Sai kamal decoraters

Sai kamal decoraters ॐ साई राम

28/12/2022
01/10/2022

उत्तराखण्ड में आपका स्वागत है

वीडियो जरूर देखे

पेज को लाइक शेयर और फोलो करना न भूले

02/09/2022

रोहित सागर ज्वालापुर का रहने वाला है यह किसी के यहां पे किराए के मकान पर रहते है साथ में उसकी पत्नी ज्योति और दो छोटे बच्चे एक 4 साल का और एक 9 साल की लड़की, रोहित लगभग 2 सालों से बीमार चल रहा है किडनी और लीवर खराब हो गया है कुछ महीनों से मेट्रो हॉस्पिटल में डायलिसिस के लिए भी आते थे हालत ज्यादा बिगड़ती चली गई। अब पिछले 20 दिन से जौलीग्रांट में एडमिट कर दिया। जो अभी वेंटीलेटर पे है जब रोहित छोटा था तो किसी एक परिवार ने रोहित को गोद लिया फिर उसकी शादी हुई लेकिन अब रोहित इस स्थिति में पहुंच गया है जिस परिवार ने रोहित को गोद लिया था उस परिवार में रोहित को घर से बेदखल कर दिया परिवार सहित। रोहित और उसकी पत्नी के आगे पीछे कोई नहीं है, ज्वालापुर में जिस मकान में किराए पर रहते हैं वहां के आसपास के लोग रोहित की मदद कर रहे हैं एक परिवार ऐसा है जो रोजाना रोहित के बच्चों को खाना देता है। जिस मकान में किराए पर रह रहे हैं वह मकान मालिक उनके परिवार से किराये के पैसे भी नहीं लेते हैं। रोहित एवं उनकी पत्नी और उनके बच्चों की मदद करानी है।
*दुनिया में बहुत गम है अपना गम कुछ भी नहीं ऐसे लोगों के सामने*
मेरा आप लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन है , रोहित एवं उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चों की मदद की जाए।
9897252920
Google Pay Number Rohit
SMT. JYOTI W/O ROHIT
IFSC CODE - PUNB0182900
Acount No. - 1829001700013381

Address

Haridwar
249407

Telephone

09690053301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sai kamal decoraters posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share