02/09/2022
रोहित सागर ज्वालापुर का रहने वाला है यह किसी के यहां पे किराए के मकान पर रहते है साथ में उसकी पत्नी ज्योति और दो छोटे बच्चे एक 4 साल का और एक 9 साल की लड़की, रोहित लगभग 2 सालों से बीमार चल रहा है किडनी और लीवर खराब हो गया है कुछ महीनों से मेट्रो हॉस्पिटल में डायलिसिस के लिए भी आते थे हालत ज्यादा बिगड़ती चली गई। अब पिछले 20 दिन से जौलीग्रांट में एडमिट कर दिया। जो अभी वेंटीलेटर पे है जब रोहित छोटा था तो किसी एक परिवार ने रोहित को गोद लिया फिर उसकी शादी हुई लेकिन अब रोहित इस स्थिति में पहुंच गया है जिस परिवार ने रोहित को गोद लिया था उस परिवार में रोहित को घर से बेदखल कर दिया परिवार सहित। रोहित और उसकी पत्नी के आगे पीछे कोई नहीं है, ज्वालापुर में जिस मकान में किराए पर रहते हैं वहां के आसपास के लोग रोहित की मदद कर रहे हैं एक परिवार ऐसा है जो रोजाना रोहित के बच्चों को खाना देता है। जिस मकान में किराए पर रह रहे हैं वह मकान मालिक उनके परिवार से किराये के पैसे भी नहीं लेते हैं। रोहित एवं उनकी पत्नी और उनके बच्चों की मदद करानी है।
*दुनिया में बहुत गम है अपना गम कुछ भी नहीं ऐसे लोगों के सामने*
मेरा आप लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन है , रोहित एवं उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चों की मदद की जाए।
9897252920
Google Pay Number Rohit
SMT. JYOTI W/O ROHIT
IFSC CODE - PUNB0182900
Acount No. - 1829001700013381