27/04/2024
*विपरीत #परिस्थितियों में #आपदा को बदला #अवसर में*
दिनांक 26 अप्रेल 2024 को ग्राम #कुंतलखेड़ी में #धाकड़_समाज_सामुहिक_विवाह_सम्मेलन आयोजित हुआ। #विवाह की सारी रस्में शास्त्र सम्मत, विधि विधान से आनंदमयी वातावरण में अच्छे से चल रही थी।
समस्त रस्मों के पूर्ण होने के बाद अवसर आने वाला था फेरों का। तोरण के बाद दूल्हा दुल्हन मंडप में आकर बैठ चुके थे, अचानक #इंद्र_देवता ने नगाड़े की गर्जन ध्वनि के साथ सम्मेलन स्थल पर प्रवेश किया।
तेज हवाएं अचानक #तूफान में बदल गई देखते ही देखते मंडप के टेंट के पाइप उपर से नीचे टूट टूट कर गिरने लगे ओर शुरू हुआ पानी की बौछारों का दौर। चारों ओर अफरा तफरी मच गई लोग इधर उधर भागने लगे, लेकिन किसी के छिपने एवं अपने को बचाने की कोई जगह नही थी।
#दूल्हा_दुल्हन भी उठकर भागे, कोई रजाई या गादी ओढ़ कर बैठ गया तो कोई खड़ी #ट्रेक्टर_ट्रॉली के नीचे घुसे तो कोई #मंच के नीचे घुसके बैठ गए। देखते ही देखते सारा #पांडाल जमीन पर #आराम फरमाने लगा। #मांगलिक #अवसर पर इस प्रकार के नाच गाने का #आनंद शायद ही पहले किसी ने लिया होगा।
कुछ समय के बेंड बाजे एवं नाच गाने के बाद वातावरण शांत हुआ। #सम्मेलन के #कार्यकर्ताओं की सारी #मेहनत तरबतर हो चुकी थी। फटे टेंट, कीचड़ में सनी बिछात, टूटे कूलर, टूटे पाईप, #खेतों में फंसे #वाहन , अपने चेहरों का मेकप उतरी दुल्हनें, पानी से भींगे लोग सब अपनी अपनी #दास्तान बिना बोले ही सुना रहे थे।
#कार्यकर्ताओ के सामने खड़ी थी एक बहुत बड़ी चुनोती। सारी #अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने की।
देखते ही देखते समाज के #जांबाज_सिपाही भीड़ गए इस #प्राकृतिक_आपदा को अवसर में बदलने के लिए। तुरंत ट्रेक्टर ट्राली लगाकर सभी दूल्हा दुल्हनों को एवं उनके परिजनों को Dhakad Samaj Mangalik Bhawan kuntalkhedi में पंहुचाने के लिए मोर्चा सम्हाला।लगभग 1 घंटे की समयावधि में सभी को नेहरा में पंहुचाया ही नही अपितु वंहा #फेरों की रस्म भी चालू की और रसोई का सामान ले जाकर रसोई बनाना शुरू कर सभी को भोजन भी कराया। #धाकड़_समाज के कर्मठ कार्यकर्ताओ ने सिद्ध कर दिखाया कि चाहे किसी भी प्रकार की विपत्ति हो , हम उसका सामना कर सकते हैं। ग्राम #कुंतलखेड़ी के समस्त #ऊर्जावान बंधु जिन्होंने सर्वस्व दांव पर लगाकर डटकर मोर्चा सम्हाला, शायद ही ऐसा कोई कर पाए। इनके जज्बे को सलाम है सभी को कोटि कोटि धन्यवाद। सभी का सम्पूर्ण धाकड़ समाज की ओर से आभार, #अभिनंदन।