D'Events ( India-Global )

D'Events ( India-Global ) D'Events ( India-Global )
We are into Events, Exhibitions, Branding and Media PR in area DELHI NCR
(1)

D'Events ( India-Global )
We start our journey from September 2000 and the Company got its Registration and Documentations in January 2003

HAPPY SHRI KRISHNA JANMASHTAMI
07/09/2023

HAPPY SHRI KRISHNA JANMASHTAMI

15/08/2023
कहते हैं कि यदि कोई बात बार बार दोहराई जाए तो उसका असर निश्चित ही पड़ता है। लिखा भी है करत करत अभ्यास नित जड़मति होत सुजान...
04/07/2023

कहते हैं कि यदि कोई बात बार बार दोहराई जाए तो उसका असर निश्चित ही पड़ता है। लिखा भी है
करत करत अभ्यास नित जड़मति होत सुजान
रसरी आवत जात नित पाथर परत निशान

सूर्यवंशम मैक्स पर आई थी 20 जुलाई 1999 में। अब रिलीज के तुरंत बाद तो कोई मूवी टीवी पर दिखाई नहीं देगी। साल भर बाद भी अगर दिखाई गई होगी तो अगर जोड़ें तो 22 साल मान सकते हैं। 22 वर्षों से महीने में कम से कम दो बार तो अवश्य ही दिखाई जाती है। कहने का अर्थ यह कि आलोक मौर्या सूर्यवंशम देखते हुए ही बड़े हुए। अमिताभ बच्चन का वैसे ही युवाओं में बहुत क्रेज था ऊपर से सूर्यवंशम के हीरा ठाकुर नए नए बड़े होते क्रांतिकारी युवाओं के लिए आदर्श पुरुष के रूप में उभरे थे। उधर एक और युवती ज्योति मौर्या भी सेटमैक्स के सूर्यवंशम से प्रेरित हो रही थी। आलोक मौर्या और ज्योति मौर्या का जब विवाह हुआ तो सूर्यवंशम की फिल्मी स्क्रिप्ट दोनों के जीवन के लिए आदर्श बन गईं।

कहते हैं कि फिल्में विशुद्ध मनोरंजन के लिए बनाई जाती हैं। सूर्यवंशम के डिस्क्लेमर में लिखा था कि इस कहानी को सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से देखें। पर यहां तो कहानी ही और चल रही थी। रील के हीरा ठाकुर की आत्मा रियल के आलोक मौर्या के शरीर मे प्रवेश कर चुकी थी।

खैर आलोक मौर्या के त्याग और ज्योति मौर्या के कठिन परिश्रम ने सफलता की इबारत सूर्यवंशम के स्क्रिप्टानुसार ही लिखी किन्तु फ़िल्म का संघर्ष अपना सा अवश्य लगता है किंतु क्लाइमेक्स कभी भी अपना सा नहीं होता उसमें ड्रामा होता ही होता है। इसी तरह सूर्यवंशम के हीरा ठाकुर का संघर्ष बेशक आलोक मौर्या को अपना सा लगा परन्तु क्लाइमेक्स बिल्कुल रियल है। इसका किसी कहानी से प्रेरित हो पाना संभव ही नहीं होता है। और अंततः वही हुआ जो कलयुग में होता है। जाना था जापान पंहुच गए चीन। रियल लाइफ ऐसे ही चलती है। स्त्री पुरूष को अपने से शक्तिशाली ही देखना चाहती है। धरती और आकाश में भी यही अंतर है। यही रहेगा भी। आदर्शवाद किताबों में ही अच्छे लगते हैं। वास्तव में तो यही चलन है। चलता भी रहेगा।

सावन 2023 :- (Sawan 2023 Date) 🙏🏻👇🏻 भगवान शिव का प्रिय महीना सावन 4 जुलाई से लगने जा रहा है और 31 अगस्त तक रहेगा ।अमूमन ...
04/07/2023

सावन 2023 :-
(Sawan 2023 Date) 🙏🏻👇🏻 भगवान शिव का प्रिय महीना सावन 4 जुलाई से लगने जा रहा है और 31 अगस्त तक रहेगा ।

अमूमन सावन के महीने में 4 या 5 सोमवार पड़ते हैं लेकिन इस बार 8 सावन सोमवार व्रत (Sawan Somwar Vrat) रखे जायेंगे।

सावन का पहला सोमवार: 10 जुलाई
सावन का दूसरा सोमवार: 17 जुलाई
सावन का तीसरा सोमवार: 24 जुलाई
सावन का चौथा सोमवार: 31 जुलाई
सावन का पांचवा सोमवार: 07 अगस्त
सावन का छठा सोमवार:14 अगस्त
सावन का सातवां सोमवार: 21 अगस्त
सावन का आठवां सोमवार: 28 अगस्त

सावन मास के दौरान भगवान शिव को जल के साथ-साथ बेलपत्र, धतूरा, शमी की पत्ती आदि चढ़ाना शुभ माना जाता है।

✅ भगवान शिव की पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि 👇🏻

• उन्हें कभी भी केतकी के फूल न चढ़ाएं।
• साथ ही इनकी पूजा में तुलसी के पत्तों का प्रयोग भी नहीं किया जाता है।
• भगवान शिव को नारियल का पानी चढ़ाना भी गलत माना गया है।
• साथ ही देवों के देव महादेव को जल चढ़ाने के लिए कांस्य या पीतल के बर्तन का उपयोग करना चाहिए।

🙏 🙏

CIBIL खराब होगी तो भी लोन देंगे (Caping 3 करोड़ से 5 करोड़) Catagory :- Business Loan Propritor , Private Ltd
25/06/2023

CIBIL खराब होगी तो भी लोन देंगे
(Caping 3 करोड़ से 5 करोड़)
Catagory :- Business Loan
Propritor , Private Ltd

नीलांचल निवासाय नित्याय परमात्मने। बलभद्र सुभद्राभ्याम् जगन्नाथाय ते नमः।।
21/06/2023

नीलांचल निवासाय नित्याय परमात्मने। बलभद्र सुभद्राभ्याम् जगन्नाथाय ते नमः।।

Happy International Yoga Day 2023
21/06/2023

Happy International Yoga Day 2023

Todays Best Photo ❤❤❤❤❤❤
18/06/2023

Todays Best Photo
❤❤❤❤❤❤














Give the BEST TITLE to this Photo.
18/06/2023

Give the BEST TITLE to this Photo.

Amarnath cave is a Hindu shrine located in Jammu and Kashmir, India.The cave is situated at an altitude of 3,888 m (12,7...
18/06/2023

Amarnath cave is a Hindu shrine located in Jammu and Kashmir, India.The cave is situated at an altitude of 3,888 m (12,756 ft), about 141 km (88 mi) from Srinagar, the summer capital of

14/05/2023
14/05/2023
Happy Mother's Day ..❤️❤️
14/05/2023

Happy Mother's Day ..❤️❤️

08/03/2023
08/03/2023

Happy International Women's Day

प्रेम का सप्ताह ❤️❤️जीवन में आपके पास अगर प्रेम नहीं है तो यकीन मानिए आपके पास कुछ भी नही है।क्योंकि प्रेम में आप जीना स...
09/02/2023

प्रेम का सप्ताह ❤️❤️
जीवन में आपके पास अगर प्रेम नहीं है तो यकीन मानिए आपके पास कुछ भी नही है।
क्योंकि प्रेम में आप जीना सीखते हैं। लेकिन सबसे पहले जरुरी है खुद से प्रेम करना, खुद के आत्मसम्मान से प्रेम करना।
खुद के साथ प्रेम में पड़ कर खुद को निखारना, खुद को तराशना।अपने कर्मों के प्रति ईमानदार और सच्चा रहना।
मैनें जीवन में बहुत अच्छे पल और बहुत बुरे पल भी देखें हैं, लेकिन दोनों परिस्थितियों में समानभाव रखते हुए खुद को स्थिर रखा। मेरे मन और दिमाग को कभी दुनियावीं छल षड्यंत्र और चालाकियाँ कभी समझ नहीं आई, ईश्वर ने शायद इस तरह से मुझे गढ़ा ही नहीं। इसलिए ईश्वर ने जैसा गढ़ा उस रुप में हीं मैनें खुद को स्वीकारा और खुद को प्यार किया।
अपनी गलतियों को स्वीकार किया और सीखा भी, कभी कभी खुद को सज़ा भी दी। लेकिन खुद के प्रति ईमानदार रही।
मन में अगर कटुता रहती है तो खुद का मन भारी रहता है, इससे बेहतर है कटुता निकाल भेकिए, जीवन का सफर उतना ही आसान रहेगा।
क्योंकि माने या ना माने अंत में सभी को इस दुनियाँ से विदा लेना है।
बाकि खुद से प्यार अपने परिवार से प्यार और अपने काम से प्यार के साथ साथ दुनियाँ-भर के लोगों तक निस्वार्थ स्नेह पहूंँचे।
मानवता के नाते सभी एकदूसरे के काम आते रहें, दुनियाँ तभी जीने लायक बनी रहेगी।

क्या आपको किसी पर क्रश (Crush) है ?? आसान नहीं होता, ये समझ पाना कि आपको किसी पर क्रश (Crush) है या नहीं। आखिर ये क्रश ह...
07/02/2023

क्या आपको किसी पर क्रश (Crush) है ??

आसान नहीं होता, ये समझ पाना कि आपको किसी पर क्रश (Crush) है या नहीं। आखिर ये क्रश होता क्या है, और ये आपको सच में हुआ है या नहीं, ये जानने मे मदद करेगा।
‘क्रश (Crush)’ की परिभाषा #कुचलना

#अर्बन डिक्शनरी (Urban Dictionary) में क्रश को “दिल में किसी ऐसे इंसान को पाने की चाहत होना, जो बेहद आकर्षक है और आपके लिए बहुत खास है,” क्रश आपको अजीब-अजीब तरह का महसूस करा सकता है--जैसे कि एक ही वक्त पर शर्म और घबराहट होना। आपको किस पर क्रश होना चाहिए, ये आप नहीं चुन सकते, लेकिन आप ये जरुर चुन सकते हैं, कि किसी पर क्रश होने के बाद आप किस तरह से बर्ताव करें।

#क्रश के भी अलग-अलग प्रकार होते हैं: ‘क्रश’ यह एक शब्द ही काफी कुछ कह देता है। इसका मतलब ये भी हो सकता है, कि आपके दिल में किसी के लिए क्षणिक मोह है या फिर आप शायद सच में उन्हें पसंद करते हैं।
फ्रेंडली क्रश (जिसे "स्कूइश (squish)" भी कहते हैं): यह याद रखने की जरूरत है, कि हर एक भावना रोमानी नहीं होती है।
किसी के ऊपर भरोसा करना और किसी के बेहद करीब आना, वो भी बिना उनके प्रति रोमांटिक भावना के पनपे, सच में एक बहुत अलग बात है। हमेशा किसी एक इंसान के पास रहने की चाह का एक मतलब ये भी होता है,

#प्रशंसक क्रश (The Admiration Crush): जब कभी भी आप किसी इंसान को बहुत मानते हैं (जैसे कि कोई सेलेब्रिटी, कोई टीचर या कोई क्लासमेट, जिसने कुछ बहुत अच्छा किया हो), तो आपको उस इंसान के प्रति और उसके काम के प्रति अपने मन में एक अजीब सा एहसास होता है। क्योंकि ये एहसास इतने पक्के होते हैं, कि आप इन्हें रोमानी एहसास समझने की गलती कर लेते हैं। जिसने कुछ बहुत अच्छा प्रसंशा योग्य काम किया है या जो आपको कुछ सिखा सकता है, उस इंसान की उपस्थिति में इन भावनाओं को घबराहट में बदलना स्वाभाविक है.

#आता-जाता क्रश (The Passing Crush): लोगों के प्रति आकर्षित होना, इंसान की फितरत में शामिल है। भले ही आप पहले से एक बहुत अच्छे रिश्ते में क्यों ना हों, फिर भी आप खुद को अपने पार्टनर के अलावा किसी और की तरफ मोहित होता महसूस कर सकते हैं। इसी आकर्षण को हम आता-जाता क्रश कहते हैं--ये--फिजिकल आकर्षण--की वजह से होता है।

#रोमांटिक क्रश (Romantic Crush): कभी-कभी किसी के ऊपर क्रश होने का मतलब यही होता है, कि आप सच में उन्हें पसंद करते हैं--और वो भी रोमानी वाला। किसी पर रोमांटिक क्रश होने का मतलब है, कि आप उस इंसान के साथ, सिर्फ एक फ्रेंड बनकर नहीं रहना चाहते हैं, बल्कि उससे बढ़कर कुछ होना चाहते हैं--आप उनके रोमांटिक पार्टनर बनना चाहते हैं। यदि आप उस इंसान के साथ किस (Kiss) करने, हाँथ में हाँथ डालकर घूमने या फिर उसके साथ रहने के सपने देखते हैं, तो इसका मतलब शायद आपको उस पर रोमांटिक क्रश हो गया है।

#यदि आप उस एक इंसान के बारे में सपने देखते हैं, और कल्पना करते हैं, कि आप दोनों साथ में हैं, एक-दूसरे का हाँथ पकड़े हुए हैं, किस (Kiss) कर रहे हैं, या इसी तरह से कुछ रोमांटिक कर रहे हैं, तो इसका मतलब कि आपको उन पर क्रश है।
यदि आप एक रोमांटिक गाना सुनते हैं, और सोचते हैं, कि ‘अरे, मुझे भी बिल्कुल ऐसा ही महसूस होता है!’ मतलब आपको क्रश है।

note :- अगर किसी पर क्रश है तो उसे खुल कर बताओ, मन में ना रखो, ज्यादा से ज्यादा नो रिस्पांस होगा, और अगर आपका रिस्पांस क्रिएटिव है तो शायद जवाब हां भी हो.
याद रखिये बुरा तब लगता है जब आपका क्रश किसी और को अपना क्रश बना लेता है |

26/01/2023

सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की गौरवशाली शुभकामनाएं ।

🇮🇳 जय हिंद 🇮🇳

ॐ ॐ इस फोटो को देखते ही कमेंट में ॐ ॐ लिखो, लाइक व शेयर करो व इस पेज को लाइक शेयर व Follow करो। मंगलवार तक एक शुभ समाचार...
13/11/2022

ॐ ॐ
इस फोटो को देखते ही कमेंट में ॐ ॐ लिखो,
लाइक व शेयर करो व इस पेज को लाइक शेयर व Follow करो।
मंगलवार तक एक शुभ समाचार प्राप्त होगा ।

05/09/2022

Hi

09/03/2022

Haha

NOTICEWe are getting reports from Various People that Someone is Misusing the Name of D'Events or D'Events India Global....
30/01/2022

NOTICE
We are getting reports from Various People that Someone is Misusing the Name of D'Events or D'Events India Global. In this regard, We want to Inform General Public that We dont have any Partner or Joint Venture till today. We are Registerd since 2003. Our Registerd Office is at Rohini Sector 16 and Corporate office is at Sector 63 Noida UP.

If Any Individual or Firm found misusing our Name or Logo we will sue them in Competent Courts of Delhi or Noida with punishment and huge Penalties.

RK SAH ADVOCATES & ASSOCIATES.
(ROHINI COURTS)

Neeraj Bhatia
(9811128778)

सभी को मातारानी के नवरात्रों की शुभकामनाएं ।●जय माता दी● लिख कर माँ अम्बे के चरणों मे हाजिरी लगाएं और आशीर्वाद प्राप्त क...
07/10/2021

सभी को मातारानी के नवरात्रों की शुभकामनाएं ।
●जय माता दी● लिख कर माँ अम्बे के चरणों मे हाजिरी लगाएं और आशीर्वाद प्राप्त करें । माँ जगत जननी सभी की मनोकामना पूरी करें ।

जयकारा शेरांवाली माता दा, बोल सच्चे दरबार की जय ।

30/09/2021

NEED BOYS & GIRLS (FRESHERS) FOR AN UPCOMING MUSIC ALBUM. SHOOTS WILL BE IN DELHI NCR.
SEND YOUR PROFILES AT
[email protected]

Address

D 2 Sector 63
Greater Noida
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when D'Events ( India-Global ) posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to D'Events ( India-Global ):

Videos

Share

Category

Nearby event planning services


Other Event Planners in Greater Noida

Show All