07/01/2023
वैवाहिक सत्संग 🍽️ 🎺 🥁
दोस्तों राधे राधे 🌷
विवाह समारोह स्थल, सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के साथ साथ लोक मंगल का सत्संग स्थल है।
जहां पर सामाजिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक भावनाओं को आधार मानकर युवा-युवती एक होने का निर्णय लेते है, विवाह में शामिल होने वाले वर-वधु पक्ष के मेहमान सत्संग के साक्षी होते है।
दोनों पक्ष के लोग एक होकर समाज के रिति रिवाज निभाते हुए नवयुगल को आशीर्वाद, शुभकामनाएं देते हुए, प्रभु की रचना को आगे बढ़ाने का कार्य करते है ।
दोस्तों, विवाह के समय दुल्हा दुल्हन के नाम के आगे चिंरजीवी और सौभाग्यवती लिखना, दुल्हे का राजा की तरह घोड़ी पर बैठना, उसकी राजा शाही पोशाक के साथ मुकुट ,कृपाण का धारण करना, बैंड बाजा बारात के साथ दुल्हन की तरफ बढ़ना। दुल्हन का लाल सुर्ख जोड़ें में राजकुमारी की तरह तैयार होना , सुगन्धित फूलों की वरमाला पहनाकर एक दुसरे को जीवन में स्वीकार करना , मांग में सिंदूर भरकर दाम्पत्य के रंग सजाना,
सत्य का संग ही तो है।
दुल्हे की सास द्वारा अपने जंवाई का अभिनंदन करना, दुल्हन के पापा द्वारा अपनी बेटी का हाथ उसके जीवनसाथी के हाथ में सौंपना , दुल्हन के भाई बहन द्वारा अपने जीजा में हीरो की छवि देखना, दुल्हन की सखियों द्वारा स्मार्ट दुल्हे को बेवकूफ बनाना, दुल्हे का मुकुट नहीं जुते चुराई की रस्म होना , दुल्हन की चाची,ताई ,बुआ द्वारा वर पक्ष को गाली देते हुए मंगल गीत गाना, सत्य का संग ही तो है।
दुल्हे के जीजा और फूफा जी द्वारा दो दिन का झूठ मूठ का रूठना, दुल्हे के दोस्तों द्वारा " तेरी रब ने बना दी जोड़ी" गाने पर डांस करना, शहनाई वाले से " आज मेरे यार की शादी है " गाने की फरमाइश करना , मनुष्य होते हुए नागिन डांस करना , वापसी में दुल्हे के दोस्त द्वारा ये बोलना कि - आज गाड़ी तेरा भाई चलायेगा , सत्य का संग ही तो है।
दुल्हन के घर द्वार पर तोरण का लटकना, मंडप में ब्राह्मण द्वारा अग्नि को साक्षी मानकर सात वचनों की शपथ दिलाना , शिव- पार्वती के शादी के दृश्य को दोहराना, महिलाओं द्वारा हंसी ठिठोली में नवविवाहित को समाज के नियम समझाना, विदाई के समय " बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले" बैंड वाले द्वारा धुन बजाना , सत्य का संग ही तो है।
वैवाहिक उत्सव का सत्संग नवयुगल को ग्रहस्थ आश्रम में प्रवेश कराता है, जहां मनुष्य अपनी सांसारिक जिम्मेदारी निभाते हुए,उस परमात्मा का अंश कहलाते हुए , प्रकृति निर्माण में अपना योगदान देता है।
राधे राधे 🌷🌷
जाको मीत साजन है समिया
तिज जन को कहो, काहे की कमियां