13/08/2019
https://wp.me/p819Sk-17J
साहो
अनजाने तथ्य/इदरीस खत्री की कलम से
दोस्तो जल्द ही बाहुबली प्रभास की अगली फिल्म साहो प्रदर्शन के लिए तैयार है,
प्रभास इस फ़िल्म पर पिछले 2 साल से व्यस्त थे, चुकी फ़िल्म देश की सबसे बड़े बजट फ़िल्म में शुमार हो चुकी है, फ़िल्म का बजट 350 करोड़ ₹ पार हो चुका है, फ़िल्म के लेखक, निर्देशक सुजीत बाबूबली के सेट पर प्रभास से मिलने जाया करते थे, वही प्रभास को फ़िल्म सुनाई, प्रभास ने वादा किया कि हम साथ मे काम करेंगे, जिसे उन्होंने बाहुबली पूरी होते ही निभाया भी
फ़िल्म पांच भाषाओ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ में प्रदर्शित होगी,
फ़िल्म में एक्शन दृश्यों के लिए फास्ट फ्यूरियस के एक्शन निर्देशक कैनी बेट्स की सेवाएं ली गई है, कैनी- बैटमैन, ट्रांसफार्मर, मिशन इम्पॉसिबल में एक्शन का जलवा दिखा चुके है,
फ़िल्म का शूट हैदराबाद, मुम्बई, अबुधाबी, रोमानिया, ऑस्ट्रिया, यूरोप में किया गया है,
फ़िल्म के एक एक्शन दृश्यो में से एक जो कि दुबई-अबुधाबी में शूट हुवा है उसमें 37 कारे, 5 ट्रक को नेस्तनाबुद कर दिया गया इस 20 मिंट के चेसिंग एक्शन दृश्य में 90 करोड़ रुपये फूक दिए गए हैं, जिसमे 80 कैमरे प्रयोग किये गए है, 120 स्टंटमैन की टीम ने 8 दिन तक टेस्ट शूट किया यानी पूर्वाभ्यास किया था, प्रभास ने इसमे 765 cc की बाइक को बिना हेलमेट चलाया जो कि जोखिम भरा था,यही बाइक मिशन इम्पोसिबल 2, एंट मैन में भी दिखी थी,
प्रभास फ़िल्म में सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा से छलांग लगाते दिखेगे जो दृश्य मिशन इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल में भी था,
फ़िल्म में सड़क पर चेसिंग, हवा में चेसिंग तो ट्रेलर में दिखा दिया-अब बचता है पानी पर और अंदर चेसिंग तो मेरा अनुमान है कि पानी पर/अंदर के चेसिंग दृश्य भी होंगे ही फ़िल्म में
फ़िल्म में प्रभास और शृद्धा कपूर के पुनर्जन्म की कहानी की खबरे भी तेज है,
पहला जन्म आज़ादी के पहले का होगा जिसमें एक एक्शन दृश्य के लिए 100 घोड़े मंगाए गए थे,
दूसरा जन्म आज के कालखण्ड का होगा जिसमें प्रभास साहो होंगे
फील्म में भारत के आजतक परोसे गए एक्शन से भी बड़ा एक्शन देखने को मिलेगा
सुजीत ने खुद की प्रतिस्पर्धा में बॉलीवुड-टॉलीवुड न रखते हुवे हॉलीवुड रख कर काम किया है जो कि क़ाबिले गौर है,,,
वेसे प्रभास पर 350 करोड़ का बजट अब छोटा लग रहा है चुकी बाहुबली का विश्वस्तरीय कलेक्शन 2500 करोड़ से ज्यादा था,
फ़िल्म में ट्रेलर से ही पता चल रहा है कि कार, ट्रक, हेलिकॉप्टर, बाइक, एयर ग्लाइडर पैरा सूट ये सब भारत मे बड़े स्तर पर शूट हूवा है,
फ़िल्म 5 भाषाओ में भारत मे प्रदर्शन को तैयार है, जिसमे अनुमानतः 6800 स्क्रीन्स मिल सकती है, जिसमे हिंदी में 3500+ स्क्रीन्स हो सकती, जिससे फ़िल्म की ओपनिंग 50 से 70 करोड़ प्लस जा सकती है,
विदेशों में 2000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित होगी,
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान 5800 स्क्रीन्स के साथ 53 करोड़ की ओपनिंग दे गई थी,
वेसे बाहुबली प्रभास के फैन्स बेताबी और बेसब्री से उनके इंतज़ार में है
टीज़र और ट्रेलर ने देश मे एक बड़ा माहौल बना ही दिया है
कलेक्शन और कमाई
फ़िल्म के सिनेमाघरों के अधिकार 180 करोड़ में बिक चुके है, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ अधिकार 200 करोड़ में बीके है, संगीत और सेटेलाइट अधिकार 200 करोड़ में बिक चुके है,,
फ़िल्म प्रदर्शन के पूर्व ही मुनाफे में आ चुकी है,,
शृद्धा कपूर की पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है जिसे उन्होंने केवल प्रभास के नाम पर बिना स्क्रिप्ट पड़े ही स्वीकार कर लिया था,
सारे एक्शन दृश्य प्रभास ने बिना बॉडी डबल स्टंट मैन के खुद ही किये है,
फ़िल्म का बजट चायना से दुगना निकलने की उम्मीद है क्योंकि वहां 85000 स्क्रीन्स है, साथ ही प्रभास की बाहुबली ने चायना से 1000 करोड से ज्यादा का कलेक्शन किया था, भारत मे 500 करोड़ प्लस कलेक्शन
फ़िल्म में नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, टीनू आनन्द, वेनेला किशोर मुख्य भूमिकाओं में है,
फ़िल्म 15 अगस्त को प्रदर्शित होनी थी, लेकिन अक्षय स्टारर मिशन मंगल, जॉन स्टारर बाटला हाउस के चलते फ़िल्म के प्रदर्शन को टाल कर 30 अगस्त किया गया जो कि एक अच्छी व्यापारिक सूझबूझ का परिचय लगा,
वेसे भी बड़ी फिल्मे सोलो ही लगनी चाहिए
क्योकि टिकट खिड़की का बटवारा फिल्मो को नुकसान देता है,
फ़िल्म में पहले शृद्धा की जगह अनुष्का को लेने का चल रहा था लेकिन उन्होंने वजन कम करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया,
सुजीत ने फ़िल्म लिखी भी है निर्देशन भी किया है, 28 वर्षीय सुजीत ने एक मात्र तेलूगु फ़िल्म रन राजा रन(2014), लिखी और निर्देशित की हैं,साहो उनकी दूसरी फिल्म है,
साहो के टीज़र और ट्रेलर को 2करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है, ट्रेलर के लॉन्च होते ही 9 मिनट में 2 लाख लोगो ने देख डाला
12 घण्टो में 1.5करोड़ द्वारा देखा गया
हर एक किरदार पर शानदार मेहनत की गई हैं,
वेशभूषा, गेटअप, आर्ट निर्देशन, फ्रेम्स वर्क, फ्रेम्स के टेक्चर्स भी सभी लाजवाब लगे है,
नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मुरली शर्मा सभी को सही और बेहतर अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया है,
बेक ग्राउंड संगीत भी तनिष्क बागची ने लाजवाब बनाया है, फ्रेम दर फ्रेम आपको पसंद आएगा
साहो का एक पोस्टर जिसमे प्रभास मुह ढके ओवर कोट में दिख रहे है, यह पोस्टर नकल किया गया हॉलीवुड फिल्म ब्लेड रनर से
लेकिन यह पोस्टर यह बता रहा है कि फ़िल्म एक्शन के साथ सस्पेंस से भी भरी हुई होगी,
प्रभास का पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू कुलपति
प्रभास की 19 वी फ़िल्म साहो है,
फ़िल्म रहस्य रोमांच, एक्शन से भरपूर है,
टाइगर सीरीज की तरह आप जब तक पसन्द करेगे तब तक इसके सीक्वल आते रहेंगे
प्रभास एक गुप्त पोलिस अधिकारी(अंडर कवर कॉप) के रूप में देखे जा सकेंगे,
फ़िल्म समीक्षक
इदरीस खत्री