Rudra Events

Rudra Events Urgent need of models and actors for a Bollywood movie and P-Shoot.whatsapp ur profile on 7055255001.
(5)

07/09/2024

सर्वविघ्नविनाशाय सर्वकल्याणहेतवे।
पार्वतीप्रियपुत्राय गणेशाय नमो नमः॥

आपको पावन पर्व 'श्री गणेश चतुर्थी' की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

भगवान श्री गणेश की कृपा से आपकी विघ्न-बाधाओं का नाश हो और जीवन में सुख-शांति व समृद्धि का वास हो, यही प्रार्थना है।

जय श्री गंगे मैय्याजय मां मनसा 🚩 #हरिद्वार  #गंगा  #मां
11/03/2024

जय श्री गंगे मैय्या
जय मां मनसा 🚩
#हरिद्वार #गंगा #मां

जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार!इसलिए आज पूरा देश एक सुर में कह रहा है- मैं ...
06/03/2024

जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार!
इसलिए आज पूरा देश एक सुर में कह रहा है- मैं हूं... मोदी का परिवार:प्रधानमंत्री श्री

समस्त देशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। भारत को लोकतान्त्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित करने हेतु ...
26/01/2024

समस्त देशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

भारत को लोकतान्त्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित करने हेतु अपना योगदान देने वाले समस्त महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, महान विभूतियों, वीर-वीरांगनाओं और अमर शहीदों को कृतज्ञता-पूर्वक नमन।

आइए, हम 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित हों।

जय हिन्द !!


#गणतंत्र_दिवस

Casting call
30/12/2023

Casting call

21/12/2023

28/07/2023

Ansh Malhotra

14/01/2022
12/06/2021
06/05/2021
22/04/2021

प्रभु श्री राम जन्मोत्सव 'श्री रामनवमी' की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। प्रभु श्री राम जी से सभी के लिए सुख-समृद्धि और शुभता की प्रार्थना करता हूँ।

जय श्री राम

राम तुम्हारे जन्म दिवस पर

राम तुम्हारे जन्म दिवस पर
इतना ही लिख पाऊँगा,
हर युग के हो पूज्य तुम्हीं
हर जन्म मैं शीश नवाऊंगा।।
सुनो राम हर एक युग में
सबरी राह तुम्हारी तकती है,
तारण हो शिला रूप से
अहिल्या सुमिरन करती है।
तुम्हीं तारणहार जगत के
मैं दीप सदा जलाऊँगा,
राम तुम्हारे जन्म दिवस पर
इतना ही लिख पाऊँगा।।
कहाँ अब तुमसा प्रेम जगत में
अब उर से कौन लगाता है,
तुम्हीं हो जिसके कारण
वानर भी पूजा जाता है।
तुम्हीं करुणा,प्रेम जगत में
मैं पूजा थाल सजाऊंगा,
राम तुम्हारे जन्म दिवस पर
इतना ही लिख पाऊँगा।।
राज पुत्र होकर भी तुमने
राज मोह न किया कभी,
नाम तुम्हारा जपते-जपते
तारण पाते यहाँ सभी।
व्याख्यानों को छोड़ तुम्हें
मैं जीवन ध्येय बनाऊँगा,
राम तुम्हारे जन्म दिवस पर
इतना ही लिख पाऊँगा।।
तुम वनवासी,घट घट वासी
हर कण में हो राम तुम्हीं,
त्रेता में तुम,कलयुग में तुम हो
नर हो तुम,नारायण तुम्हीं।
मैं केवट बन ,जीवनभर को
यूँ ही पतवार चलाऊंगा,
राम तुम्हारे जन्म दिवस पर
इतना ही लिख पाऊँगा।।
शुभ अवसर है जन्म तुम्हारा
मैं भीतर का तम मारूँगा,
राम तत्व है भीतर सबके
मैं भी उसे जगाऊँगा।
चैत्र शुक्ल नवमी तिथि है
मैं मंगल गीतों को गाऊँगा,
राम तुम्हारे जन्म दिवस पर
इतना ही लिख पाऊँगा।।
[🙏🌹🕉️"आपको और आपके परिवार को राम नवमी के पावन अवसर पर हृदय से अनन्त अनन्त मंगलकामनाएं"🌹🌹🕉️}

Madan Kaushik Madan Kaushik jee Haridwar

#श्रीराम

28/03/2021

अन्याय और अधर्म पर भक्ति व सत्य की जीत का संदेश देने वाले पावन त्यौहार "होलिका दहन" के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

आइये, इस शुभ अवसर पर सभी की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना सहित सर्वत्र बुराइयों और नकारात्मकता को समूल नष्ट करने का संकल्प लें।



🚩🚩गौमाता के पूजन के बारे में वेदशास्त्रों, धर्मग्रंथों में क्या कहा गया, ऋषिमुनियों और संतजनों ने गौमाता की जिस कृपा को प्राप्त किया उनके सभी तत्व अंश रूप में पाठकों के लिए प्रस्तुत किए जा रहे हैं। 🚩🚩



गौमाता के बारे में 12 विशिष्ट बातें...

1. गौ के सींगों के अग्रभाग में साक्षात्‌ जनार्दन विष्णुस्वरूप भगवान वेदव्यास रमण करते हैं।
2. उसके सींगों की जड़ में देवी पार्वती और सींगों के मध्यभागों में भगवान सदाशिव विराजमान रहते हैं।
3. उसके मस्तक में ब्रह्मा, कंधे में बृहस्पति, ललाट में वृषभारूढ़ भगवान्‌ शंकर, कानों में अश्विनीकुमार तथा नेत्रों में सूर्य और चंद्रमा रहते हैं।
4. दांतों में समस्त ऋषिगण, जीभ में देवी सरस्वती तथा वक्षःस्थल में एवं पिंडलियों में सारे देवता निवास करते हैं।
5. गौ के खुरों के मध्य भाग में गंधर्व, अग्रभाग में चंद्रमा एवं भगवान्‌ अनंत तथा पिछले भाग में मुख्य अप्सराओं का स्थान है।
6. उसके पीछे के भाग (नितंब) में पितृगणों का तथा भृकुटिमूल में तीनों गुणों का निवास बताया गया है।
7. उसके रोमकूपों में ऋषिगण तथा चमड़ी में प्रजापति निवास करते हैं।
8. गौ के उसके थूहे में नक्षत्रोंसहित श्रुतिलोक, पीठ में सूर्यतनय यमराज, अपान देश में संपूर्ण तीर्थ एवं गोमूत्र में साक्षात्‌ गंगा विराजती हैं।
9. उसकी दृष्टि, पीठ एवं गोबर में स्वयं लक्ष्मीजी निवास करती हैं।
10. नथुनों में अश्विनीकुमारों का एवं होठों में भगवती चंडिका का वास है।
11. गौओं के जो स्तन हैं, वे जल से पूर्ण चारों समुद्र हैं।
12. उनके रंभाने में देवी सावित्री तथा हुंकार में प्रजापतिका वास है।

इतना ही नहीं समस्त गौएं साक्षात्‌ विष्णुरूप हैं, उनके संपूर्ण अड़ों में भगवान्‌ केशव विराजमान रहते हैं।


:हिंद प्रताप सिंह
प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय गौ रक्षा वाहिनी "उत्तराखंड"

Address

Haridwar
249401

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rudra Events posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rudra Events:

Videos

Share

Category


Other Event Planners in Haridwar

Show All