Aasha or ummid ki tanhaai

Aasha or ummid ki tanhaai Radhe radhe ji ���

19/06/2022
*🌳🦚आज की कहानी🦚🌳**💐💐ईश्वर का सहारा लो ,सब काम वे ही करेंगे*💐💐वृंदावन में एक गरीब ब्राह्मण रहता था। वह बांके बिहारी से अस...
08/06/2021

*🌳🦚आज की कहानी🦚🌳*

*💐💐ईश्वर का सहारा लो ,सब काम वे ही करेंगे*💐💐

वृंदावन में एक गरीब ब्राह्मण रहता था। वह बांके बिहारी से असीम प्यार करता था। वह बांके बिहारी का इतना दीवाना था कि सुबह शाम जब तक वह मंदिर ना जाए उसे किसी भी काम में मन नहीं लगता था। मंदिर में जब भी भंडारा होता वह प्रमुख रूप से भाग लेता.

एक दिन ब्राह्मण की बेटी की शादी तय हो गई और जिस दिन ब्राह्मण की बेटी की शादी तय हुई उसी दिन ब्राह्मण का बांके बिहारी के मंदिर में भी ड्यूटी लग गई ब्राह्मण परेशान हो गया कि वह करें तो क्या करें बेटी की शादी भी जरूरी है और बांके बिहारी की आज्ञा भी ठुकरा नहीं सकता। ब्राम्हण ने सोचा कि अगर यह बात वह अपनी पत्नी से बताएगा तो उसकी पत्नी नाराज हो जाएगी वह कहेगी कि कोई क्या अपनी बेटी की शादी भी छोड़ता है। 1 दिन अगर तुम भंडारे में नहीं जाओगे तो भंडारा रुक नहीं जाएगा कोई और संभाल लेगा लेकिन बेटी की शादी दोबारा तो नहीं होगी।

ब्राह्मण परेशान हो गया था वह जानता था कि कुछ भी हो जाएगा उसकी पत्नी उसे भंडारे में जाने नहीं देगी। लेकिन उसका मन नहीं मान रहा था वह अपने बांके बिहारी से नजरे नहीं चुरा सकता था तो उसने अपनी बेटी की शादी के दिन ही अपने घर में बिना बताए चुपचाप समय से पहले ही मंदिर पहुंच चुका था।

मंदिर में जाकर प्यार से सब को भंडारा खिलाया और शाम होते ही जल्दी से घर वापस पहुंचा क्योंकि बेटी की शादी में भी पहुंचना था लेकिन ब्राह्मण को पहुंचते-पहुंचते देर हो चुकी थी और बिटिया की शादी हो कर बिटिया की विदाई भी हो चुकी थी।

वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी उसे बोली आओ चाय पी लो बहुत थक चुके होंगे। सोचने लगा कि घर वाले कोई भी उसे डांट नहीं रहे हैं और ना ही परिवार के कोई भी सदस्य उससे कोई सवाल कर रहा है कि वह शादी में नहीं था फिर भी पत्नी सही से उसे प्यार से बात कर रही थी।

ब्राह्मण ने भी सोचा छोड़ो क्या गड़े मुर्दे उखाड़ना है जो हो गया सो हो गया सब प्रभु की इच्छा है पत्नी अगर प्यार से बात कर रही है इससे अच्छी बात क्या है।

कुछ दिनों के बाद बेटी की शादी में जो फोटोग्राफी हुई थी फोटोग्राफर शादी का एल्बम घर पर दे गया। ब्राह्मण सोचा इस शादी में तो शरीक हुआ नहीं था चलो एल्बम देख लेता हूं बेटी की शादी कैसी हुई थी। मगर यह क्या वह तो देख रहा है इस शादी में हर जगह उसकी भी तस्वीर है जो जगह जगह विवाह की जिम्मेदारियाँ सम्भल रहे थे ब्राह्मण फूट फूट कर रोने लगा और कहने लगा प्रभु तेरी कैसी लीला है!वो रोता हुआ बिहारी जी के मंदिर पहुँचा और चरणी में गिरकर बोला प्रभु मैं जीवन भर तुम्हारी नियमत रूप से सेवा करूंगा!

*कोई कमी नहीं उस घर में*
*जिस घर में हरि करते निवास*
*श्री कृष्ण सहारा जीवन का

*सदैव प्रसन्न रहिये।*
*जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।*
Radhe krishna ji 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
अमित शर्मा 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

🕉🕉🕉🕉विधि का विधान....🕉🕉🕉🕉💝श्री राम का विवाह और राज्याभिषेक, दोनों शुभ मुहूर्त देख कर किए गए थे; फिर भी न वैवाहिक जीवन सफ...
08/06/2021

🕉🕉🕉🕉विधि का विधान....🕉🕉🕉🕉

💝श्री राम का विवाह और राज्याभिषेक, दोनों शुभ मुहूर्त देख कर किए गए थे; फिर भी न वैवाहिक जीवन सफल हुआ, न ही राज्याभिषेक...💝

💝और जब मुनि वशिष्ठ से इसका उत्तर मांगा गया, तो उन्होंने साफ कह दिया 💝

"💝सुनहु भरत भावी प्रबल,
बिलखि कहेहूं मुनिनाथ।
हानि लाभ, जीवन मरण,
यश अपयश विधि हाथ।।"💝

अर्थात - जो विधि ने निर्धारित किया है, वही होकर रहेगा!
🕉🕉🕉
न प्रभु राम के जीवन को बदला जा सका, न भगवान कृष्ण के!

💝औऱ न ही महादेव शिव जी सती की मृत्यु को टाल सके, जबकि महामृत्युंजय मंत्र उन्हीं का आवाहन करता है!💝

🕉न गुरु अर्जुन देव जी और न ही गुरु तेग बहादुर साहब जी और दश्मेश पिता गुरू गोबिन्द सिंह जी, अपने साथ होने वाले विधि के विधान को टाल सके, जबकि आप सब समर्थ थे!🕉

रामकृष्ण परमहंस भी अपने कैंसर को न टाल सके!

न रावण अपने जीवन को बदल पाया, न ही कंस, जबकि दोनों के पास समस्त शक्तियाँ थी!

🕉एक पौराणिक कथा के अनुसार भगवान विष्णु गरुड़ पर बैठ कर कैलाश पर्वत पर गए। द्वार पर गरुड़ को छोड़ कर श्री हरि खुद शिव से मिलने अंदर चले गए। तब कैलाश की प्राकृतिक शोभा को देख कर गरुड़ मंत्रमुग्ध थे कि तभी उनकी नजर एक खूबसूरत छोटी सी चिड़िया पर पड़ी। चिड़िया कुछ इतनी सुंदर थी कि गरुड़ के सारे विचार उसकी तरफ आकर्षित होने लगे।🕉

💝उसी समय कैलाश पर यम देव पधारे और अंदर जाने से पहले उन्होंने उस छोटे से पक्षी को आश्चर्य की दृष्टि से देखा। गरुड़ समझ गए उस चिड़िया का अंत निकट है और यमदेव कैलाश से निकलते ही उसे अपने साथ यमलोक ले जाएँगे।💝

🕉गरूड़ को दया आ गई। इतनी छोटी और सुंदर चिड़िया को मरता हुआ नहीं देख सकते थे। उसे अपने पंजों में दबाया और कैलाश से हजारो कोश दूर एक जंगल में एक चट्टान के ऊपर छोड़ दिया और खुद वापिस कैलाश पर आ गया। आखिर जब यम बाहर आए तो गरुड़ ने पूछ ही लिया कि उन्होंने उस चिड़िया को इतनी आश्चर्य भरी नजर से क्यों देखा था। 🕉

💝यम देव बोले "गरुड़ जब मैंने उस चिड़िया को देखा तो मुझे ज्ञात हुआ कि वो चिड़िया कुछ ही पल बाद यहाँ से हजारों कोस दूर एक नाग द्वारा खा ली जाएगी। मैं सोच रहा था कि वो इतनी जल्दी इतनी दूर कैसे जाएगी, पर अब जब वो यहाँ नहीं है तो निश्चित ही वो मर चुकी होगी।"💝

🕉गरुड़ समझ गये "मृत्यु टाले नहीं टलती चाहे कितनी भी चतुराई की जाए।"🕉

💝इसलिए श्री कृष्ण कहते है- करता तू वह है, जो तू चाहता है...परन्तु होता वह है, जो में चाहता हूँ..कर तू वह, जो मैं चाहता हूँ...फिर होगा वो, जो तू चाहेगा ।💝

🕉मानव अपने जन्म के साथ ही जीवन, मरण, यश, अपयश, लाभ, हानि, स्वास्थ्य, बीमारी, देह, रंग, परिवार, समाज, देश-स्थान सब पहले से ही निर्धारित करके आता है!🕉

इसलिए सरल रहें, सहज, मन, वचन और कर्म से सद्कर्म में लीन रहें.....🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
हर हर महादेव 🚩🚩🚩🚩🚩🕉🕉🕉🕉
Amit sharma 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

,🔷🔷🔷धन_की_परिभाषा🔷🔷🔷जब कोई बेटा या बेटी ये कहे कि मेरे माँ बाप ही मेरे भगवान् है….*ये है “धन”*जब कोई माँ बाप अपने बच्चों...
08/06/2021

,🔷🔷🔷धन_की_परिभाषा🔷🔷🔷

जब कोई बेटा या बेटी ये कहे कि मेरे माँ बाप ही मेरे भगवान् है….
*ये है “धन”*

जब कोई माँ बाप अपने बच्चों के लिए ये कहे कि ये हमारे कलेजे की कोर हैं….
*ये है “धन”*

शादी के 20 साल बाद भी अगर पति पत्नी एक दूसरे से कहें।

I Love you…
*ये है “धन”*

कोई सास अपनी बहु के लिए कहे कि ये मेरी बहु नहीं बेटी है और कोई बहु अपनी सास के लिए कहे कि ये मेरी सास नहीं मेरी माँ है……
*ये है “धन”*

जिस घर में बड़ो को मान और छोटो को प्यार भरी नज़रो से देखा जाता है……
*ये है “धन”*

जब कोई अतिथि कुछ दिन आपके घर रहने के पशचात् जाते समय दिल से कहे की आपका घर …घर नहीं मंदिर है….
*ये है “धन”*

ऐसी दुआ हैं मेरी कि आपको ऐसे
*”परम धन”* की प्राप्ति हो।

”खुश रहिये सदा मुस्कराते रहिए
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
💛💛💛गुरु जी गुरु माँ के चरणों में नमन 💛💛💛
Amit sharma 🕉🕉🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

🕉🕉🕉*एक प्रेरक प्रसंग :-🕉🕉🕉             प्रतिवर्ष माता पिता अपने पुत्र को गर्मी की छुट्टियों में उसके दादा  दादी के घर ले...
08/06/2021

🕉🕉🕉*एक प्रेरक प्रसंग :-🕉🕉🕉

प्रतिवर्ष माता पिता अपने पुत्र को गर्मी की छुट्टियों में उसके दादा दादी के घर ले जाते । 10-20 दिन सब वहीं रहते और फिर लौट आते।

ऐसा प्रतिवर्ष चलता रहा, बालक थोड़ा बड़ा हो गया ।

एक दिन उसने अपने माता पिता से कहा कि अब मैं अकेला भी दादी के घर जा सकता हूं तो आप मुझे अकेले को दादी के घर जाने दो ।
माता पिता पहले तो राजी नहीं हुए। परंतु बालक ने जब जोर दिया तो उसको सारी सावधानी समझाते हुए अनुमति दे दी ।
जाने का दिन आया ।
बालक को छोड़ने स्टेशन पर गए।
ट्रेन में उसको उसकी सीट पर बिठाया । फिर बाहर आकर खिड़की में से उससे बात की । उसको सारी सावधानियां फिर से समझाई।
बालक ने कहा कि मुझे सब याद है। आप चिंता मत करो ।
*ट्रेन को सिग्नल मिला। व्हीसिल लगी। तब पिता ने एक लिफाफा पुत्र को दिया कि बेटा अगर रास्ते में तुझे डर लगे तो यह लिफाफा खोल कर इसमें जो लिखा उसको पढ़ना*
बालक ने पत्र जेब में रख लिया ।
माता पिता ने हाथ हिलाकर विदा किया। ट्रैन चलती रही। हर स्टेशन पर लोग आते रहे पुराने उतरते रहे ।
सबके साथ कोई न कोई था ।
अब बालक को अकेलापन लगा।
ट्रेन में अगले स्टेशन पर ऐसी शख्सियत आई जिसका चेहरा भयानक था।
पहली बार बिना माता-पिता के, बिना किसी सहयोगी के ,यात्रा कर रहा था।
उसने अपनी आंखें बंद कर सोने का प्रयास किया, परंतु बार-बार वह चेहरा उसकी आंखों के सामने घूमने लगा। बालक भयभीत हो गया, रुंआसा हो गया ।
तब उसको पिता की चिट्ठी याद आई।
उसने जेब में हाथ डाला। हाथ कांप रहा था। पत्र निकाला । लिफाफा खोला,
पढा -
*पिता ने लिखा था तू डर मत*

*मैं पास वाले कंपार्टमेंट में ही इसी गाड़ी में बैठा हूं ।*

बालक का चेहरा खिल उठा। सब डर काफूर हो गया।

मित्रों
जीवन भी ऐसा ही है ।
*जब भगवान ने हमको इस दुनिया में भेजा उस समय उन्होंने हमको भी एक पत्र दिया है , जिसमें लिखा है , "उदास मत होना , मैं हर पल, हर क्षण , हर जगह तुम्हारे साथ हूं । पूरी यात्रा तुम्हारे साथ करता हूं । केवल तुम मुझे स्मरण रखते रहो। सच्चे मन से याद करना, मैं एक पल में आ जाऊंगा।*

इसलिए चिंता नहीं करना।
घबराना नहीं । हताश नहीं होना ।
महाप्रभु जी ने लिखा है

*" चिंता कोपि न कार्या "*

चिंता करने से मानसिक और शारीरिक दोनों स्वास्थ्य प्रभावित होते हैं । परमात्मा पर ,प्रभु पर, अपने इष्ट पर, हर क्षण विश्वास रखें ।
वह हमेशा हमारे साथ हैं । हमारी पूरी यात्रा के दौरान...

प्रभु पर सदैव विश्वास रखें 🙏
Radhe krishna ji 🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔
Amit sharma 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 ृंदावन_के_बन्दर          वृंदावन के बन्दर चार चीजों को छीनते हैं पर क्यूं छीनते हैं आइये एक भाव दृष्टिपात करें.       💝...
08/06/2021

ृंदावन_के_बन्दर

वृंदावन के बन्दर
चार चीजों को छीनते हैं पर क्यूं छीनते हैं आइये एक भाव दृष्टिपात करें.

💝1. #प्रथम_चप्पल_जूते
तो भैया वृंदावन में आए हो तो वृंदावन हमारे प्रियालालजू की नित्य क्रीडा स्थली है नित्य विहार स्थली हैं जहां श्यामा श्याम नंगे पैर विचरण करते हैं
अतः उस रज पर जूते चप्पल पहन कर नही चलना है यही संदेश बंदर देते हैं

💐2 #चश्मे_को_छीनते_है
तो वृंदावन में पधारे प्यारे यात्री
वृंदावन को बाह्य नेत्रों से दर्शन करने की आवश्यकता न है बाह्य नेत्र से कहीं गंदगी देखोगे कहीं अपशिष्ट देखोगे और घृणा करोगे अपराध बनेगा. अतः उस दिव्यतम श्री धाम वृंदावन का दर्शन अांतरिक नेत्रों से करो दिव्य यमुना रसरानी जी का दर्शन करो

💐3 #मोबाइल_को_छीनते_है
भाव - अरे प्यारे यात्री बडे बडे योगी यति भी वृंदावन आने के लिए तरसते हैं श्री जी की चरण रज बृज रज के लिए
बडे बडे देव तरसते हैं..

#यथा

पद में स्वामी हरिराम व्यास जू महाराज कहते हैं
जो रज शिव सनकादिक याचत सो रज शीश चढाऊं

तो वृंदावन मे आकर भी बाह्य जगत से संपर्क बनाने का क्या मतलब..

तन वृंदावन मे और मन कहां मोबाइल में

अतः तन मन दोनो को वृंदावन में केन्द्रित कर
💝 .4 #पर्स_को_छीनते_है

भाव- माया को साथ लेकर चलने की आवश्यकता नही
क्यूंकि यह भजन की भूमि है.
यहां पर्स दिखाने की आवश्यकता नही
माला झोली पर्याप्त है..

अधिक वैभव प्रदर्शन करने की आवश्यकता नही. क्यूंकि ये शुद्ध माधुर्य लीला की भूमि है. प्रत्येक कण प्रिया लाल जू के रस से आप्लावित है..

चूंकि भाव बहुत से हैं..

परंतु प्रमुख भावों पर चर्चा की..

तो ये बंदर कुछ संदेश देते हैं
परंतु उनके साथ इस प्रकार का बर्ताव सर्वथा अनुचित एवं जघन्य अपराध है...

ृंदावन_के_बन्दर.

☘️💞जै जै श्री वृंदावन ☘️💞

🌹🌹🙂
07/06/2021

🌹🌹🙂

, 🌹🌹🙂
07/06/2021

, 🌹🌹🙂

🙂🙂🌹🌹🌹🌹
07/06/2021

🙂🙂🌹🌹🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹
07/06/2021

🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Address

6
Bhopal

Telephone

+918273785282

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aasha or ummid ki tanhaai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aasha or ummid ki tanhaai:

Videos

Share


Other Performance & Event Venues in Bhopal

Show All