थे।

इस शुभ अवसर पर जैन युवा संगीतकार अनिल सालेसा ने मेरी प्रशंशा उनकी बुलंद आवाज में प्रस्तुत की और मुझे बधाई दी।

कामशेट नगर की अंजन शलाका प्रतिष्ठा के सुंदर आयोजन के लिए मैंने मेरे शब्दो में पुण्योत्री ट्रस्ट और पूरे कामशेट संघ को बधाई दी।

मंच संचालक .मांगीलाल सोलंकी पुणे।
संपर्क । 8208404485

लोनावला के पास वलवन गांव में अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव में मंच संचालन के लिए पुणे के प्रसिद्ध मंच संचालक  मांगीलाल सोल...
04/02/2023

लोनावला के पास वलवन गांव में अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव में मंच संचालन के लिए पुणे के प्रसिद्ध मंच संचालक मांगीलाल सोलंकी को वलवन जैन संघ ने विशेष आमंत्रित किया।

मंच पर सभी लाभार्थी परिवारों को मांगीलाल सोलंकी ने अपनी विशेष शैली में बहुमान करवाया।

वलवन जैन संघ की और से अध्यक्ष श्रीमान छगनलालजी परमार ने एवम बहुमान करने के लाभार्थी दीपकजी परमार ,एवम टाटिया परिवार ने मांगीलाल सोलंकी बहुमान किया। इस अवसर पर मंच पर ट्रस्टी उपस्थित थे।

*पुणे की धन्य धरा लुल्लानगर परिसर में आइकॉन सोसाइटी में श्री वासुपूज्य स्वामी आदि जिनबिंबो के अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्स...
08/01/2023

*पुणे की धन्य धरा लुल्लानगर परिसर में आइकॉन सोसाइटी में श्री वासुपूज्य स्वामी आदि जिनबिंबो के अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव के चढ़ावे आज 8 जनवरी 2023 को संपन्न हुए।*

*प्रतिष्ठा में परम पूज्य आचार्य देव श्रीमद् विजय विश्वकल्याण सुरिश्वर जी महाराज साहेब एवं परम पूज्य गनीवरीय श्रुतरत्न श्री वैराग्यरति विजयजी महाराज साहेब की निश्रा मिली है।*

*जिनालय निर्माता श्रीमान दिलीप पुखराजजी कांस्टिया परिवार,ब्यावर पुणे निवासी हाल में शिवगंज ने पधारे सभी महानुभवों का स्वागत किया।*

इस अवसर पर खास आमंत्रित युवा जैन संगीतकार अनिलजी सालेसा ने अपनी बुलंद आवाज में चढ़ावे का इतिहास बनाया।

पूरे इस चढ़ावे के शुभ कार्यक्रम का मंच संचालन पुणे के प्रसिद्ध मंच संचालक मांगीलाल सोलंकी ने अपनी बुलंद आवाज में प्रस्तुत किया।।

*विशेष बात है की 25 फरवरी से 2 मार्च तक प्रतिष्ठा महोत्सव होगा। 1 मार्च को भगवान की प्रतिष्ठा होगी।*

इस शुभ अवसर पर भारी संख्या में धर्मप्रेमी भाई बहन उपस्थित थे।

कार्यक्रम की कुछ झलकियां।

न्यूज.मांगीलाल सोलंकी।

राजस्थान में गोडवाड में बसा  सांडेराव गांव में इस वर्ष 5 दिवसीय स्नेह सम्मेलन के शुभ अवसर पर सांडेराव गांव जैन संघ ने मु...
28/12/2022

राजस्थान में गोडवाड में बसा सांडेराव गांव में इस वर्ष 5 दिवसीय स्नेह सम्मेलन के शुभ अवसर पर सांडेराव गांव जैन संघ ने मुझे इस कार्यक्रम में मंच संचालन के लिए आमंत्रित किया है,ये मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है।

आज स्नेह सम्मेलन का त्रितीय दिवस है। बहुत ही धाम धूम से रोज नए नए कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।

शहरों से कई सांडेराव वासी इस कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ अपने गांव पधारे है।

मेरे कुछ फोटो सांडेराव के वासियों के साथ ।

मांगीलाल सोलंकी पुणे
मंच संचालक।

आज 22 दिसंबर 22 को स्वर्गीय .तिजाबाई खीमराजजी  छाजेड़ परिवार पुणे निवासी की और से केसरिया जी ,जेतपुरा, जसोल ,नाकोडा ,शंक...
24/12/2022

आज 22 दिसंबर 22 को स्वर्गीय .तिजाबाई खीमराजजी छाजेड़ परिवार पुणे निवासी की और से केसरिया जी ,जेतपुरा, जसोल ,नाकोडा ,शंकेश्वर, कलीकुंड, मणिलक्ष्मी तीर्थ के यात्रा संघ का पुणे से इंदौर एक्सप्रेस से 350 यात्रियों का प्रस्थान हुआ।

इस शुभ अवसर पर रेलवे स्टेशन प्रबंधक श्री सुनीलजी ढोबले, श्री संजयजी,आर पी एफ के निरीक्षक श्री सूर्यवंशीजी,रेलवे पुलिस निरीक्षक श्री खोपीकर, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के सरचिटनीस श्री अभयजी छाजेड़ ,विशेष आमंत्रित रेलवे प्रवासी ग्रुप के और पत्रकार ,जोयलावासी श्री मांगीलाल सोलंकी का संघ आयोजक परिवार की और से तिलक,हार,शाल,श्रीफल द्वारा बहुमान किया गया।

इस अवसर पर आयोजक परिवार की और से श्री अमितजी ने सभी अधिकारियों का आभार ,और विशेष मरुधर में जोईला वासी श्री मांगीलाल सोलंकी का संघ रवाना करने की रेलवे सेवा के लिए विशेष आभार माना।

द्वारा. मांगीलाल सोलंकी।

मेरे बड़े मामाजी धरमचंदजी नागोत्रा सोलंकी परिवार,और मेरे  परिवार के, दामादजी सुप्रसिद्ध जैन रॉकस्टार ,अंतरराष्ट्रीय गायक...
19/12/2022

मेरे बड़े मामाजी धरमचंदजी नागोत्रा सोलंकी परिवार,और मेरे परिवार के, दामादजी सुप्रसिद्ध जैन रॉकस्टार ,अंतरराष्ट्रीय गायक ,महामहिम राष्ट्रपतिजी श्री रामनाथजी कोविंदजी द्वारा सम्मानित, मखमली आवाज के जादूगर ,जैन युवा संगीत रत्न,*श्री विक्कीजी डी. पारेख *के परिवार के साथ सफर के कुछ पल की कुछ यादें।

मांगीलाल सोलंकी पुणे
(पत्रकार,लेखक,मंच संचालक)

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anchor Mangilal Solanki Pune posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Event Planning Service?

Share