21/08/2022
सादर आभार प्रेषित
मध्यप्रदेश सांस्कृतिक समिति द्वारा19.8.22 श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर आयोजित 'ललित पर्व'में मुझे अपनी नृत्य प्रस्तुति देने के लिए उज्जैन त्रिवेणी जनजाति संग्रहालय के मंच पर आमंत्रित किया गया,इसके लिए संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर जी,एवं माननीय मुख्यमंत्री श्रीशिवराजसिंह जी को धन्यवाद देती हूं।साथ ही समिति के पदाधिकारी श्री विनोद गुर्जरजी को आभार व्यक्त करती हूँ। नृत्य सम्राट "पंडित दुर्गा प्रसाद "स्मृति 'श्री विद्या नृत्य अकादमी'इंदौर की तरफ से सादर धन्यवाद,
साथी संगतकार,तबला-श्री दिग्विजय सिंहजी, पखावज-श्री दिग्दीपसिंह,पटकथासंचालन-श्री आलोकबाजपेयीजी,गायन-श्रीयोगेश दुबेजी एवं श्रीमन मताई,बांसुरी-श्री ऋषभ सोनी, नृत्यसमूह-संस्था की सुशिष्याएं सुश्री-नियासिंह,उर्वशीमोरे,अंकिताशर्मा,हर्षितासागरे,कृपा भावसार,श्रुति पोरवाल,जागृति कारपेंटर,लवीना पँवार एवं लवीना तिवारी।संस्था की प्रस्तुति सराहनीय रही।