Universal Puppet Theatre

Universal Puppet Theatre A complete entertainment package for all age groups. Let's get into the world of puppets of all type

Puppet making training
19/12/2024

Puppet making training

कवर्धा मार्ग पर गंडई से पैलीमेटा और फिर ठाकुरटोला होते हुए जंगल का पथरीला रास्ता। हजारों श्रद्धालु हर बरस अक्षय तृतीया क...
17/05/2024

कवर्धा मार्ग पर गंडई से पैलीमेटा और फिर ठाकुरटोला होते हुए जंगल का पथरीला रास्ता। हजारों श्रद्धालु हर बरस अक्षय तृतीया के पहले सोमवार को इसी रास्ते आस्था का सफर तय करके पहुंचते हैं। मंढीप खोल। गुफा जो किसी भूल भुलैया से कम नहीं।
घुसने की जगह छोटी सी है कुछ वर्क फुट जगह, पर अंदर जाने पर विशाल गुफाओं का जाल बिछा हुआ है।अंदर पूरी तरह से अंधेरा रहता है यदि आपके हाथ की टॉर्च कहीं गिर गई तो आपका निकालना बहुत मुश्किल होगा, इसलिए वहां पर लोग समूह में ही जाते हैं. क्योंकि यहां पर जंगली जानवर और कभी-कभी सामाजिक तत्व भी आते रहते हैं तो यह जगह सुनसान है और वर्ष में सिर्फ एक बार अक्षय तृतीया के बाद जो भी पहला सोमवार आता है उसमें यह गुफा खोली जाती है जिसमें वहां के राजा पूजा करते हैं, वहां के नागरिक भी आते हैं और बहुत दूर-दूर से लोग इस गुफा को देखने के लिए आते हैं।
मैं अपने रंग कर्मी परिवार और मित्रों के साथ अनेक बार यहां पर गया हूं
इस बार भी हम सभी वहां जाने के लिए निकले
लेकिन गुफा के ठीक पहले मधुमक्खियों ने तांडव मचा रखा था/
10 - 12 साल पहले गया था तो वहां पर उतनी भीड़ नहीं होती थी , लेकिन अब हजारों लोग उसके दर्शन के लिए आने लगे हैं
लेकिन मधुमक्खियों ने दर्शकों का रास्ता रोक कर रखा था
हमने भी डेढ़ 2 घंटे इंतजार कियाऔर देखा कि अब वहां तक जाना संभव नहीं है, तो पास में ही कान्हा नेशनल पार्क था, हम सब वहीं चले गए और वहां की कुछ फोटो मेरे कैमरे ने कैद कर लीं/

28/10/2023
राष्ट्रीय पुतुल महोत्सव में हमारी  शिरकत होने जा रही हैयह प्रथम अवसर नहीं है बल्कि हम इसके पहले कई बार राष्ट्रीय पुतुल म...
13/09/2023

राष्ट्रीय पुतुल महोत्सव में हमारी शिरकत होने जा रही है
यह प्रथम अवसर नहीं है बल्कि हम इसके पहले कई बार राष्ट्रीय पुतुल महोत्सव में शिरकत कर चुके हैं। इस बार पहली बार चरनदास चोर और पंडवानी हम कठपुतली के द्वारा दिखाने जा रहे हैं। यदि आप भोपाल में है तो सादर आमंत्रित है।

मध्‍यप्रदेश नाट्य विद्यालय के वर्तमान सत्र २०२२-२३ के विद्यार्थियों को असम के लोककला, जनजातीय कलाओं, विभिन्‍न नृत्‍यों आ...
20/05/2023

मध्‍यप्रदेश नाट्य विद्यालय के वर्तमान सत्र २०२२-२३ के विद्यार्थियों को असम के लोककला, जनजातीय कलाओं, विभिन्‍न नृत्‍यों आदि का प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु टंग्‍ला, असम में अध्‍ययन भ्रमणशील कार्यशाला।

इस चित्र को जूम करके देखिए, और बताइए क्या इतनी खुशी बांटने वाली हमारी कठपुतलियां लुप्त होती विधा में गिनी जाने लगी है। क...
25/04/2023

इस चित्र को जूम करके देखिए, और बताइए क्या इतनी खुशी बांटने वाली हमारी कठपुतलियां लुप्त होती विधा में गिनी जाने लगी है। कल रायपुर के कांगेर वैली विद्या पीठ पीठ में हमारा पपेट शो था। तस्वीरें तो असंख्य है पर यही मुझे सबसे अच्छी लगी। 99% बच्चों ने पपेट शो पहली बार देखा था। हम कोशिश करते हैं कि मनोरंजन के साथ-साथ हेल्थ एंड हाइजीन, पर्यावरण, रिस्पेक्ट टीचर्स आदि पर बच्चों को जागरूक करते चलें। लेकिन यह एनिमल राइट्स वीक चल रहा था इसलिए हमने सारी कहानियां पालतू एवं जंगली जीव जंतुओं के संरक्षण एवं उनके जीवित और सुरक्षित रहने के अधिकार वाली ही सुनाई और दिखाई। कांगेर वैली विद्या पीठ के शिक्षक भी बहुत ही खुश हुए और हमें बताया कि 50 साल पहले राजस्थान से कुछ पुतली दल आया करते थे। गजानंद यादव, आनंद, लोकेश वर्मा और प्रहलाद कामडे ने हैंड पपेट का उपयोग करके अनेक कहानियां सुनाई वही अनीता उपाध्याय ने अपनी सुमधुर आवाज से लाइव परफॉर्मेंस दिया और अंत में सारे बच्चों को जीव जंतु के संरक्षण संबंधित शपथ दिलवाई। इस शो में हैंड पपेट, रॉड पपेट, एक्सपेरिमेंटल फर पपेट और पारंपरिक राजस्थानी धागा पपेट का उपयोग किया गया था ।

Address

Bhilai
490006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Universal Puppet Theatre posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share