Shubhkaraj Flower Decorators

Shubhkaraj Flower Decorators Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Shubhkaraj Flower Decorators, Event Planner, Dhanas, Chandigarh.

09/10/2024
26/09/2024

One pure moment holds the power to create the infinite love❤️

Every element of our setup is meticulously crafted to reflect the beauty and grandeur, pleasing to the eyes. From the intricate designs of the entrance to the stunning floral arrangements, every detail is thoughtfully chosen to create a truly authentic experience.🍃🌸🌟

06/09/2024

04/09/2024

Vivah waali gaddi...

27/08/2024

Welcome bridal chaddar

विवाह समारोहों में सूक्ष्मता से की गई रिसर्च का रिज़ल्ट*1: हर बारात में सात आठ महिलाऐं और कन्याएं खुले बाल रखती हैं, जिन्...
16/06/2024

विवाह समारोहों में सूक्ष्मता से की गई रिसर्च का रिज़ल्ट*

1: हर बारात में सात आठ महिलाऐं और कन्याएं खुले बाल रखती हैं, जिन्हें वे गर्दन टेढ़ी करके कभी आगे तो कभी पीछे करने का प्रयास करती हैं..

दरअसल उन्हें पता ही नहीं होता कितने प्नतिशत बाल आगे और कितने प्रतिशत पीछे रखने हैं...?

2 : जो लंहगा उठाकर इधर उधर चल रही हो और बगैर काम के भी जो भयंकर व्यस्त दिखे, समझ लें कि वो दूल्हे की बहन है...

3 : सजने - धजने और पहनावे में दूल्हे के बाद दूसरे नंबर पर जो प्रफुल्लित व्यक्ति दिखे समझ जाएं कि वो दूल्हे का छोटा भाई है...और जो अंट शंट सजने के बाद भी थोड़ा - थोड़ा गंभीर (रिजर्व) दिखे समझ लें कि वो दूल्हे का जीजा है...

4 : बातचीत करते समय जिसकी नजर बार - बार भोजन स्टॉल की तरफ़ नही जा रही हो तो समझ लें कि वो दूल्हे या दुल्हन के परिवार का कोई घनिष्ठ सदस्य है..

5 : "ये देश है वीर जवानों का"

इस गीत पर वही लोग नाचते हैं, जिन्हें नाचना नहीं आता या जिनसे जबरन नाचने की मनुहार की जाती है... अधिकांश नर्तक 45 की उमर के उपर होते हैं...

6 : सभी महिलाओं के स्टेप समान होते हैं बस देखने वालों को अलग अलग लगता है...💃

7 : महिलाओं को शादियों में 'सर्दीप्रूफ' होने का वरदान है...

सन्दर्भ : बगैर स्वेटर/शॉल

8 : पटाखों की सबसे बड़ी लड़ी,लड़की के घर के बाहर ही फोड़ी जाती है...

9 : स्टेज पर भले ही हनी सिंह प्रेमी हो पर बारात गन्तव्य तक पहुँचने पर गाना मोहम्मद रफी ही गाएगा...

'बहारों फूल बरसाओ मेरा मेहबूब आया है...'

12 : दूल्हा दूल्हन भले कैसा भी डांस करे, लेकिन सबसे ज्यादा तालियां उन्हीं को मिलती हैं... फोटोग्राफर भी उन्हीं पर फोकस अधिक करता है; क्योंकि उसे पता है पेमेंट इधर से ही आएगा...

13 : तन्दूर के पास हर पच्चीस लोगों में एक ऐसा होता है जो सूखी रोटी (बिना-घी ) वाली की डिमांड करता है हालांकि उसकी प्लेट में

गुलाबजामुन

छोले

फ्रूट क्रीम

पनीर बटर मसाला

मूंग दाल का हलवा आदि पहले से ठूंसा हुआ होता है..वास्तव में वो स्वास्थ्य के प्रति जागरूक (health conscious) नहीं बल्कि वो अपनी कुशाग्र बुद्धि(talent) का उपयोग कर अपने से पहले खड़े लोगों से पहले रोटी लेना चाहता है...

14 : 10 रुपए के गोलगप्पे खाकर दो बार सूखी पापड़ी की नीयत रखने वाले भी शादी में गोलगप्पे के स्टॉल पर एक गोलगप्पा ही खाते हैं वो भी इसलिए कहीं अगले दिन कोई ये ना कह दे कि "सबसे अच्छे तो गोलगप्पे बने थे"

15 : जो लोग खुद के घर मेहमान आने पर चाय ☕तक का नहीं पूछते वो दूसरों के यहां शादी में अन्य लोगों को आग्रह से मिठाई 🧀 जरूर खिलाते हैं...

16 : शादी में लाखों रुपए खर्च हों या करोड़ों... लेकिन शादी वाले घर के लोग बची हुई बेसन की चक्की और मिठाइयों को सहेजकर ताले 🔐में पहुंचाने में ही सर्वाधिक ऊर्जा खर्च करते हैं...

17 : कोई कितनी भी मनुहार करके शादियों में खिलाए लेकिन वास्तविक आनंद शादी में बचने के बाद , घर भेजी हुई सब्जी को गरम करके खाने और मिठाई खाने में अधिक आता है...

18 : रिसेप्शन में पेटभर खाना दबाने के बाद जो लोग पान नही खाते वे भी जाते जाते भीड़ में घुसकर पान खा ही लेते हैं ऐसा नहीं करने पर उन्हें कुछ अधूरापन महसूस होता है...भीड़ में डबल पान की जुगाड़ वाले भी होते हैं तो कुछ पेपर नेपकिन में पान का पार्सल बनाने वाले कलाकार भी...

19 : रिसेप्शन के अंत में दूल्हे - दुल्हन के साथ भोजन करने वाले अधिकांश रिश्तेदार पहले से ही भोजन किए हुए होते हैं...😌

20 : जो भी खास मेहमान बहुत मनुहार करने पर भी "भोजन देर से करूंगा" कहे समझ लें कि उसे विशेष पार्टी 🍻 का भी न्योता है..

रिसर्च अभी जारी है, अगली रिपोर्ट की प्रतीक्षा करें

20/05/2024

Contact for all types of decoration Chauhan 9988252696

एसे गधों को कुछ दिनों के लिए पाकिस्तान छोड़ आना चाहिए तब इन्हें खाने की कद्र पता चलेगी।खुद के पैसे से ₹20 की चाट खाने वा...
13/05/2024

एसे गधों को कुछ दिनों के लिए पाकिस्तान छोड़ आना चाहिए तब इन्हें खाने की कद्र पता चलेगी।

खुद के पैसे से ₹20 की चाट खाने वाले लोग दोने का कोना-कोना चाट लेते हैं,
खुद के घर में सिरका - प्याज और कोटे वाले इंद्रासन चावल की खिचड़ी के सहारे दिन काट लेंगे
लेकिन...?
शादी विवाह में इस तरह से अन्न बर्बाद करते हैं।

"उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में"

जयपुर राजस्थान में वर पक्ष की मांगों से आश्चर्यचकित हुआ वधु परिवार..विवाह पूर्व एक लड़के वालों की अनोखी मांगों से लड़की ...
14/04/2024

जयपुर राजस्थान में वर पक्ष की मांगों से आश्चर्यचकित हुआ वधु परिवार..
विवाह पूर्व एक लड़के वालों की अनोखी मांगों से लड़की वाले हैरान हैं।

☆लड़के की मांगों की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।
☆यह मांगें दहेज को लेकर नहीं बल्कि विवाह संपन्न कराने के तरीके और अनुचित परंपराओं को लेकर हैं !!

मांगें इस प्रकार से हैं::
🌹 कोई प्री वैडिंग शूट नहीं होगा।
🌹 दुल्हन शादी में लहंगे की बजाय साड़ी पहनेगी।
🌹 मैरिज लॉन में ऊलजुलूल अश्लील कानफोड़ू संगीत की बजाय हल्का इंस्ट्रूमेंटल संगीत बजेगा।
🌹 वरमाला के समय केवल दूल्हा दुल्हन ही स्टेज पर रहेंगे।
🌹 वरमाला के समय दूल्हे या दुल्हन को उठाकर उचकाने वालों को विवाह से निष्कासित कर दिया जायेगा।
🌹 पंडितजी द्वारा विवाह प्रक्रिया शुरू कर देने के बाद कोई उन्हें रोके टोकेगा नहीं।
🌹 कैमरामैन फेरों आदि के चित्र दूर से लेगा न कि बार बार पंडितजी को टोक कर।
ये देवताओं का आह्वान करके उनके साक्ष्य में किया जा रहा विवाह समारोह है.. ना की किसी फिल्म की शूटिंग।
🌹 दूल्हा दुल्हन द्वारा कैमरामैन के कहने पर उल्टे सीधे पोज नहीं बनाये जायेंगे।
🌹 विवाह समारोह दिन में हो और शाम तक विदाई संपन्न हो। जिससे किसी भी मेहमान को रात 12 से 1 बजे खाना खाने से होने वाली समस्या जैसे अनिद्रा, एसिडिटी आदि से परेशान न होना पड़े।
इसके अतिरिक्त मेहमानों को अपने घर पहुंचने में मध्य रात्रि तक का समय न लगे और असुविधा न हो।
🌹 नवविवाहित को सबके सामने.. आलिंगन के लिये कहने वाले को तुरंत विवाह से निष्कासित कर दिया जायेगा।
🌹 विवाह में किसी प्रकार का मांस मदिरा वर्जित होगा, विवाह में देवी देवताओं का आवाह्न किया जाता है, मांस मदिरा देखकर देवी देवता रूष्ट होकर दूल्हे दुल्हन को बिना आशीर्वाद दिये चले जाते हैं।
😊 ज्ञात हुआ है लड़की वालों ने लड़के की सभी मांगे सहर्ष मान ली है..!!

समाज सुधार करने के लिये सुंदर सुझाव.!
सभी के लिये अनुकरणीय..!!

🙏🏻शादी एक पवित्र बंधन है.. मर्यादाओं में रहें ..🙏🏻
अपनी पुरानी परंपरा ही ठीक है.....दिखावे से बचें।
सनातन धर्म की जय हो।
जय श्री राम 🚩

23/01/2024
श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की बधाई एवं शुभ कामनाएं💐 जय श्री राम.। ॐॐॐॐॐ 🙏🙏🚩🚩🎊🎉
22/01/2024

श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की बधाई एवं शुभ कामनाएं💐 जय श्री राम.। ॐॐॐॐॐ
🙏🙏🚩🚩🎊🎉

17/12/2023

Room Decor where two souls met in freshness and fragrance have there presence....

Address

Dhanas
Chandigarh
160014

Telephone

919988252696

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shubhkaraj Flower Decorators posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shubhkaraj Flower Decorators:

Videos

Share

Category

Nearby event planning services