Dhakad Samaj Mangalik Bhawan kuntalkhedi

Dhakad Samaj Mangalik Bhawan kuntalkhedi धाकड़ समाज कुंतलखेड़ी की इस धरोहर में आपका स्वागत है

*विपरीत  #परिस्थितियों में  #आपदा को बदला  #अवसर में*दिनांक 26 अप्रेल 2024 को ग्राम  #कुंतलखेड़ी में  #धाकड़_समाज_सामुहिक_...
27/04/2024

*विपरीत #परिस्थितियों में #आपदा को बदला #अवसर में*

दिनांक 26 अप्रेल 2024 को ग्राम #कुंतलखेड़ी में #धाकड़_समाज_सामुहिक_विवाह_सम्मेलन आयोजित हुआ। #विवाह की सारी रस्में शास्त्र सम्मत, विधि विधान से आनंदमयी वातावरण में अच्छे से चल रही थी।
समस्त रस्मों के पूर्ण होने के बाद अवसर आने वाला था फेरों का। तोरण के बाद दूल्हा दुल्हन मंडप में आकर बैठ चुके थे, अचानक #इंद्र_देवता ने नगाड़े की गर्जन ध्वनि के साथ सम्मेलन स्थल पर प्रवेश किया।
तेज हवाएं अचानक #तूफान में बदल गई देखते ही देखते मंडप के टेंट के पाइप उपर से नीचे टूट टूट कर गिरने लगे ओर शुरू हुआ पानी की बौछारों का दौर। चारों ओर अफरा तफरी मच गई लोग इधर उधर भागने लगे, लेकिन किसी के छिपने एवं अपने को बचाने की कोई जगह नही थी।
#दूल्हा_दुल्हन भी उठकर भागे, कोई रजाई या गादी ओढ़ कर बैठ गया तो कोई खड़ी #ट्रेक्टर_ट्रॉली के नीचे घुसे तो कोई #मंच के नीचे घुसके बैठ गए। देखते ही देखते सारा #पांडाल जमीन पर #आराम फरमाने लगा। #मांगलिक #अवसर पर इस प्रकार के नाच गाने का #आनंद शायद ही पहले किसी ने लिया होगा।
कुछ समय के बेंड बाजे एवं नाच गाने के बाद वातावरण शांत हुआ। #सम्मेलन के #कार्यकर्ताओं की सारी #मेहनत तरबतर हो चुकी थी। फटे टेंट, कीचड़ में सनी बिछात, टूटे कूलर, टूटे पाईप, #खेतों में फंसे #वाहन , अपने चेहरों का मेकप उतरी दुल्हनें, पानी से भींगे लोग सब अपनी अपनी #दास्तान बिना बोले ही सुना रहे थे।
#कार्यकर्ताओ के सामने खड़ी थी एक बहुत बड़ी चुनोती। सारी #अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने की।
देखते ही देखते समाज के #जांबाज_सिपाही भीड़ गए इस #प्राकृतिक_आपदा को अवसर में बदलने के लिए। तुरंत ट्रेक्टर ट्राली लगाकर सभी दूल्हा दुल्हनों को एवं उनके परिजनों को Dhakad Samaj Mangalik Bhawan kuntalkhedi में पंहुचाने के लिए मोर्चा सम्हाला।लगभग 1 घंटे की समयावधि में सभी को नेहरा में पंहुचाया ही नही अपितु वंहा #फेरों की रस्म भी चालू की और रसोई का सामान ले जाकर रसोई बनाना शुरू कर सभी को भोजन भी कराया। #धाकड़_समाज के कर्मठ कार्यकर्ताओ ने सिद्ध कर दिखाया कि चाहे किसी भी प्रकार की विपत्ति हो , हम उसका सामना कर सकते हैं। ग्राम #कुंतलखेड़ी के समस्त #ऊर्जावान बंधु जिन्होंने सर्वस्व दांव पर लगाकर डटकर मोर्चा सम्हाला, शायद ही ऐसा कोई कर पाए। इनके जज्बे को सलाम है सभी को कोटि कोटि धन्यवाद। सभी का सम्पूर्ण धाकड़ समाज की ओर से आभार, #अभिनंदन।

हमारा नव निर्माण प्रथम मंजिल नालीदार चदर शेड27*150
01/02/2024

हमारा नव निर्माण प्रथम मंजिल नालीदार चदर शेड
27*150

 #सामुहिक_विवाह_सम्मेलन जो कि एक बहुत ही सरहनिया कार्य है, हमारे स्वजातीय बंधुओं ने करने का जिम्मा उठाया है उसके लिए सबक...
26/01/2024

#सामुहिक_विवाह_सम्मेलन जो कि एक बहुत ही सरहनिया कार्य है, हमारे स्वजातीय बंधुओं ने करने का जिम्मा उठाया है उसके लिए सबको बहुत बहुत बधाई। मुझे #कुंतलखेड़ी में सम्मेलन की पहली बैठक में शामिल होने का सौभाग्य मिला था। मैंने देखा कि हमारे समाज के बंदुओं के सहयोग से इस सम्मेलन की रूप रेखा तय हो गई है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। इस गणतंत्र दिवस के मौके पर हम सभी को बदलते समय के साथ कुछ नए बदलाव की तरफ बढ़ना चाहिए। इस बात को ध्यान एम रखते हुए मैं अपने कुछ विचार आपके सामने रखता हूं अगर उछित लगे तो इस सम्मेलन के मौके पर कुछ आगे बड़ा जा सकता है जो हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन का काम कर सकता है।
I. "दहेज" को अगर "आशीर्वाद स्वरूप उपहार" या "वैवाहिक उपहार" बोला जाये तो ज्यादा उचित होगा।
II. सामूहिक विवाह सम्मेलन को करने के पीछे उद्देश्य स्पष्ट रूप से सभी के सामने लाने की जरूरत है। क्या सामाजिक उद्देश्य हैं हमारे इस सम्मेलन को करने के पीछे? मैंने आगे कुछ उद्देश्य लिखे हैं, और भी इनको चर्चा करके संपादित किया जाएगा तो बेहतर होगा।
नीचे दिए गए उद्देश्यों का पोस्टर के माध्यम से सम्मेलन में लगाया जा सकता है, और आने वाली सारी बैठकों में इनका पालन किया जा सकता है।
धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन #कुंतलखेड़ी_2024 के उद्देश्य
1. सामाजिक सद्भाव को मजबूत करना।
2. स्वजातीय बंधुओं को अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक मदद करना।
3. #धाकड़ समुदाय के लोगों को विवाह पर बचाए गए धन को उच्च शिक्षा (कक्षा 12वीं के बाद) पर बढ़ाने के लिए प्रेरित करना।
4. मेहमानों का समय, पैसा और प्रयास बचाना।
5. #धाकड़ समुदाय के विभिन्न गांवों के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंध विकसित करना।
6. विवाह सम्मेलन जैसे सामाजिक सेवा वाली संस्कृति को आने वाली पीढ़ी को हस्तान्तरित करना।
7. इस सामुहिक विवाह सम्मेलन के माध्यम से इवेंट मैनेजमेंट सिखाना या सीखना।

III. “हर कोई दुनिया को बदलने के बारे में सोचता है, लेकिन कोई भी खुद को बदलने के बारे में नहीं सोचता है।“
महान बातों का अनुशरण करते हुए हमें भी बदलाव की तरफ जाना चाहिए। हम सारे स्वजातीय बधुओ को इस सम्मेलन के मौके पर एक प्रतिज्ञा लेनी चाहिए। जो कि पोस्टर के माध्यम से विवाह के स्थान पर लगाई जा सकती है। स्टेज से भी प्रतिज्ञा दिलाई जा सकती है।

#धाकड़_समाज_सामूहिक_विवाह_सम्मेलन_2024 प्रतिज्ञा
मैं एक अच्छा नागरिक बनने की प्रतिज्ञा करता हूं, उन सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध हूं जो एक सामंजस्यपूर्ण और संपन्न समुदाय को बढ़ावा देते हैं। इस प्रतिज्ञा को कायम रखते हुए, मैं गंभीरता से घोषणा करता हूं:
1. मैं प्रत्येक व्यक्ति (पुरुष या महिला) के साथ सम्मान, सहानुभूति और दयालुता से व्यवहार करूंगा।
2. मैं निष्ठापूर्वक प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं हमेशा महिलाओं का उचित आदर और सम्मान करूंगा और उनके खिलाफ किसी भी प्रकार के हिंसक व्यवहार से दूर रहूंगा।
3. मैं स्कूल और समाज में बड़े पैमाने पर महिलाओं की गरिमा का सम्मान और रक्षा करूंगा।
4. गुंघट एक मुगल काल की प्रथा है जिसका आज के समय में कोई औचित्य नहीं है। आने वाली भावी पीड़ी को मैं गुंघट लेने के लिए बाध्य नहीं करुंगा या करुंगी।
5. मैं अपनी बेटी को ग्रेजुएशन तक पढ़ाने का संकल्प लेता हूं।
6. मैं अपने माता-पिता के प्रति एक समर्पित और दयालु देखभालकर्ता होने, प्यार, सम्मान और समर्थन के उन मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं जो उन्होंने जीवन भर मुझमें पैदा किए हैं। मैं मानता हूं कि अपने माता-पिता की देखभाल करना कृतज्ञता की गहरी अभिव्यक्ति है और परिवार के स्थायी बंधन का एक प्रमाण है।
7. मैं विवादों को शांतिपूर्वक सुलझाने, असहमति की स्थिति में समझ और सामान्य आधार तलाशने की दिशा में सक्रिय रूप से काम करूंगा। मैं अधिक शांतिपूर्ण जाति के निर्माण के साधन के रूप में संवाद और सहयोग को बढ़ावा दूंगा।
8. मैं ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देते हुए अपने सभी कार्यों में ईमानदारी के उच्च मानक को बनाए रखूंगा।
9. मैं ज्ञान प्राप्त करूंगा, शिक्षा प्राप्त करूंगा और उन मुद्दों से अवगत रहूंगा जो हमारे समाज को आकार देते हैं। मैं अपनी समझ को व्यापक बनाने और समाज की बेहतरी में योगदान देने के लिए लगातार प्रयास करूंगा।
10. मैं अपना समय और प्रयास स्वैच्छिक कार्य और सामुदायिक सेवा के लिए समर्पित करूंगा, यह पहचानते हुए कि दयालुता और उदारता के छोटे कार्य दूसरों के जीवन पर महत्वपूर्ण सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।

यदि हम किसी अन्य व्यक्ति या किसी ओर समय की प्रतीक्षा करते हैं तो परिवर्तन नहीं आएगा। हम वही हैं जिसका हम इंतजार कर रहे हैं। जिस परिवर्तन को हम चाहते हैं, वही परिवर्तन हम हैं।

#हीरालाल_गरगामा, प्रोफेसर आईआईटी खड़गपुर

06/01/2024

Address

Kuntalkhedi
Bhanpura
458775

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhakad Samaj Mangalik Bhawan kuntalkhedi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category


Other Event Planners in Bhanpura

Show All