19/08/2023
आज विश्व फोटोग्राफी दिवस है। आज हमारे हाथ में एंड्रॉयड फोन, सेल्फी कैमरा है जितनी चाहे, जैसे चाहे तस्वीर ले सकते हैं लेकिन उसके पीछे का समय, संघर्ष और सच्चाई उतनी ही विकराल होती है। क्या आप जानते हैं कि इसकी शुरुआत कब से हुई? दुनिया की पहली तस्वीर कौन सी थी? दुनिया की सबसे पहली तस्वीर वर्ष 1826 में खींची गई थी। जो कि ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर थी। डामर की काली प्लेट पर लिए गए उस फोटो को खींचने में 8 घंटे और उसे तैयार करने में 6 साल लगे थे।
उस तस्वीर को खींचने का श्रेय जाता है फ्रांस के चर्चित आविष्कारक जोसेफ नाइसफोर और उनके मित्र लुइस डॉगेर को। उन दोनों की फोटो खींचने की इसी उपलब्धि को 'डॉगेरोटाइप' प्रोसेस कहा जाता है। आमतौर पर फोटो खींचते समय हमें यह पता होता है कि हमें किस दृश्य को कैप्चर करना है, लेकिन उस पहली तस्वीर के साथ ऐसा नहीं था। अपने घर की पहली मंजिल की खिड़की के पास खड़े होकर जोसेफ से अचानक ही एक तस्वीर कैप्चर हो गई जिसमें खिड़की के बाहर का एक दृश्य था।
वह पल इतिहास में दर्ज हुआ और दुनिया की इस पहली तस्वीर को View from the Window at Le Gras” नाम दिया गया। उस तस्वीर को 13 साल बाद आज ही दिन 19 अगस्त 1839 को फ्रांस की सरकार द्वारा मान्यता दिए जाने और बगैर किसी कॉपीराइट के इस कला को दुनिया को उपहार के रूप में समर्पित कर देने के बाद वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाए जाने का सिलसिला शुरू हुआ।