28/04/2022
*इंदौर के ट्रैफिक से परेशान नौकरी पेशा गर्भवती महिला ने की अजब-गजब डिमांड।*
*पुलिस-प्रशासन से मांगी 'बाहुबली' फिल्म में भल्लाल देव के रथ की तरह अपनी कार के आगे चक्र लगाने की परमीशन*
दरअसल, इंदौर के ट्रैफिक से परेशान एक नौकरीपेशा गर्भवती महिला कनुप्रिया सत्तन ने इंदौर कमिश्नर, कलेक्टर और ट्रैफिक एसपी को बाहुबली फिल्म के भल्लाल देव की तर्ज पर अपनी कार में मोडिफिकेशन कराने की अनुमति देने के लिए एक आवेदन दिया है।
महिला ने आवेदन में लिखा है कि " मैं कनुप्रिया सत्तन, इंदौर के एयरपोर्ट क्षेत्र में रहती हूँ। अपने घर से ऑफिस जाने के लिए लिए मैं अपनी कार का इस्तेमाल करती हूँ। मैं अपनी कार में एक मोडिफिकेशन करवाने के लिए आपसे अनुमति चाहती हूँ। मेरी कार का नंबर MP09-CX3899 है। मैं बाहुबली-1 के भल्लाल देव के रथ की तर्ज पर अपनी गाड़ी में चक्र लगवाना चाहती हूँ और गाड़ी में 2 बड़े हेलोजन की तरह लाईट भी। महोदय में आठ माह गर्भवती हूँ और जिसके चलते में कई बार महसूस करती हूँ की इंदौर की सड़को पर गाड़ी चलाना या उसमे बैठना भी सुरक्षित नहीं है। कई लोग आते जाते गाड़ी को गलत ढंग से ओवर टेक करते है तो कई कट मारते हैं। खासकर ऑटोरिक्शा, लोडिंग और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसे आदि। इतना ही नहीं घर लौटे वक्त शहर की सड़कों पर लोग अपर देकर गाड़ी चलते है जिससे बहुत परेशानी होती है।
अब ऐसी अवस्था में घर बैठना ही एकमात्र उपाय रह जाता है। लेकिन यह सही उपाय तो नहीं होगा। मुझे लगता है की इंदौर वासियों को ट्रेफिक रूल सिखाने या समझाने से बेहतर है मैं खुद को सुरक्षित रखने के उपाय करू इसलिए मैं गाड़ी में भल्लालदेव के रथ की तरह चक्र लगवाना चाहती हूँ और 2 बड़ी हैलोजन लाइट ताकि मुँह पर लाइट पढ़ने पर मैं उनका इस्तेमाल कर सड़क देख सकू और चक्रों की वजह से मेरी गाड़ी से लोग खुद ही दूरी बना ले और इंदौर की सड़को पर होने वाली अव्यवस्थाओं के बावजूद मैं गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित आवागमन कर सकू। अतः श्री मान जी से निवेदन है की अनुमति देने की कृपा करे"
*आवेदन की कापी*