Estrella Entertainment India Private Limited

Estrella Entertainment India Private Limited Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Estrella Entertainment India Private Limited, Event Planner, 19 Dhenu Market, Indore.
(3)

Delivers Productions services, Film Making Services, Film Festivals, Short Movie Making, Drama Competitions, Event management services, Royal destination Weddings, Movie Promotions, Voiceover editing ,Artists crowd services & Other Promotional Activities

14/06/2022
23/10/2021

|| अक्षय कुमार का नया लुक, महाकाल मंदिर में हुई शूटिंग

10/06/2021

of sensational

Amazing choreographer 😍😍
24/12/2020

Amazing choreographer 😍😍

Shoot time of music album 🤩🤩🤩                                                           ♥️♥️♥️♥️♥️😍😍😍😍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍♒⏭️♒...
24/12/2020

Shoot time of music album 🤩🤩🤩

♥️♥️♥️♥️♥️😍😍😍😍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒💓💓💓💓

21/12/2020

Behind the scenes of music album 🤩🤩🤩

Free time at shoot 🤩🤩🤩
21/12/2020

Free time at shoot 🤩🤩🤩

behind the scenes 🤩🤩
21/12/2020

behind the scenes 🤩🤩

15/11/2020

*Wish you are with peace, , , good and . #2020! May the millions of lamps of Diwali your life with happiness, joy, and health. Wish you and your family a very Diwali* 😍
✨✨✨
Regards💐
_Amit Sankhla_
From (India) Pvt. ltd.

https://youtu.be/tCSnfCCqeN8Please like share and subscribe
14/11/2020

https://youtu.be/tCSnfCCqeN8

Please like share and subscribe

*Wish you are with , , , and . Happy #2020! May the of of Diwali ...

Happy moment team nain tere song shoot
06/11/2020

Happy moment team nain tere song shoot

Let's Talk Music में,  #भाव्यांजली की अगली मेहमान, "Ishani Dave" (Playback Singer & Performer)🙏🌹🙏अब आप भी फेसबुक लाइव पर...
30/05/2020

Let's Talk Music में, #भाव्यांजली की अगली मेहमान, "Ishani Dave" (Playback Singer & Performer)🙏🌹🙏
अब आप भी फेसबुक लाइव पर हमारे साथ जुड़कर, संगीत सम्बंधित जानकारी ले सकते हैं। बहुत ही अच्छा अवसर सभी सिंगर्स और कलाकारों के लिए, 31 मई 2020, (कल) हमारे फेसबुक ID, "AudiLab Studio" के माध्यम से, शाम 4.30 बजे से, फेसबुक लाइव पर.👍👏
🌟Note: Plz update your Facebook for coming LIVE with us🌟
31 मई, रविवार
शाम 4.30 बजे से,
"इशानी दवे जी " के साथ , हम और आप फेसबुक लाइव पर... Be there..👏👏👍💢💢
#भाव्यांजली
.jalota.92 ._shvm_._ .168

"Initiative is doing the right thing without being told."Thats why we are taking this intiative for the people who are f...
12/04/2020

"Initiative is doing the right thing without being told."
Thats why we are taking this intiative for the people who are fighting with an invisible enemy CORONA and saving us from their efforts. We are heartly thanks to all Police,Doctors,nurses other medical staffs,nagr nigam workers,NGO's, volunteers, Government officials,Teachers for distance learning,vendors,safai karmchaaris,building guards and each and everyone who are fighting this fight, and also one thanks to our selves for accept instructions of govt. And stay home safe .
So lets we all together once again say , "jeet jayenge hum.

🍺

06/04/2020
08/02/2020

04/02/2020

02/02/2020

http://matrubhashaa.com/?p=20431
13/09/2019

http://matrubhashaa.com/?p=20431

ड्रीम गर्ल छोटी दुकान मीठा पकवान,हँसाती, गुदगुदाती, प्रेम कहानी लेखक, निर्देशक राज शांडिल्य अदाकार आयुष्मान खुरा.....

आयुष्मान खुराना या तो बेहद बहादुर अदाकार है, या वह खुद को साबित करने के लिए कुछ भी कर गुजरने का जुनून रखते है,,एक नया सु...
13/09/2019

आयुष्मान खुराना या तो बेहद बहादुर अदाकार है, या वह खुद को साबित करने के लिए कुछ भी कर गुजरने का जुनून रखते है,,
एक नया सुपर स्टार

https://wp.me/p819Sk-17Jसाहोअनजाने तथ्य/इदरीस खत्री की कलम सेदोस्तो जल्द ही बाहुबली प्रभास की अगली फिल्म साहो प्रदर्शन क...
13/08/2019

https://wp.me/p819Sk-17J

साहो
अनजाने तथ्य/इदरीस खत्री की कलम से
दोस्तो जल्द ही बाहुबली प्रभास की अगली फिल्म साहो प्रदर्शन के लिए तैयार है,
प्रभास इस फ़िल्म पर पिछले 2 साल से व्यस्त थे, चुकी फ़िल्म देश की सबसे बड़े बजट फ़िल्म में शुमार हो चुकी है, फ़िल्म का बजट 350 करोड़ ₹ पार हो चुका है, फ़िल्म के लेखक, निर्देशक सुजीत बाबूबली के सेट पर प्रभास से मिलने जाया करते थे, वही प्रभास को फ़िल्म सुनाई, प्रभास ने वादा किया कि हम साथ मे काम करेंगे, जिसे उन्होंने बाहुबली पूरी होते ही निभाया भी
फ़िल्म पांच भाषाओ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ में प्रदर्शित होगी,
फ़िल्म में एक्शन दृश्यों के लिए फास्ट फ्यूरियस के एक्शन निर्देशक कैनी बेट्स की सेवाएं ली गई है, कैनी- बैटमैन, ट्रांसफार्मर, मिशन इम्पॉसिबल में एक्शन का जलवा दिखा चुके है,
फ़िल्म का शूट हैदराबाद, मुम्बई, अबुधाबी, रोमानिया, ऑस्ट्रिया, यूरोप में किया गया है,
फ़िल्म के एक एक्शन दृश्यो में से एक जो कि दुबई-अबुधाबी में शूट हुवा है उसमें 37 कारे, 5 ट्रक को नेस्तनाबुद कर दिया गया इस 20 मिंट के चेसिंग एक्शन दृश्य में 90 करोड़ रुपये फूक दिए गए हैं, जिसमे 80 कैमरे प्रयोग किये गए है, 120 स्टंटमैन की टीम ने 8 दिन तक टेस्ट शूट किया यानी पूर्वाभ्यास किया था, प्रभास ने इसमे 765 cc की बाइक को बिना हेलमेट चलाया जो कि जोखिम भरा था,यही बाइक मिशन इम्पोसिबल 2, एंट मैन में भी दिखी थी,
प्रभास फ़िल्म में सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा से छलांग लगाते दिखेगे जो दृश्य मिशन इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल में भी था,
फ़िल्म में सड़क पर चेसिंग, हवा में चेसिंग तो ट्रेलर में दिखा दिया-अब बचता है पानी पर और अंदर चेसिंग तो मेरा अनुमान है कि पानी पर/अंदर के चेसिंग दृश्य भी होंगे ही फ़िल्म में
फ़िल्म में प्रभास और शृद्धा कपूर के पुनर्जन्म की कहानी की खबरे भी तेज है,
पहला जन्म आज़ादी के पहले का होगा जिसमें एक एक्शन दृश्य के लिए 100 घोड़े मंगाए गए थे,
दूसरा जन्म आज के कालखण्ड का होगा जिसमें प्रभास साहो होंगे
फील्म में भारत के आजतक परोसे गए एक्शन से भी बड़ा एक्शन देखने को मिलेगा
सुजीत ने खुद की प्रतिस्पर्धा में बॉलीवुड-टॉलीवुड न रखते हुवे हॉलीवुड रख कर काम किया है जो कि क़ाबिले गौर है,,,
वेसे प्रभास पर 350 करोड़ का बजट अब छोटा लग रहा है चुकी बाहुबली का विश्वस्तरीय कलेक्शन 2500 करोड़ से ज्यादा था,
फ़िल्म में ट्रेलर से ही पता चल रहा है कि कार, ट्रक, हेलिकॉप्टर, बाइक, एयर ग्लाइडर पैरा सूट ये सब भारत मे बड़े स्तर पर शूट हूवा है,
फ़िल्म 5 भाषाओ में भारत मे प्रदर्शन को तैयार है, जिसमे अनुमानतः 6800 स्क्रीन्स मिल सकती है, जिसमे हिंदी में 3500+ स्क्रीन्स हो सकती, जिससे फ़िल्म की ओपनिंग 50 से 70 करोड़ प्लस जा सकती है,
विदेशों में 2000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित होगी,
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान 5800 स्क्रीन्स के साथ 53 करोड़ की ओपनिंग दे गई थी,
वेसे बाहुबली प्रभास के फैन्स बेताबी और बेसब्री से उनके इंतज़ार में है
टीज़र और ट्रेलर ने देश मे एक बड़ा माहौल बना ही दिया है
कलेक्शन और कमाई
फ़िल्म के सिनेमाघरों के अधिकार 180 करोड़ में बिक चुके है, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ अधिकार 200 करोड़ में बीके है, संगीत और सेटेलाइट अधिकार 200 करोड़ में बिक चुके है,,
फ़िल्म प्रदर्शन के पूर्व ही मुनाफे में आ चुकी है,,
शृद्धा कपूर की पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है जिसे उन्होंने केवल प्रभास के नाम पर बिना स्क्रिप्ट पड़े ही स्वीकार कर लिया था,
सारे एक्शन दृश्य प्रभास ने बिना बॉडी डबल स्टंट मैन के खुद ही किये है,
फ़िल्म का बजट चायना से दुगना निकलने की उम्मीद है क्योंकि वहां 85000 स्क्रीन्स है, साथ ही प्रभास की बाहुबली ने चायना से 1000 करोड से ज्यादा का कलेक्शन किया था, भारत मे 500 करोड़ प्लस कलेक्शन
फ़िल्म में नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, टीनू आनन्द, वेनेला किशोर मुख्य भूमिकाओं में है,

फ़िल्म 15 अगस्त को प्रदर्शित होनी थी, लेकिन अक्षय स्टारर मिशन मंगल, जॉन स्टारर बाटला हाउस के चलते फ़िल्म के प्रदर्शन को टाल कर 30 अगस्त किया गया जो कि एक अच्छी व्यापारिक सूझबूझ का परिचय लगा,
वेसे भी बड़ी फिल्मे सोलो ही लगनी चाहिए
क्योकि टिकट खिड़की का बटवारा फिल्मो को नुकसान देता है,
फ़िल्म में पहले शृद्धा की जगह अनुष्का को लेने का चल रहा था लेकिन उन्होंने वजन कम करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया,
सुजीत ने फ़िल्म लिखी भी है निर्देशन भी किया है, 28 वर्षीय सुजीत ने एक मात्र तेलूगु फ़िल्म रन राजा रन(2014), लिखी और निर्देशित की हैं,साहो उनकी दूसरी फिल्म है,
साहो के टीज़र और ट्रेलर को 2करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है, ट्रेलर के लॉन्च होते ही 9 मिनट में 2 लाख लोगो ने देख डाला
12 घण्टो में 1.5करोड़ द्वारा देखा गया
हर एक किरदार पर शानदार मेहनत की गई हैं,
वेशभूषा, गेटअप, आर्ट निर्देशन, फ्रेम्स वर्क, फ्रेम्स के टेक्चर्स भी सभी लाजवाब लगे है,
नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मुरली शर्मा सभी को सही और बेहतर अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया है,
बेक ग्राउंड संगीत भी तनिष्क बागची ने लाजवाब बनाया है, फ्रेम दर फ्रेम आपको पसंद आएगा
साहो का एक पोस्टर जिसमे प्रभास मुह ढके ओवर कोट में दिख रहे है, यह पोस्टर नकल किया गया हॉलीवुड फिल्म ब्लेड रनर से
लेकिन यह पोस्टर यह बता रहा है कि फ़िल्म एक्शन के साथ सस्पेंस से भी भरी हुई होगी,
प्रभास का पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू कुलपति
प्रभास की 19 वी फ़िल्म साहो है,
फ़िल्म रहस्य रोमांच, एक्शन से भरपूर है,
टाइगर सीरीज की तरह आप जब तक पसन्द करेगे तब तक इसके सीक्वल आते रहेंगे
प्रभास एक गुप्त पोलिस अधिकारी(अंडर कवर कॉप) के रूप में देखे जा सकेंगे,

फ़िल्म समीक्षक
इदरीस खत्री

डेविड धवन फिर चले रीमेक परअब कुली नम्बर 1जुड़वा के बाद गोविंदा, करिश्मा कपूर स्टारर सफल फील्म कुली न 1- 1995 पर रीमेक का ...
12/08/2019

डेविड धवन फिर चले रीमेक पर
अब कुली नम्बर 1
जुड़वा के बाद
गोविंदा, करिश्मा कपूर स्टारर सफल फील्म कुली न 1- 1995 पर रीमेक का नया
पोस्टर प्रस्तुत किया गया
वरूण धवन, सारा अली खान

तो क्या डेविड को नई पटकथा नही मिल,, रही या वह वरूण को लेकर डरे हुवे है जो खुद का परोसा गया माल फिर नए रैपर लगा लगा कर बेचने पर आ रहे है,
डेविड धवन को सलाह
अपडेट होइए नही तो सुभाष घई की तरह निर्देशन से हाथ धोना पड़ सकता है,,
इस मामले में- मैं मरहूम यश चोपड़ा जी को याद करूगा की उन्होंने अपनी फिल्मों का मूल विषय प्रेम कभी नही त्यागा-वरन प्रेम के भिन्न भिन्न आयामो से भारत को परिचय जरूर करवया और अपने जीवन के अंगिम पड़ाव तक प्रेम परोसते रहे,,,
इसे कहते है खुद को नए ज़माने के साथ ढाल लेना या अपडेट होते रहना
आपके सवालों के लिए हाज़िर
फ़िल्म समीक्षक
इदरीस खत्री

*अमिताभ है दोहरे किरदार निभाने में भी बिग बी*🖊 *इदरीस खत्री, इंदौर*http://matrubhashaa.com/अमिताभ-है-दोहरे-किरदार-नि/अमि...
08/08/2019

*अमिताभ है दोहरे किरदार निभाने में भी बिग बी*

🖊 *इदरीस खत्री, इंदौर*
http://matrubhashaa.com/अमिताभ-है-दोहरे-किरदार-नि/

अमिताभ है दोहरे किरदार निभाने में भी बिग बी
श्रृंखला- 002
दोस्तो हमशक़्ल होना दुनिया के अजूबो में शुमार होता है कि एक जैसी शक्ल के दो इंसान हो,
यह उनवान(विषय)बेहद दिलचस्प (रोचक)होने के साथ परिस्थिति जन्य हास्य(सिचुएशल)कॉमेडी बनाने का शानदार मसाला हो जाता है,
सिनेमा ने इस विषय की रोचकता को समझते हुवे अपने अविकसित काल से ही इस विषय को परोसना और भुनाना शुरू कर दिया था,
फिल्मो में दोहरे किरदार को प्रस्तुत करना न तो भारतीय परिपेक्ष में नया है और न ही असाधारण, वरन इस कंटेंट की रोचकता अभूतपूर्व रही है, परन्तु यह विषय सफलता की ग्यारंटी भी नही रहा है,
देश मे सभी भाषाओं में तकरीबन 300 से ज्यादा फिल्मे दोहरे किरदार वाली बनी है,,
पहले कम्प्यूटर जनित ग्राफिक्स उन्नत किस्म के नही थे तो फ़िल्म को जिन दृश्यों में दोनों किरदार एक ही शक्ल के होते थे उन्हें दोनो को अलग अलग शूट किया जाकर सम्पादक की मेज पर जाकर दृश्यों को एक किया जाता था
परन्तु अब तो कम्प्यूटर जनित ग्राफिक्स उन्नत के साथ परिष्कृत हो चले है
की अब यदि दोहरे किरदार वाले दृश्यों में दोनो किरदार को गले लगना हो तो, हो सकता हैं
यह कमाल कम्प्यूटरतकनीक से मिला है सिनेमा को,
मेरे लेख का विषय दोहरे किरदार वाली फिल्में ही थी लेकिन बॉलीवुड सिनेमा की फेहरिस्त 100 फिल्मो से ऊपर निकल गई, और दीगर भाषाओँ की मिलाकर यह फिल्मे 300 का आंकड़ा पार करती है परन्तु इस खोज के शोध में अमिताभ बच्चन की दोहरी भूमिका निभाने में 12 से ज्यादा फिल्मे निकली तो मैंने लेख को सीमित करने का फैसला लिया
और बिग बी पर केंद्रित कर दिया,,
अमित जी का 45 साला फिल्मी सफर में
14 फिल्मे की है जिसने उन्होंने दोहरे किरदार निभाए है यह भी अपने आप मे एक रिकॉर्ड है,बिग बी के बाद यह नम्बर धर्मेद्र का आता है जिन्होंने 14 दोहरे किरदार निभाए है,
बिगबी की फिल्मो की फेहरिस्त पर एक नज़र डाल लेते हैं,
बंधे हाथ- 1973
एक चोर श्यामू, अपने हमशक़्ल मरणासन्न की पहचान अपनाता है, परन्तु एक पोलिस अधिकारी जांच करते करते सच तक पहुच जाता है, एक फ्लॉप फ़िल्म साबित हुई थी
निर्देशक थे ओ पी गोयल
अदालत- 1977
एक ग्रामीण धर्मा शहर आता है, परन्तु परिस्तिथिया उग्र रूप धारण कर लेती है जब पोलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है,, धर्मा अंडर वर्ल्ड डॉन बन जाता है उसका बेटा जो कि हमशक़्ल है धर्मा उसे अपने काम से दूर रखना चाहता है, फ़िल्म हिट साबित हूई थी
निर्देशन नरेंद्र बेदी
डॉन-
अंडर वर्ल्ड डॉन की मौत को छिपा कर उसकी जगह एक हमशक़्ल तमाशा करने वाले को भेजा जाता है, ताकि डॉन के बाकी साथियों को भी जैल भेजा जा सके, ट्विस्ट और टर्न्स से भरपूर फ़िल्म सुपर हिट साबित हुई थी
कसमे वादे-1978
अमित अपने भाई राजू के साथ रहता है, गैंगस्टर उसको धमकी देता है, वह राजू की मदद करता है पर एक ठग द्वारा मार दिया जाता है,हालात मोड़ लेते है जब राजू, अमित के हमशक़्ल से मिलता है, निर्देशक रमेश बहल थे फ़िल्म औसत से नीचे रही थी,
द ग्रेट गैम्बलर-1979
एक जुआरी जो कि विलेन के लिए काम करता है, उसे देश के गुप्त दस्तावेज हासिल करने का काम सौपा जाता है, इसे पकड़ने के लिए एक पोलिस ऑफिसर भेजा जाता है जो इसी का हमशक़्ल है, फ़िल्म सेमि हिट साबित हुई थी, निर्देशक थे शक्ति सामन्थ,
फ़िल्म औसत साबित हुई थी,
सत्ते पे सत्ता-1982,
सेवन ब्राइडल्स पर आधारित फिल्म मे सात भाइयो की कहानी जो हास्य से भरपूर थी,
सबसे बड़े भाई रवि का एक हमशक़्ल बाबू आ जाता है, फ़िल्म औसत हिट रही थी, बॉलीवुड के गलियारों में इसकी रीमेक की चर्चा भी जोरो पर चल रही है,
देश प्रेमी- 1982,
पिता-पुत्र हमशक़्ल ,,, पिता आदर्शवादी बेटा अपराधी दोनो भूमिकाए बिग बी ने निभाई थी, मन्नू देसाई का निर्देशन, फ़िल्म हिट साबित हुई थी,
महान-1983
एक वकील झूठे आरोप से बचने के लिए छिप जाता है, उसकी पत्नी जुड़वा बच्चों को जन्म देती है, इस फ़िल्म में बिगबी ने तिहरा किरदार निभाया था, पिता, पुत्र पुत्र जुड़वा पुत्र भी पिता के हमशक़्ल
एस रामानाथन निर्देशन में फ़िल्म औसत हिट रही थी
बेमिसाल-1982
ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में एक बेहद संजीदा विषय पर फ़िल्म बनी थी, दो हमशक़्ल भाइयो की कहानी, परन्तु जनता ने फ़िल्म को नकार दिया था, एक भाई पागल हो जाता है दूसरा भाई बदला लेता है,,
आखरी रास्ता- 1986
के भाग्यराज के निर्देशन में बनी फिल्म
पिता पुत्र हमशक़्ल
पिता अपने पत्नी के कातिलो से बदला लेना चाहता है, पुत्र पोलिस में होने के नाते उन्हें बचाता है
फ़िल्म सुपर हिट साबित हुई थी,
तूफान-1989
दो हमशक़्ल भाइयों के बिछड़ने और पिता की मौत का बदला लेने की कहानी थी
केतन देसाई के निर्देशन में फ़िल्म फ्लॉप रही थी,
छोटे मिया बड़े मिया-1998
दोहरे जुड़वा किरदार एक बिगबी दूसरा गोविंदा ने निभाया
एक पोलिस अधिकारी दूसरा ठग
फ़िल्म औसत सिद्ध हुई डेविड धवन निर्देशित,
लाल बादशाह-1999
के सी बोकाड़िया निर्देशित फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी,,
बिगबी ने दोहरी भूमिका निभाई थी
सूर्यवंशम-1999
दादा ठाकुर का पुत्र उनकी उम्मीदों पर खरा नही उतरता तो नोकरो की तरह व्यवहार होने लगता है, परन्तु हीरा अंत मे अपने पिता की उम्मीदों पर खरा उतरता है
पिता पुत्र दोनो किरदार बिगबी ने निभाए थे,

बिगबी के बाद धर्मेंद्र ने 14 फिल्मो में दोहरे किरदार निभाए है,,,,

संकलकर्ता
इदरीस खत्री

https://wp.me/p819Sk-15Zसुपर 30बलिहारी गुरु अपने गोविंद दियो बतायलेखक-निर्देशकविकास बहलपटकथाफरहाद सामजीअदाकारऋतिक रोशन, ...
12/07/2019

https://wp.me/p819Sk-15Z

सुपर 30
बलिहारी गुरु अपने गोविंद दियो बताय
लेखक-निर्देशक
विकास बहल
पटकथा
फरहाद सामजी
अदाकार
ऋतिक रोशन, मृनाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, नन्दिश संधू, आदित्य श्रीवास्तव, वीरेंद्र सक्सेना
संगीत
अतुल अजय, जिलियस पैकीयम

फ़िल्म से पहले लघु चर्चा :-
दोस्तो स्कूल समय मे गणित एक ऐसा विषय था जिसका नाम आते ही जिस्म के अनेक हिस्सो से पसीना आने लगता था और फ़िल्म बिहार के पटना केएक गणित के शिक्षक आनंद कुमार पर आधारित है या थी जिसे बदल कर प्रेरित घोषणा किया गया,
दोस्तो शिक्षा की बात भारतीय परिप्रेक्ष्य में हो और बेबिगटन मैकाले का जिक्र न हो तो अधूरा लगेगा क्योकि हमारी गुलामी की सही व्यख्या और फायदा इसी ब्रिटिश साम्राज्य का नोकर जिसे भारतीय शिक्षा पद्धति बनाने के लिए भेजा गया था तो उसका उद्देश्य भारत मे अंग्रेजो के गुलाम और क्लर्क तैयार करना था तो इसी उद्देश्य को लेकर मैकाले ने शिक्षा नीति बनाई और लागू की थी सन 1850 में देश मे 7 लाख 30 हज़ार गुरुकुल थे जिसमें 18 विषय पर अध्ययन होता था, जिस शिक्ष नीति पर राजीव गांधी सरकार ने रद्दोबदल की कोशिश की थी,
वर्तमान में भी आनन्द कुमार एक शिक्षक है जो IIT के लिए उन छात्रों को तैयार करते है जो निर्धन, मिस्कीन, साधन विहीन होते है जिसमे वह 30 छात्रों को प्रतिवर्ष चुनते है और IIT में चयन करवाने के लिए उन्हें तैयार करते है
यह जज्बा निसन्देह मुझे क्या पूरे देश पर एहसान महसूस होने लगा है, देश के संसाधनों, नोकरियो पर जितना हक पूंजीपतियों के है उतना ही हक गरीब मिस्कीन का भी है यही जज्बा दिल को छू गया आनन्द कुमार का , जहां सफलता वहां विवाद भी होते ही है पर हम आनन्द कुमार के जीवन के विवादों को दरकिनार करते है और उपलब्धियों पर चर्चा करते है,
देश मे बॉयोग्राफी की बाड़ आ रही है, भाग मिल्खा भाग, सचिन, धोनी, केसरी, पेड़मेंन, अज़हर, संजू,राजी, लम्बी फेहरिस्त हो सकती है,
पर आनन्द कुमार एक शिक्षक जो कि सामान्य वर्ग से होकर सामान्य छात्रों को असामान्य बनाने की कवायद ही इस उनवान(विषय) को खास बनाती है
अब फ़िल्म पर चर्चा
कहानी,
गुरू गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पाय, बलिहारी गुरु अपने गोविंद दियो बताय
गुरू का दर्जा इस देश मे भगवान से भी बुलन्द माना गया है, और यह कहानी गुरू पर आधारित है, कहानी बिल्कुल आसान है कि एक साधनविहीन आनन्द कुमार जो कि गणित के शिक्षक होते है उनकी यात्रा केसी केसी बाधाओ से गुजरी और कैसे आनन्द ने निर्धन छात्रों को उनके मुकाम तक पहुचाया है,
संगीत
अच्छा बना है गाने लगभग सभी परिस्तिथि जन्य (सिचुएशनल) रखे गए है जो कि भारतीय सिनेमा में लंबे समय बाद देखने को मिले है, गाना जोग्राफिया, पैसाये पैसा, बसन्ती नो डांस अच्छे बन पड़े है, बसन्ती नो डांस में तो अमिताभ भट्टाचार्य ने अंग्रेजी और भोजपुरी का गजब का तालमेल डाल दिया हैं , सुनने में कर्णप्रिय लगे, लेकिन कुछ जगह पर जूलियस पैकीयम का बेक ग्राउंड हॉरर दृश्यों का अनुभव देता है,,
फ़िल्म पूरे शिक्षा पद्धति पर प्रहार करती है
शिक्षा मंत्री बोलते दिखे की शिक्षा के नाम पर सरकार से जमीन लेंगे, बिल्डिंग नीचले हिस्से शिक्षा व्यवस्था उसके ऊपर बार उसके ऊपर शहर का सबसे बड़ा बैंक्वेट(शादी) हॉल बनेगा
यह संवाद बदहाल शिक्षा व्यवस्था की गाथा सुना गया है,

निर्देशक विकास बहल ने क्वीन, चिल्लर पार्टी पहले बना चुके है लेकिन इस फ़िल्म में उन्होंने हर आयाम को सफलता ने निभाया हैं
फ़िल्म को चटपटा बनाने के लफड़े में उन्होंने सिनिमाई आज़ादी(सिनेमेटिक लिबर्टी) का का ज्यादा फायदा उठा लिया जिससे फ़िल्म देखते वक्त मन मे सवाल बनने लगते है तो हमारे देश मे फिल्मो में यह चलन बेहद आम भी है उदाहरण दंगल, पेड़मेंन, केसरी, एयरलिफ्ट, पद्मावत लगभग सभी मे यही आज़ादी का भरपूर फायदा लिया गया भी था,लेकिन इस फ़िल्म में आपका ध्यान उधर नही जा पाएगा,
फ़िल्म इतनी कसी हुई है कि 154 मिंट कब पार हो गए पता ही नही पड़ता
अदाकारी
ऋतिक ने सात्विक अभिनय (मेथड एक्टिंग) शानदार आँगीकृत किया है वैसे भी क्रीश की असल ज़रूरत देश के छात्रों को पढ़ाई में ही है, तो ग्रीक गॉड की इमेज को तोड़ते हुवे ऋतिक ने बड़ी ईमानदारी, लगन, शिद्दत से आनन्द कुमाए आम ज़िन्दगी को पेश किया है यह क़ाबिले तारीफ है,बस कहि कहि वह भोजपुरी भाषाई(एक्सेंट) परोसने पर पकड़ नही बना पाए लेकिन यह गलती नज़र अंदाज़ की जा सकती है, ऋतिक ने भावनात्मक दृश्यों में जान फूक दी है जो कि आपको ऋतिक के अभिनय क्षमताओं से रूबरू कराते हैं, पंकज त्रिपाठी जिस फेक्ट्री से अभिनय के गुर लेकर बाहर आए है वह उनकी हर किरदार की प्रस्तुतिकरण में झलकता है, आदित्य श्रीवास्तव मंजे हुवे अभिनेता सहज अभिनेता है, वीरेंद्र सक्सेना कम काम पर शानदार लगे है, मृणाल ठाकुर पिछली फिल्म लव सोनिया में दिखी थी स्वभाविक लगी है, मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग ऐसी लगी मानो किसी माला में मोती पिरो दिए गये है,,
मर्मस्पर्शी पल
ऋतिक उनके पापा, भाई तीनो एक सायकल पर जाते है दृश्य दिल मे घर जाता है, आनन्द कुमार चोरी धिपे एक वाचनालय में पड़ रहे होते है उन्हें धक्के मार कर बाहर निकालना फिर उसी पुस्तक में आनन्द का शोध छपना फिर आनन्द का उस वाचनालय के चपरासी के पैर छुना,, अंतिम दृश्य में छात्रों की सफलता पर भवनात्मक दृश्य में ऋतिक ने जान डाल दी है,,
एक और दृश्य जिसमे सभी सुपर 30 छात्र मिलते है ऋतिक से, उस पर बेकग्राउंड विद्या विद्या सरस्वती का गूंजना भी दिल को छू जाता है, आनन्द कुमार का एक छात्र अमेरिका में सफलता के झंडे गाड़ कर आनन्द कुमार की कहानी बयां करता है
पटकथा
लाजवाब है कई संवाद आपको सालो तक याद रहेंगे, जिसे फरहाद ने बड़ी ईमानदारी से लिखा है, एक संवाद "की ये अमीर लोग खुद के लिए चिकनी सड़के बनाए और हमरे लिए राहों में बड़े बड़े गड्ढे खोद दिए पर हमें छलांग लगाना सीखा दिए एक दिन सबसे बड़ी छलांग हम ही लगाएगे ये संवाद नकारात्मकता में भी सकारत्मकता खोज लेने वाली बात है जो लाजवाब है,,फ़िल्म हमारे परम्परागत गुरुकुल व्यवस्था की याद ताजा कर गई
हमरा नज़रिया,,
चुकी सिनेमा समाज का आईना होती है तो इस विषय यानी हमारी शिक्षा पद्धति पर सवाल उठाती और भी फिल्मो की दरकार और रहेगी,,
बजट और कमाई
फ़िल्म की लागत 45 करोड़, 15 करोड़ विज्ञापन, वितरण, प्रदर्शन खर्च जोड़कर 60 करोड़,
फ़िल्म के सेटेलाइट अधिकार बेच दिए गए 60 करोड़ में थियेटर अधिकार 45 करोड़ में, संगीत अधिकार 10 करोड़ में बिक चुके है तो फ़िल्म अपनी लागत से दुगना प्रदर्शन के पूर्व ही निकाल चुकी है फिर भी पहले दिन की शुरूआत 8 से 12 करोड़ की हो सकती है अब जबकि भारत की वर्ल्ड कप से वापसी हो गई तो सन्डे को 25 से 35 करोड़ का सप्ताहांत मिल सकता है
निष्कर्ष
फ़िल्म अभिप्रेरणा से भरपूर है, देश के हर छात्र के साध अध्यापक को भी फ़िल्म देख कर प्रेरणा लेनी चाहिए
सरकार को नैतिक जवाबदारी मानते हुवे फ़िल्म टेक्स फ्री कर देना चाहिए
फ़िल्म आपकी परवाज़ को पंख लग देगी
शायद फ़िल्म हमारे देश की सरकार के कान तक पहुचने में भी कामयाब हो जो शिक्षा पद्धति पर भी अपना ध्यान दे पाएगी ??
फ़िल्म को 3.5 स्टार्स

समीक्षक
इदरीस खत्री

Address

19 Dhenu Market
Indore
452003

Opening Hours

Monday 10am - 7pm
Tuesday 10am - 7pm
Wednesday 10am - 7pm
Thursday 10am - 7pm
Friday 10am - 7pm
Saturday 10am - 7pm

Telephone

+91 90096 08766

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Estrella Entertainment India Private Limited posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category


Other Event Planners in Indore

Show All