Kiran Vividhkala Mahavidhyalay

Kiran Vividhkala Mahavidhyalay Kiran Vividhkala Mahavidhyalay is Music and Art college at Bhopal. Music and Art College

29/08/2024

किरण विविधकला महाविद्यालय भोपाल में प्रवेश प्रारंभ है जिस किसी को भी डिप्लोमा प्रवेशिका से विद अंतिम और डिग्री में बीए 3 ईयर कोर्स एवं M.A. 2year कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. 9407098185

18/02/2024

#गुरुवन में #बसंत #उत्सव का #समागम
-----------------------------------------------------

भारत सरकार के अमृत पुरस्कार एवं शिखर सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ संगीतज्ञ एवं सुविख्यात तबला वादक पंडित किरण देशपांडे जी के सानिध्य में "गुरुवन" में वसंतोत्सव का आयोजन किया गया। शास्त्रीय संगीत की इस विशिष्ट सभा का आरंभ राग झिंजोटी में निबद्ध सरस्वती वन्दना से हुआ जिसे संगीता गोस्वामी एवं शिष्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

विख्यात तबलावादक पंडित किरण देशपाण्डे जी के वरिष्ठ शिष्य श्री उमाशंकर तिवारी के सुयोग्य शिष्य श्री वैभव द्विवेदी द्वारा विलंबित झपताल एवं द्रुत तीन ताल में लयकारी, रेले, कायदे और स्पष्ट बोल के साथ सोलो तबलावादन प्रस्तुत किया गया ।

इसके पश्चात युवा कलाकार साक्षी प्रवीण शेवलीकर द्वारा मोहन वीणा पर राग अहिर भैरव की प्रस्तुती दी गई । अपने दादा और पिता की सान्गीतिक विरासत को आगे बढ़ाती इस कलाकार ने उपस्थित श्रोताओं का दिल जीत लिया। इंदौर से गायन की प्रस्तुति देने आये श्री केदार मनीष मोडक ने राग तोडी को चुना। वरिष्ठ संगीतज्ञ विदुषी शोभा चौधरी के सुशिष्य केदार ने अपनी संगीत साधना का बखुबी परिचय दिया और सुमधुर गायन प्रस्तूत किया।

कार्यक्रम का समापन आकाशवाणी टॉप ग्रेड कलाकार इंदोर से पधारे पं अरुण मोरोणे द्वारा सितार पर प्रस्तूत राग शुद्ध सारंग से हुआ । विलंबत गत से पहले कर्ण प्रिय आलाप जोड़ झाला और घरानेदार वादन में गायकी अंग के साथ मीड़,गमक एवं विभिन्न लयकारी का अद्भुत सामन्जस्य आपके वादन की विशेषता रही । राग बसंत में निबद्ध धुन श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर गाय। श्रोताओं के आग्रह पर स्वयं पं किरण देशपांडे जी ने भी तबला संगत से सभा को गौरवान्वित किया।

संपूर्ण कार्यक्रम तबला संगत कलाकार के रूप में डॉ अशेष उपाध्याय, श्री अथर्व संगमनेरकर, श्री चंद्रहास पिंपळखरे, श्री समर्थ पात्रीकर तथा सारंगी पर मरहूम उस्ताद नज़र हुसैन खान के सुशिष्य एवं उत्तराधिकारी श्री शिरान खान और हार्मोनियम पर श्री अमेय पाठक एवं श्री शैलेंद्र सोनी द्वारा की गई ।

इस अवसर पर वरिष्ठ संगीतज्ञ श्री एस एल कन्डारा, श्री अनूप शर्मा एवं श्री प्रवीण शेवलिकर तथा रसिक श्रोताओं सहित शिष्यगण उपस्थित रहें।

21/01/2024

मुझे लगता है कि एक बार फिर
पंडित रामानंद सागर की तुलसीकृत रामचरितमानस रामायण पुनः दूरदर्शन पर प्रसारित की जानी चाहिए ।
आप सब की क्या राय है?
।। जय श्री राम।।

05/01/2024
प्रिय मित्रों आपको सादर प्रणाम !आपकी कृपा से दिनांक 13-14 जनवरी 2024 को दोपहर 12:00 बजे से स्थान शहीद भवन मालवीय नगर में...
28/12/2023

प्रिय मित्रों आपको सादर प्रणाम !
आपकी कृपा से दिनांक 13-14 जनवरी 2024 को दोपहर 12:00 बजे से स्थान शहीद भवन मालवीय नगर में नव सृजन संगीत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
इसमें दो ग्रुप जूनियर और सीनियर के नाम से हैं । ऊपर के पंपलेट में सभी नियम, ऑनलाइन फॉर्म, व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा गया है । जो छात्र प्रतिभागी के रूप में भाग लेना चाहते हैं वह अपनी इच्छा अनुसार 07 तारीख तक अपना आवेदन आनलाइन भर सकते हैं या किरण विविधकला महाविद्यालय भोपाल में उपस्थित हो समम्लित कर सकते हैं।
🙏🙏👍👍

हैप्पी बर्थडे अभ्युदय
02/12/2023

हैप्पी बर्थडे अभ्युदय

05/07/2023

Guru poornima program

    :       BHOPAL (MP)Affiliated by-          and   Gwalior (MP)(in B.A -3Yearly corse, & MA -2Years corse)Office: F4/1...
25/05/2023

:

BHOPAL (MP)

Affiliated by-
and Gwalior (MP)

(in B.A -3Yearly corse, & MA -2Years corse)

Office: F4/169 A-Sector,Sarvdharm Colony kolar road Bhopal.
(Admission is open With online class's )

Website: www.kiranvividhkala.com

E-mail: [email protected]

Mobile number: 9926767744,7987157244

Please visit our College Evening 4:30 to7:30 Only. THANKS

Address

F-4/169, Sarvdharm Colony, Kolar Road
Bhopal
462042

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kiran Vividhkala Mahavidhyalay posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kiran Vividhkala Mahavidhyalay:

Videos

Share


Other Bhopal event planning services

Show All