Sanju Suryam Thakur

Sanju Suryam Thakur सूर्यम ठाकुर , ओजस्वी कवि संपर्क करें ?

दो दिन पूर्व हुए विराट भजन संध्या पर अपनों के बीच सम्मानित होने का आनंद ईश्वरी आनंद से काम नहीं है ,भतीजे दिव्यांश के जन...
18/10/2023

दो दिन पूर्व हुए विराट भजन संध्या पर अपनों के बीच सम्मानित होने का आनंद ईश्वरी आनंद से काम नहीं है ,भतीजे दिव्यांश के जन्म दिवस पर रखा गया भव्य कार्यक्रम भजन संध्या, दूरदराज से आए दिग्गज गायकों ने शानदार प्रस्तुतियां दी।
मंच संचालन का कार्यभार हमें सौंपा गया सभी का ढेर सारा आभार और ढेर सारा प्यार ढेर सारी बधाइयां

#कविसम्मेलन #हास्यपटाखा #जबाहर_नवोदय_विद्यालय_हुरडा_भीलवाड़ा

18/10/2023
----------------- 4 पंक्तियां निवेदित--------------लाठी पर लाठी पड़ती थी पर आह मौन थी व्यापक थीवो लाठी जय जय घोषो  की सच...
19/12/2022

----------------- 4 पंक्तियां निवेदित--------------
लाठी पर लाठी पड़ती थी पर आह मौन थी व्यापक थी
वो लाठी जय जय घोषो की सच्ची सच्ची सम्वादक थी

फांसी के फंदे को चूमा फिर हंसे ठहाका लेकर वे
फांसी के फंदे पर झूले साम्राज्य स्वराज्य का देकर वे
-----------सूर्यम
बलिदान दिवस की ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ

Please subscribe chhanel
12/11/2022

Please subscribe chhanel

हमारे खून में सारी गिजाए मां की होती हैं, अद्भुत #कविसम्मेलन लेकर आया है 'कविता है कमाल की' कविय...

17/10/2022
रास्ते  के  हर  मोड़   घने हैंफिसलन है  व  कांटे तने हैंसंभालकर रख तू हर कदमदेख कौन?कितने?अपने हैं     -------- सन्जू सू...
03/09/2022

रास्ते के हर मोड़ घने हैं
फिसलन है व कांटे तने हैं
संभालकर रख तू हर कदम
देख कौन?कितने?अपने हैं
-------- सन्जू सूर्यम ठाकुर 9149173355

आज आपका बर्थडे है और आज ही स्वतंत्रता दिवस है
15/08/2022

आज आपका बर्थडे है और आज ही स्वतंत्रता दिवस है

भैया राखी बधाने आ जाना लो जी मैं पहुंच गया राखी बधाने, ढेर सारा प्यार मेरी छोटी बहना को
13/08/2022

भैया राखी बधाने आ जाना लो जी मैं पहुंच गया राखी बधाने, ढेर सारा प्यार मेरी छोटी बहना को

मेले वगैरह में फोटो खिंचवाने का अपना अलग ही आनंद होता है
06/08/2022

मेले वगैरह में फोटो खिंचवाने का अपना अलग ही आनंद होता है

हर हर महादेव
25/07/2022

हर हर महादेव

सेवा और सद्भाव हमेशा कूट-कूट कर भर देनामस्तक झुका रहे चरणों में वही विवेकी कर देना-----सूर्यम
23/07/2022

सेवा और सद्भाव हमेशा कूट-कूट कर भर देना
मस्तक झुका रहे चरणों में वही विवेकी कर देना
-----सूर्यम

हर पल है अभिलाषा मेरी हे! ईश्वर पूरण कर दोसेवी ही हम बने सृष्टि के मुझको ऐसा ही वर दो-----------------सूर्यम
21/07/2022

हर पल है अभिलाषा मेरी हे! ईश्वर पूरण कर दो
सेवी ही हम बने सृष्टि के मुझको ऐसा ही वर दो
-----------------सूर्यम

नमस्कार मित्रों आज के प्रभात बेला में New Kavydarshan लेकर आया है कवि संजू सूर्यम ठाकुर जी की नेताओं पर व्यंग करती रचना ...
02/06/2022

नमस्कार मित्रों
आज के प्रभात बेला में New Kavydarshan लेकर आया है कवि संजू सूर्यम ठाकुर जी की नेताओं पर व्यंग करती रचना एक बार जरूर सुने और आनंद लें और प्रतिक्रिया जरुर दें चैनल को सब्सक्राइब भी करें जय हिंद

https://youtu.be/IM_4Wu_D100

भारतीय नेतन के ब्रांड/लाल पीले काले गोरे झूठे मक्कार/KAVITA H KAMAL KI ,KAVI SANJU SURYAM THAKURआप चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और देश के बड़े कव....

आज अलीगढ मे होगी राष्ट्र वंदना
05/05/2022

आज अलीगढ मे होगी राष्ट्र वंदना

आसपास के मित्रों का हार्दिक स्वागत है~~~~~
23/02/2022

आसपास के मित्रों का हार्दिक स्वागत है~~~~~

हास्य कवि सम्मेलन ,रामलीला मैदान बिरथुआ , हंसते-हंसते श्रोता हुए लोटपोट ,आप भी जरूर देखें, चैनल को सब्सक्राइब, शेयर, लाइ...
04/01/2022

हास्य कवि सम्मेलन ,रामलीला मैदान बिरथुआ , हंसते-हंसते श्रोता हुए लोटपोट ,आप भी जरूर देखें, चैनल को सब्सक्राइब, शेयर, लाइक जरुर करें

https://youtu.be/G7_KBhhr_7U

#कविसम्मेलन ,हंसते हंसते लोटपोट ,मोदी है तो मुमकिन है, अभी धारा 370 हटी है 376 भी हटेगी, राम राहुल , निर्माता- संजू सूर्यम ठ...

https://youtu.be/6FONxdZBZZ0
24/12/2021

https://youtu.be/6FONxdZBZZ0

मंच का मुख्य उद्देश्य श्रोताओं, पाठकों तक विशुद्ध कविता को पहुंचाना है आज कविता की कड़ी में देश का ओजस्वी लाडला कव.....

https://youtu.be/1_WdnOHJu08                                      डॉ संगीता राज वर्तमान कवयित्रियों में अपना एक श्रेष्ठ ...
22/12/2021

https://youtu.be/1_WdnOHJu08 डॉ संगीता राज वर्तमान कवयित्रियों में अपना एक श्रेष्ठ स्थान रखती हैं जो एक श्रेष्ठ साहित्यकार हैं मंच पर भी उनकी प्रस्तुति लोगों पर अपना प्रभाव छोड़ती है यह कवित्री श्रंगार पड़ती है उनका श्रृंगार पढ़ना मौलिक होता है वे किसी भी प्रकार किसी अन्य कवित्री से मेल नहीं खाती आज आप ऐसी एक महान शख्सियत को जरूर सुनिए गा उनके गीत मुक्तक वास्तव में दिल पर दस्तक देते हैं
चैनल सब्सक्राइब जरूर करें
संपर्क सूत्र
91 49 17 3355

https://youtu.be/1_WdnOHJu08

डॉ संगीता राज वर्तमान कवयित्रियों में अपना एक श्रेष्ठ स्थान रखती हैं जो एक श्रेष्ठ साहित्यकार हैं मंच पर भी उनकी प...

14/12/2021

वह कौन सिकंदर सेल्यूकस जो भारत से टकराएगा
देख-देख पोरस का पौरुष उसका मन चकराएगा
खाली हाथों जाना होगा भारत भूमि निराली से
कौन विदेशी टकराएगा खप्पर वाली काली से
- सूर्यम

https://youtu.be/-tqKwAmLbg4                                           वो फांसी भगत सिंह की थी वो कड़ी एक आजादी की वो  त...
08/12/2021

https://youtu.be/-tqKwAmLbg4 वो फांसी भगत सिंह की थी वो कड़ी एक आजादी की
वो तप्त तेज सूरज का था वो भांवर जैसे शादी की
"कविता है कमाल की" मंच से आज आप सुन रहे हैं लाडले ओजस्वी कवि संजू सूर्यम ठाकुर जी को ,उनकी भगत सिंह पर ये रचना आप जरूर सुनिएगा अपना आशीर्वाद जरूर दीजिएगा
वास्तव में भगत सिंह देश का वह एक लाडला देशभक्ति से ओतप्रोत वह क्रांतिकारी वीर था जिसने अपनी फांसी देकर आजादी का मजबूत और स्थिर आयाम दिया सरदार भगत सिंह जैसे मसीहा कभी-कभी जन्म लेते हैं और अपना बलिदान देकर देश की माटी को गौरव प्रदान करते हैं आप सभी से गुजारिश करता हूं कि आप भगत सिंह की शहादत पर रची गई इस रचना को जरूर सुने और शेयर व सस्क्राइब जरूर करें संपर्क सूत्र -
90 1240 9823
91 4917 3355

https://youtu.be/-tqKwAmLbg4

वो फांसी भगत सिंह की थी वो कड़ी एक आजादी की वो तप्त तेज सूरज का था वो भांवर जैसे शादी की"कविता है कमाल की" मंच से आज आप .....

https://youtu.be/V6H-Z2Xt8rE"कविता है कमाल की" के मंच पर आज एक देश का वह लाडला कवि जो हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना ...
21/11/2021

https://youtu.be/V6H-Z2Xt8rE

"कविता है कमाल की" के मंच पर आज एक देश का वह लाडला कवि जो हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है जो भगवान कृष्ण की उपासना के छंद पढ़ता है और जो अपने धर्म इस्लाम को भी बेहतर तरीके से मानता है जिसने देश और दुनिया में हिंदू मुस्लिम एकता के लिए कविताएं पढीं हैं
जिसके दिल में पाकिस्तान के लिए कूट कूट कर आक्रोश भरा है जो पाकिस्तान को हमेशा क्रूरता और दुष्टता के लिए धिक्कारता रहता है जिनके छंद हमेशा पाकिस्तान को ललकारने का काम करते हैं इनकी एक विशेषता और है ये 20 वर्ष से केवल एक टाइम ही कुछ जलपान करते हैं भोजन बिल्कुल त्याग दिया है ऐसे महान साहित्य साधक का नाम है चच्चा उदयभानी ,ऐसे महान साधक को मंच सौ सौ बार नमन करता है
सम्माननीय साहित्य साधक बंधुओं आप सभी से गुजारिश है कि आप इस चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें सब्सक्राइब के लिए लाल बटन दवाएं अपने सभी मित्रों को शेयर भी करें
संचालक-कवि सन्जू सूर्यम ठाकुर
किसी भी प्रकार के कवि सम्मेलन , मुशायरे के निशुल्क रिकॉर्डिंग हेतु संपर्क करें-
संपर्क सूत्र -
9012 4098 23
91 4917 3355

https://youtu.be/V6H-Z2Xt8rE

"कविता है कमाल की" के मंच पर आज एक देश का वह लाडला कवि जो हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है जो भगवान कृष्ण की उ....

https://youtu.be/7t0v6YTnuuU 'कविता है कमाल की' का यह द्वितीय एपिसोड है जिसमें आप सुनेंगे नए और पुराने कवियों का संगम सच...
28/10/2021

https://youtu.be/7t0v6YTnuuU
'कविता है कमाल की' का यह द्वितीय एपिसोड है जिसमें आप सुनेंगे नए और पुराने कवियों का संगम सचिन इलाहाबादी जो उभरता हुआ एक नया सितारा है वहीं दूसरी ओर डॉ. कप्तान सिंह संघर्षी जी जो एक बेहद खूबसूरत रचना को लेकर हमारे बीच में उपस्थित हुए हैं आइए हम सब उनको आशीर्वाद देते हैं , आगे आने वाले अनेकानेक कार्यक्रमों के वीडियो आप सभी के बीच में यूं ही प्रस्तुत होते रहेंगे आप सभी जुड़े रहिए चैनल को सब्सक्राइब करें और शेयर भी करते रहे ,
'कविता है कमाल की' के कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए आप संपर्क भी कर सकते हैं
#9149173355
#9012409823

गीत व कविताओं का देश का एक शानदार चैनल है जिसका उद्देश्य श्रोताओं को शानदार ,गीत ,गजलों और कवि सम्मेलनों से रूबरू कर...

https://youtu.be/sZnXARFccPE 'कविता है कमाल की'  के मंच से  एक स्पेशल काव्य पाठ सतीश समर्थ जी का व कवि संजू सूर्यम ठाकुर...
05/10/2021

https://youtu.be/sZnXARFccPE
'कविता है कमाल की' के मंच से एक स्पेशल काव्य पाठ सतीश समर्थ जी का व कवि संजू सूर्यम ठाकुर जी का जरूर सुनिए
आगे आने वाला कार्यक्रम 13 अक्टूबर 2021को सूट होगा जो एक कवि सम्मेलन के रूप में होगा आप सभी की दुआओं से मेरा प्रयास आप सबों के बीच में हमेशा बना
रहेगा यह मंच किसी भी प्रकार से आप सबों से कभी कोई चार्ज नहीं करेगा जो भी इच्छुक कवि मित्र हैं वे संपर्क कर सकते हैं बिना किसी शुल्क के ,
मां सरस्वती की कृपा हमेशा बनी रहे
अगले कुछ एपिसोड का प्रसारण 'हमारा मंच' से किया जाएगा अपना स्थाई चैनल 'New Kavydarshan' जिसे आप सब्सक्राइब जरूर करें और अपने साथी मित्रों को शेयर भी कीजिएगा जुड़े रहने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद
जय हिंद संपर्क सूत्र -
9149 1733 55
90 1240 9823
https://youtu.be/sZnXARFccPE

गीत व कविताओं का देश का एक शानदार चैनल है जिसका उद्देश्य श्रोताओं को शानदार ,गीत ,गजलों और कवि सम्मेलनों से रूबरू कर...

https://youtu.be/pyQHfSCFn1o प्रिय साथियों 'कविता है कमाल की' के मंच से प्रथम एपिसोड आप सबों के बीच प्रस्तुत किया जा रहा...
30/09/2021

https://youtu.be/pyQHfSCFn1o
प्रिय साथियों 'कविता है कमाल की' के मंच से प्रथम एपिसोड आप सबों के बीच प्रस्तुत किया जा रहा है चाहता हूं कि आप इस कार्यक्रम को देखकर अपना सहयोग करें चैनल को सब्सक्राइब करें इस एपिसोड में संचालक- संजू सूर्यम ठाकुर ,आमंत्रित कवि- डॉ राजकुमार रंजन, डॉ पदम सिंह पद्म व सतीश समर्थ
आगे आने वाला कार्यक्रम 13 अक्टूबर 2021को सूट होगा जो एक कवि सम्मेलन के रूप में होगा आप सभी की दुआओं से मेरा प्रयास आप सबों के बीच में हमेशा बना रहेगा यह मंच किसी भी प्रकार से आप सबों से कभी कोई चार्ज नहीं करेगा जो भी इच्छुक कवि मित्र हैं वे संपर्क कर सकते हैं बिना किसी शुल्क के ,
मां सरस्वती की कृपा हमेशा बनी रहे
अगले कुछ एपिसोड का प्रसारण 'हमारा मंच' से किया जाएगा
जय हिंद संपर्क सूत्र -
9149 1733 55
90 1240 9823

17 वर्षों से निरंतर चल रहा सुप्रसिद्ध कवियों का शो, सतमोला कवियों की चौपाल की पिछली शूटिंग 18 जुलाई 2021 को साधना टीवी क...
21/07/2021

17 वर्षों से निरंतर चल रहा सुप्रसिद्ध कवियों का शो, सतमोला कवियों की चौपाल की पिछली शूटिंग 18 जुलाई 2021 को साधना टीवी के स्टूडियो में हुई संपन्न सभी कवियों ने बेहतरीन कविताएं पढ़ी, सभी का सम्मान किया गया एक से बढ़कर एक रचना सुनने को मिली प्रसारण शीघ्र ही साधना टीवी पर किया जाएगा
कुछ चित्र प्रस्तुत है,, आप भी चाहते हो यहां काव्य पाठ करना तो संपर्क करें - 9149173355

01/05/2021
"""""""हम तो चले राम की शरण""""""""राम राखिएगा मन, मन मे रमेगा राम,मन के विकार सब ,राम  ही मिटाएगा।टूटे हुए तार सब ,जोड़...
26/04/2021

"""""""हम तो चले राम की शरण""""""""
राम राखिएगा मन, मन मे रमेगा राम,
मन के विकार सब ,राम ही मिटाएगा।
टूटे हुए तार सब ,जोड़ता है कृपासिंधु,
चुनचुन व्याधियों को,राम ही भगाएगा।
क्रूर काल चक्रव्यूह,रचता रहेगा किंतु,
राम का प्रभाव सब, विपदा हटाएगा।
राम हरे राम तुम , रमते हो रोम रोम,
राम राम आठों याम, मेरा मन गाएगा।।

""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
कवि सूर्यम सूर्यवंशी

मां के सीने पर जब दुश्मन चोट करारी करता है ।रोज-रोज धोखे से आकर गोला बारूद धरता है ।।जिसने मां का दूध पिया वो दूध खोलने ...
04/03/2021

मां के सीने पर जब दुश्मन चोट करारी करता है ।
रोज-रोज धोखे से आकर गोला बारूद धरता है ।।
जिसने मां का दूध पिया वो दूध खोलने लगता है।
उसके अंतर्मन में आकर राम बोलने लगता है।।
क्रमशः
सन्जू सूर्यम् सूर्यवंशी

27/02/2021

चाहत की डोरी ने बांधे,युगों-युगों से थे जो आधे
वे मीरा घनश्याम हो गए,और विरह से व्याकुल राधे
सांझ ढले बंसी के सुर में, यमुना के तट लहक उठे हैं
शब्दों ने सिंगार किया तो, गीत हमारे महक उठे हैं
क्रमशः
सन्जू सूर्यम् सूर्यवंशी

शब्दों ने सिंगार किया तो ,गीत हमारे महक उठे हैं१.फूलों का बनवास मिट गयाभंवरों का संत्रास मिट गयाचौमासा  हो  आंखें  बरसीं...
26/02/2021

शब्दों ने सिंगार किया तो ,गीत हमारे महक उठे हैं
१.
फूलों का बनवास मिट गया
भंवरों का संत्रास मिट गया
चौमासा हो आंखें बरसीं
नैनो का ब्रह्मपास मिट गया
डाली डाली कलियां कलियां प्रेमी भवरे बहक उठे हैं
शब्दों ने सिंगार किया तो..................
२.
जब चलें हवाएं सतरंगी
आद्रित मन होता चितरंगी
कोमल कंठ सुनाने लगता
विरह वेदना बहु अतरंगी
सुप्तित शोले जगे प्यार के, रह रह कर फिर दहक उठे हैं
शब्दों ने सिंगार किया तो ,गीत हमारे महक उठे हैं
क्रमशः
सन्जू सूर्यम सूर्यवंशी

पुलवामा शहीदों को शत शत नमनकपटी जब कपट  कराता है उसका विवेक मर जाता हैअपने  हाथों से ही  अपनी  वो  स्वयं  कब्र  खुदवाता ...
14/02/2021

पुलवामा शहीदों को शत शत नमन
कपटी जब कपट कराता है उसका विवेक मर जाता है
अपने हाथों से ही अपनी वो स्वयं कब्र खुदवाता है,
साम्राज्य समापन पर पहुंचा ,कर दिया सफाया वीरों ने
पुलवामा का दिया सबक भारत के योद्धा रणधीरों ने।
सन्जू सूर्यम् सूर्यवंशी

"""""""""""""नव वर्ष पर छंद"""""""""""""""""""व्यथित  द्रवित  मन , कंटक  चुभन  तन हानि-लाभ जन्म-मृत्यु , जीवन संघर्ष है ...
01/01/2021

"""""""""""""नव वर्ष पर छंद"""""""""""""""""""
व्यथित द्रवित मन , कंटक चुभन तन
हानि-लाभ जन्म-मृत्यु , जीवन संघर्ष है ।
ठाठ-बाट राज-काज,ऊंचे-ऊंचे सिंहासन
उज्ज्वल चरित्र यह, त्वरित उत्कर्ष है ।
त्याग के विषाद हिय,पास-पास आओ प्रिय
मंगल मिलन हो मनाओ अति हर्ष है ।
आरती सजाओ थाल,हो जाओगे मालामाल
लेके शुभ घड़ी आयो , बंधु नववर्ष है ।
___________संजू सूर्यम ठाकुर_________

Address

Agra
282002

Telephone

+919149173355

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanju Suryam Thakur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sanju Suryam Thakur:

Share


Other Performance & Event Venues in Agra

Show All