जावरा मार्ट

जावरा मार्ट Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from जावरा मार्ट, 57/3 पुरानी धान मंडी काटजू मैदान झूलेलाल मंदिर के पास जवारा जिला रतलाम, Jaora.

CCTV POINT WHOLESALE SUPPLIER MO. 6265143391MO. 7869432733
17/07/2023

CCTV POINT
WHOLESALE SUPPLIER
MO. 6265143391
MO. 7869432733

08/03/2018
JaoraMart and stall service at Dahod Gujrat....👍👍👍
07/03/2018

JaoraMart and stall service at Dahod Gujrat....👍👍👍

14/01/2018

Google , आप और आपकी सोच को इक्कीस टोप्पो की सलामी

Friends, अगर आप पिछले कुछ समय से AKC के reader हैं तो शायद आपने ध्यान दिया होगा कि जो articles मैं खुद लिखता हूँ (not the translations) वो अमूमन बहुत लम्बे होते हैं . Actually मैं intentionally ऐसा नहीं करता ; मेरी कोशिश होती है कि मैं अपनी बात को अच्छी तरह से express करूँ ताकि पढने वाले को वाकई में फायदा हो . और इसी कोशिश में articles लम्बे …बहुत लम्बे हो जाते हैं .
पर इसका एक दूसरा पहलू भी है …मेरी लिखने की frequency बहुत कम रहती है …max 2-3 articles per month. और ऐसा इसलिए नहीं है कि मैं एक लेख लिखने में बहुत अधिक time लेता हूँ , नहीं , बल्कि मैं एक या दो sitting ; say 4-5 hours में एक आर्टिकल कम्पलीट कर लेता हूँ …पर मैं लिखता तभी हूँ जब कोई बात मुझे बहुत अधिक appeal करती हो . और इसी वजह से मैं ऐसी कई छोटी -छोटी बातें जो appeal तो करती हैं पर शायद उस हद्द तक नहीं को pass होने देता हूँ , और उसपर कुछ नहीं लिखता .
पर अब मैंने अपनी writing style के साथ थोडा experiment करने का सोचा है …अगले कुछ दिनों तक मैं short length articles more frequently publish करूँगा …और अगर सही लगा तो इसे continue भी करूँगा . Of course जब भी कुछ बहुत appealing mind में आएगा तो आपको फिर से super-long articles bear करने होंगे :).
Well, तो चलिए अब इन short length या ये कहें कि not so long articles की शुरआत इस लेख से करते हैं :
Your Input Decides Your Output
Google , आप और आपकी सोच !
आपका दिमाग Google की तरह काम करता है ; या ये कहें कि Google आपके दिमाग की तरह काम करता है . खैर जो भी हो , वो important नहीं है ; important ये है कि हम अपने दिमाग की processing को समझें और उसे अपने favour में use करें .
अगर आप अभी इस site को internet पे पढ़ रहे हैं तो मैं 99.99% confidence के साथ कह सकता हूँ कि आप Google use करते होंगे . और most probably आप पहली बार या फिर आज भी इस site पर Google use कर के ही आये होंगे .
हम Google क्यों use करते हैं ?
अपने मतलब की चीज internet पर खोजने के लिए .
हम गूगल कैसे use करते हैं ?
हमें जो खोजना होता है उसके instructions Google को देते हैं और वो हमारे सामने उससे related results display कर देता है .
यानि हमारा output हमारे input पर depend करता है .
Now let’s do a small exercise:
आप Google पर type करिए : “ Why India is good”
Results पर ध्यान दीजिये .
अब टाइप करिए , “Why India is bad”
Results देखिये .
क्या हुआ …जो खोजा वो पाया … isn’t it?
Exercise को continue करते हैं :
आँखे बंद करिए और अपने mind से पूछिए , “ Why India is good?”
Mind में जो pictures आ रही हैं उसपर ध्यान दीजिये . क्या दिखा … culture, temple, Bollywood , मौसम , नेचुरल ब्यूटी , सचिन तेंदुलकर, family, people…
एक बार फिर आँखें बंद करिए और mind से question करिए , “Why India is bad?”
क्या दिखा ….गरीबी , corruption, r**e , सडकें , बिजली, … जो खोजेंगे वो मिलेगा …but problem ये है कि हमें कमियां और बुराइयाँ खोजने की आदत सी पड़ गयी है …
Even अगर हम ऊपर के example की बात करें तो बहुत से लोगों (including me ) ने जब ” Why India is good ” सोचा होगा तो mind की processing slow रही होगी…थोडा जोर लगाना पड़ा होगा कि अच्छा क्या है , पर बुराई तुरंत दिखी होगी…ऐसा शायद हमारे एनवायरनमेंट की वजह से है ,जहाँ हमेशा negative news को ही अधिक coverage दी जाती है..but the important thing is कि थोडा खोजने पर अच्छाई भी दिख जाती है.
इतना याद रखिये की न गूगल और ना हमारा दिमाग हमें गलत रिजल्ट दिखायेगा….जब “good” खोजेंगे तो “good” दिखेगा, जब “bad” सोचेंगे तो “bad” दिखेगा… वे हम रोकेंगे नहीं कि, “अरे आप , अच्छी चीज क्यों नहीं खोज रहे,” या ऐसा नहीं करेंगे कि आप बुरी चीज खोजें तो खुद से आपको अच्छी चीज दिखा दें..इसलिए हमें खुद ही अलर्ट रहना होगा, और जैसा हम चाहते हैं वैसा ही सोचना होगा…
Friends, अगर हमे life में कुछ बड़ा करना है तो हमें अच्छा खोजने की आदत डालनी ही होगी ..positive सोचना होगा ….हर situation में दिमाग को सही instructions देने होंगे …क्योंकि आपका input ही आपका output decide करता है …कंप्यूटर पे ही नहीं लाइफ में भी…
हम ये नहीं कहेंगे कि , “ मैं ये क्यों नहीं कर सकता ?” हम ये कहेंगे कि “ मैं ये क्यों कर सकता हूँ ?”
हम ये नहीं दोहराएंगे कि “luck खराब है ”, हम ये सोचेंगे कि , “हम कितने lucky हैं ”
हम इस पर दिमाग खर्च करेंगे कि “सामने वाला अच्छा क्यों है ”, इस पर नहीं कि “ वो बुरा क्यों है ..”
I believe, हम भगवान् की बनायी हुई सबसे नायाब creation हैं , उसने हमें वो सारी खूबियाँ दी हैं जो इस life को शानदार बनाने के लिए काफी हैं …जो लोग इनका use सही ढंग से करते हैं वो महान बन जाते हैं और जो नहीं करते वो आम रह जाते हैं ….
Let’s not become ‘आम’ , let’s become ‘महान’ .
All the best
—————————————

Self-confidence Tips in Hindi1) Dressing sense improve कीजिये:आप किस तरह से dress-up होते हैं इसका असर आपके confidence प...
06/01/2018

Self-confidence Tips in Hindi
1) Dressing sense improve कीजिये:
आप किस तरह से dress-up होते हैं इसका असर आपके confidence पर पड़ता है । ये बता दूँ कि यहाँ मैं अपने जैसे आम लोगों की बात कर रहा हूँ , Swami Vivekanand और Mahatma Gandhi जैसे महापुरुषों का इससे कोई लेना देना नहीं है , और यदि आप इस category में आते हैं तो आपका भी:)।
मैंने खुद इस बात को feel किया है , जब मैं अपनी best attire में होता हूँ तो automatically मेरा confidence बढ़ जाता है, इसीलिए जब कभी कोई presentation या interview होता है तो मैं बहुत अच्छे से तैयार होता हूँ । दरअसल अच्छा दिखना आपको लोगों को face करने का confidence देता है और उसके उलट poorly dress up होने पे आप बहुत conscious रहते हैं ।
मैंने कहीं एक line पढ़ी थी-
आप कपड़ों पे जितना खर्च करते हैं उतना ही करें , लेकिन जितनी कपडे खरीदते हैं उसके आधे ही खरीदें।
आप भी इसे अपना सकते हैं।
2) वो करिए जो confident लोग करते हैं:
आपके आस -पास ऐसे लोग ज़रूर दिखेंगे जिन्हें देखकर आपको लगता होगा कि ये व्यक्ति बहुत confident है । आप ऐसे लोगों को ध्यान से देखिये और उनकी कुछ activities को अपनी life में include करिए । For example:
Front seat पर बैठिये ।
Class में , seminars में , और अन्य Questions पूछिए / Answers दीजिये
अपने चलने और बैठने के ढंग पर ध्यान दीजिये
दबी हुई आवाज़ में मत बोलिए ।
Eye contact कीजिये , नज़रे मत चुराइए।
3) किसी एक चीज में अधिकतर लोगों से बेहतर बनिए:
हर कोई हर field में expert नहीं बन सकता है, लेकिन वो अपने interest के हिसाब से एक -दो areas चुन सकता है जिसमे वो औरों से बेहतर बन सकता है । जब मैं School में था तो बहुत से students मुझसे पढाई और अन्य चीजों में अच्छे थे , पर मैं Geometry में class में सबसे अच्छा था (thanks to Papa:)), और इसी वजह से मैं बहुत confident feel करता था। और आज मैं AKC को one of the world’s most read Hindi Blog बना कर confident feel करता हूँ। अगर आप किसी एक चीज में महारथ हांसिल कर लेंगे तो वो आपको in-general confident बना देगा । बस आपको अपने interest के हिसाब से कोई चीज चुननी होगी और उसमे अपने circle में best बनना होगा, आपका circle आप पर depend करता है , वो आपका school, college, आपकी colony या आपका शहर हो सकता है।
आप कोई भी field चुन सकते हैं, वो कोई art हो सकती है , music, dancing, etc कोई खेल हो सकता है , कोई subject हो सकता है या कुछ और जिसमे आपकी expertise आपको भीड़ से अलग कर सके और आपकी एक special जगह बना सके । ये इतना मुश्किल नहीं है , आप already किसी ना किसी चीज में बहुतों से बेहतर होंगे , बस थोडा और मेहनत कर के उसमे
expert बन जाइये , इसमें थोडा वक़्त तो लगेगा , लेकिन जब आप ये कर लेंगे तो सभी आपकी respect करेंगे और आप कहीं अधिक confident feel करेंगे ।
और जो व्यक्ति किसी क्षेत्र में special बन जाता है उसे और क्षेत्रों में कम knowledge होने की चिंता नहीं होती, आप ही सोचिये क्या कभी सचिन तेंदुलकर इस बात से परेशान होते होंगे कि उन्होंने ज्यादा पढाई नहीं की …कभी नहीं !
4) अपने achievements को याद करिए:
आपकी past achievements आपको confident feel करने में help करेंगी। ये छोटी -बड़ी कोई भी achievements हो सकती हैं । For example: आप कभी class में first आये हों , किसी subject में school top किया हो , singing completion या sports में कोई जीत हासिल की हो, कोई बड़ा target achieve किया हो , employee of the month रहे हों । कोई भी ऐसी चीज जो आपको अच्छा feel कराये ।
आप इन achievements को dairy में लिख सकते हैं, और इन्हें कभी भी देख सकते हैं, ख़ास तौर पे तब जब आप अपना confidence boost करना चाहते हैं । इससे भी अच्छा तरीका है कि आप इन achievements से related कुछ images अपने दिमाग में बना लें और उन्हें जोड़कर एक छोटी सी movie बना लें और समय समय पर इस अपने दिमाग में play करते रहे । Definitely ये आपके confidence को boost करने में मदद करेगा ।
5) Visualize करिए कि आप confident हैं:
आपकी प्रबल सोच हकीकत बनने का रास्ता खोज लेती है , इसलिए आप हर रोज़ खुद को एक confident person के रूप में सोचिये । आप कोई भी कल्पना कर सकते हैं , जैसे कि आप किसी stage पर खड़े होकर हजारों लोगों के सामने कोई भाषण दे रहे हैं , या किसी seminar hall में कोई शानदार presentation दे रहे हैं , और सभी लोग आपसे काफी प्रभावित हैं , आपकी हर तरफ तारीफ हो रही है और लोग तालियाँ बजा कर आपका अभिवादन कर रहे हैं ।
Albert Einstein ने भी imagination को knowledge से अधिक powerful बताया है ; और आप इस power का use कर के बड़े से बड़ा काम कर सकते हैं।
6) गलतियाँ करने से मत डरिये:
क्या आप ऐसे किसी व्यक्ति को जानते हो जिसने कभी गलती ना की हो? नहीं जानते होंगे , क्योंकि गलतियाँ करना मनुष्य का स्वभाव है , और मैं कहूँगा कि जन्मसिद्ध अधिकार भी । आप अपने इस अधिकार का प्रयोग करिए। गलती करना गलत नहीं है, उसे दोहराना गलत है । जब तक आप एक ही गलती बार -बार नहीं दोहराते तब तक दरअसल आप गलती करते ही नहीं आप तो एक प्रयास करते हैं और इससे होने वाले experience से कुछ ना कुछ सीखते हैं ।
दोस्तों कई बार हमारे अन्दर वो सब कुछ होता है जो हमें किसी काम को करने के लिए होना चाहिए , पर फिर भी failure के डर से हम confidently उस काम को नहीं कर पाते । आप गलतियों के डर से डरिये मत, डरना तो उन्हें चाहिए जिनमे इस भय के कारण प्रयास करने की भी हिम्मत ना हो !! आप जितने भी सफल लोगों का इतिहास उठा कर देख लीजिये उनकी सफलता की चका-चौंध में बहुत सारी असफलताएं भी छुपी होंगी ।
Michel Jordan , जो दुनिया के अब तक के सर्वश्रेष्ठ basketball player माने जाते हैं; उनका कहना भी है कि –
मैं अपनी जिंदगी में बार-बार असफल हुआ हूँ और इसीलिए मैं सफल होता हूँ।
आप कुछ करने से हिचकिचाइए मत चाहे वो खड़े हो कर कोई सवाल करना हो , या फिर कई लोगों के सामने अपनी बात रखनी हो , आपकी जरा सी हिम्मत आपके आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ा सकती है । सचमुच डर के आगे जीत है!
7) Low confidence के लिए अंग्रेजी ना जानने का excuse मत दीजिये:
हमारे देश में अंग्रेजी का वर्चस्व है । मैं भी अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक मानता हूँ ,पर सिर्फ इसलिए क्योंकि इसके ज्ञान से आप कई अच्छी पुस्तकें , ब्लॉग , etc पढ़ सकते हैं , आप एक से बढ़कर एक programs, movies, इत्यादि देख सकते हैं । पर क्या इस भाषा का ज्ञान confident होने के लिए आवश्यक है? नहीं । English जानना आपको और भी confident बना सकता है पर ये confident होने के लिए ज़रूरी नहीं है । किसी भी भाषा का मकसद शब्दों में अपने विचारों को व्यक्त करना होता है , और अगर आप यही काम किसी और भाषा में कर सकते हैं तो आपके लिए अंग्रेजी जानने की बाध्यता नहीं है।
मैं गोरखपुर से हूँ , वहां के सांसद योगी आदित्य नाथ को मैंने कभी अंग्रेजी में बोलते नहीं सुना है , पर उनके जैसा आत्मविश्वास से लबरेज़ नेता भी कम ही देखा है । इसी तरह मायावती और मुलायम सिंह जैसे नेताओं में आत्मविश्वास कूट -कूट कर भरा है पर वो हमेशा हिंदी भाषा का ही प्रयोग करते हैं ।
दोस्तों, कुछ जगहों पर जैसे कि job-interview में अंग्रेजी का ज्ञान आपके चयन के लिए ज़रूरी हो सकता है, पर confidence के लिए नहीं , आप बिना English जाने भी दुनिया के सबसे confident व्यक्ति बन सकते हैं ।
Related Read: कैसे सीखें अंग्रेजी बोलना 12 Ideas
8 ) जो चीज आपका आत्मविश्वास घटाती हो उसे बार-बार कीजिये:
कुछ लोग किसी ख़ास वजह से confident नहीं feel करते हैं । जैसे कि कुछ लोगों में stage-fear होता है तो कोई opposite s*x के सामने nervous हो जाता है । यदि आप भी ऐसे किसी challenge को face कर रहे हैं तो इसे beat करिए । और beat करने का सबसे अच्छा तरीका है कि जो activity आपको nervous करती है उसे इतनी बार कीजिये कि वो आपकी ताकत बन जाये । यकीन जानिए आपके इस प्रयास को भले ही शुरू में कुछ लोग lightly लें और शायद मज़ाक भी उडाएं पर जब आप लगातार अपने efforts में लगे रहेंगे तो वही लोग एक दिन आपके लिए खड़े होकर ताली बजायेंगे ।
गाँधी जी की कही एक line मुझे हमेशा से बहुत प्रेरित करती रही है “पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे।” तो आप भी उन्हें ignore करने दीजिये , हंसने दीजिये , लड़ने दीजिये, पर अंत में आप जीत जाइये । क्योंकि आप जीतने के लिए ही यहाँ हैं , हारने के लिए नहीं ।
9) विशेष मौकों पर विशेष तैयारी कीजिये:
सफलता के लिए आत्म-विश्वास आवश्यक है, और आत्म-विश्वास लिए तैयारी-
Arthur Ashe
जब कभी आपके सामने खुद को prove करने का मौका हो तो उसका पूरा फायदा उठाइए । For example: आप किसी debate, quiz , dancing या singing competition में हिस्सा ले रहे हों , कोई test या exam दे रहे हो ,या आप कोई presentation दे रहे हों , या कोई program organize कर रहे हों । ऐसे हर एक मौके के लिए जी -जान से जुट जाइये और बस ये ensure करिए कि आपने तैयारी में कोई कमी नहीं रखी, अब result चाहे जो भी हो पर कोई आपकी preparation को लेकर आप पर ऊँगली ना उठा पाए।
Preparation और self-confidence directly proportional हैं । जितनी अच्छी तैयारी होगी उतना अच्छा आत्म -विश्वास होगा।और जब इस तैयारी की वजह से आप सफल होंगे तो ये जीत आपके life की success story में एक और chapter बन जाएगी जिसे आप बार -बार पलट के पढ़ सकते हैं और अपना confidence boost कर सकते हैं ।
10)Daily अपना MIT पूरा कीजिये:
कुछ दिन पहले मैंने AKC पर MIT यानि Most Important Task के बारे में लिखा था , यदि आपने इसे नहीं पढ़ा है तो ज़रूर पढ़िए । यदि आप अपना daily का MIT पूरा करते रहेंगे तो निश्चित रूप से आपका आत्म -विश्वास कुछ ही दिनों में बढ़ जायेगा । आप जब भी अपना MIT पूरा करें तो उसे एक छोटे success के रूप में देखें और खुद को इस काम के लिए शाबाशी दें ।रोज़ रोज़ लगातार अपने important tasks को successfully पूरा करते रहना शायद अपने confidence को boost करने का सबसे कारगर तरीका है । आप इसे ज़रूर try कीजिये।
Friends, ये याद रखिये कि आपका confidence आपकी education, आपकी financial condition या आपके looks पर नहीं depend करता और आपकी इज़ाज़त के बिना कोई भी आपको inferior नहीं feel करा सकता। आपका आत्म-विश्वास आपकी सफलता के लिए बेहद आवश्यक है,और आज आपका confidence चाहे जिस level हो, अपने efforts से आप उसे नयी ऊँचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।

Business idea'sअगर कोई व्यक्ति अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट करना चाहता है तो उसके लिए जरूरत होती है अच्छी प्लानिंग की और ब...
06/01/2018

Business idea's
अगर कोई व्यक्ति अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट करना चाहता है तो उसके लिए जरूरत होती है अच्छी प्लानिंग की और बिज़नस शुरू करने के लिए पर्याप्त राशि की। इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि आप कम पैसे मे अपना स्वयं का बिज़नेस स्टार्ट नहीं कर सकते । यहा हम कुछ बिज़नेस आइडियास की लिस्ट दे रहे है जिससे आप अपना स्वयम के बिज़नेस का शुभारंभ कम राशी मे भी कर सकते है।
कम खर्च मे नये बिज़नस की शुरवात करने के लिए कुछ आइडिया
Laghu Udyog Small Business Ideas with low investment in hindi | konsa business kare
1. रिक्रूटमेंट फ़र्म ( Recruitment Firm ): रिक्रूटमेंट फ़र्म मतलब ऐसी कंपनी से है, जो युवाओ को उनकी रिलेटेड फील्ड मे जॉब दिलवाती है। अगर आप इस तरह के बिज़नेस के बारे मे सोचते है, तो आपको इसके लिए जरूरत होगी अपना नेटवर्क बनाने की । आज कल तो कई कंपनीया खुद इस तरह की फ़र्म को अपने लिए सही व्यक्ति हायर करने के कुछ रूपय कैंडिडैट की सैलरी मे से % के रूप मे देती है ।
2. रियल स्टेट कंसल्टेंसी (Real Estate Consulting) : व्यक्ति जितना अधिक कमाता है, उतना ही वह इन्वेस्ट करता है और प्रोपर्टी मे इन्वेस्ट तो सबसे अधिक फायदे का सौदा है, और यदि कोई व्यक्ति अपनी प्रोपर्टी किसी रियल स्टेट फ़र्म की सहायता से खरीदता है, तो वह उसके लिए रियल स्टेट फ़र्म को प्रोपर्टी की कीमत का 1% या 2% अदा करता है| जो कि एक काफी अच्छी राशी होती है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि किसी भी रियल स्टेट फ़र्म को स्टार्ट करने के लिए इनवेस्टमेंट राशी बहुत ही कम होती है।
3. ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Shopping Portals ): यहा ऑनलाइन मार्केटिंग से मेरा मतलब किसी भी तरह की वस्तु जैसे महिलाओ के उपयोग की वस्तुए, किराने का सामान, कपड़े या अन्य कोई भी वस्तु आप ऑनलाइन सेल कर सकते है। इसमे फायदा यह होता है, कि आपको किसी तरह का स्टॉक नहीं रखना होता| आप ऑर्डर मिलने पर वस्तु लेकर पुनः सेल कर सकते है। इस तरह आप बड़े भारी इनवेस्टमेंट से बच जाते है।
4. ऑनलाइन ब्लॉगिंग और खुद की वैबसाइट बनाना ( Blogging and Website ) : आज कल के समय मे यह सबसे अच्छा बिज़नेस है जिसे आप घर बैठे और अपने समय के अनुरूप काम करके पैसा कमा सकते है । इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए आवश्यक राशी बहुत कम जो कि वेबसाइट का नाम लेने के लिए आवश्यकता होती है। अगर आप अपनी होस्टिंग नहीं चाहते तो, आप गूगल ब्लोगेर का इस्तेमाल कर अपनी साईट सुरु कर सकते हैं| जिसमे बहुत सारी डिजाईन ब्लॉग के लिए उपलब्ध होती है| जिनका उपयोग कर आप लिखना सुरु कर सकते हैं| जैसे जैसे आपका ब्लॉग पोपुलर होगा आपकी कमी होने लगेगी| वेबसाइट कैसे बनाये ये जानने के लिए वेबसाइट बनाने का तरीका पड़े.
5. इवैंट मेनेजमेंट फ़र्म (Event Management): आज कल के समय मे हर कोई बहुत व्यस्त है और किसी के पास इतना समय नहीं है, कि वह अपने घर का हर कार्यक्रम खुद प्लान कर पाये। आज कल घर का कोई भी कार्यक्रम हो चाहे छोटा या बड़ा व्यक्ति चाहता है कि कोई और इसे प्लान कर दे । तो इवैंट मेनेजमेंट फ़र्म वो फ़र्म होती है जो कि किसी और के लिए उसका कार्यक्रम आयोजित करती है । और इसके बदले मे वह कुछ पैसे लेती है। यह भी एक तरह का बिज़नेस है, जिसमे इनवेस्टमेंट राशी बहुत ही कम होती है।
6. ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (Training Institute): आज कल के समय मे यह बिलकुल भी जरूरी नहीं है, कि किसी भी प्रकार का ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्टार्ट करने के लिए आप उस काम मे सक्षम हो। आप इसके लिए ट्रेनर बाहर से भी हायर कर सकते है और कम पैसे मे अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।
7. ज्वेलरी बनाना (Jewel Making): अगर आपको ज्वेलरी डिज़ाइन करने का थोड़ा भी आइडिया है, तो आप बहुत थोड़ा सा इन्वेस्ट करके इस बिज़नेस को बहुत अच्छे से सेट कर सकते है।
8. महिलाओ के लिए जिम : आज कल के समय मे हर दूसरी महिला का वजन बड़ा हुआ है, तो महिलाओ के लिए जिम एक बहुत ही अच्छा आइडिया है। क्यूकि महिलाओ के लिए कम मशीनों के साथ भी जिम शुरू कर सकते है इसमे केवल कुछ जरूरी मशीनों की ही आवश्यकता होती है। इसलिए जिम मे इनवेस्टमेंट भी पुरुषो के जिम की अपेक्छा कम होता है।
9. मोबाइल फूड कोर्ट (Mobile Food Vendor): आज कल के समय मे किसी के पास भी ज्यादा समय नहीं होता। इसलिए लोग होटल या रेस्टौरंट जाकर खाना खाने की अपेक्षा कई बार चाहते है, कि वे अपना खाना अपनी जगह पर ही ऑर्डर कर दे । इसलिए यह आज कल के टाइम मे यह बिज़नस का सबसे अच्छा आइडिया है।
10. वैडिंग प्लानर (Wedding Planner): वैडिंग प्लानर मतलब किसी शादी का सारा इंतजाम अपने हाथो मे लेना| इसके बदले मे आपको अपने द्वारा किए गए इंतजाम के लिए पैसे मिलते है। क्यूकि आज कल के व्यस्त समय मे सब कुछ मैनेज करना कठिन होता है, जिसके कारण लोग इसे आउटसोर्स कर देते हैं| तो यह बिज़नेस का बहुत ही अच्छा आइडिया है।
11. कोचिंग इंस्टीट्यूट (Coaching): अगर आपका किसी सब्जेक्ट मे नॉलेज बहुत अच्छा है, तो यह आपके लिए बेस्ट आइडिया है क्यूकी इस बिज़नेस मे किसी प्रकार के शुरुवाती इनवेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती।
12. मैट्रीमोनी सर्विस : अगर आपके कांटैक्ट अच्छे है तो यह आपके लिए बेस्ट बिज़नस का आइडिया है।
13. योगा इन्स्ट्रक्टर (Yoga Instructor): अगर आप पार्ट टाइम मे कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो यह आपके लिए बेस्ट आइडिया है। अगर आपके पास इससे रिलेटेड सर्टिफिकेट नहीं है, तो आप कुछ कोर्सेस करके आसानी से इस तरह के सर्टिफिकेट पा सकते है और अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।
14. इनटिरियर डिज़ाइनर (Interior Design: ) : यह भी एक ऐसा कोर्स है, जिसका सर्टिफिकेट आप अपनी उम्र के किसी भी समय मे पा सकते है। बस जरूरत होती है इंटरेस्ट की| इसके बाद आप अपना स्वयं का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।
15. ऑनलाइन किराना शॉप (Kirana or Grocery Store): आज कल हर कोई चाहता है की उसके घर की जरूरत की चिजे उनके घर तक कोई पहुचा दे तो यह आपके लिए बेस्ट बिज़नस आइडिया है। इसमे फ़्यड़े की बात यह है की आपको बहुत ज्यादा मात्रा मे समान रखने की आवश्यकता नहीं होती।
Chote Udyog ideas kam kharch ke sath | short business plan in hindi language
हम आपको यहाँ कुछ और आइडियास दे रहे है जिसमे कुछ इनवेस्टमेंट की जरूरत होती है।
इन्शुरेंस ऐजेन्सी
फेस्टिवल गिफ्ट बिज़नेस
मेन पावर रिसोर्सिंग
किराना स्टोर
आइसक्रीम पार्लर
इनवेस्टमेंट फ़ौरम
फ़ाइनेंष्यल प्लानिंग सर्विस
ब्युटि और स्पा
गेम स्टोर
कार ड्राइविंग स्कूल
सेकंड कार डीलरशीप
होम पेंटर
ऑनलाइन बूक स्टोर
अपसाइकल फर्नीचर बिज़नेस
अब मैं आपको कुछ ऐसे आइडियास के बारे मे बताना चहुंगी, जिसे मेरे आस पास उपस्थित लोगो ने किया और फिलहाल मे काफी लाभ कमा रहे है।
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के 2 लड़को ने अपनी जॉब छोड़कर केले के चिप्स बनाने का बिज़नेस स्टार्ट किया। और अभी उनके चिप्स बाहर एक्सपोर्ट हो रहे है।
खंडवा जिले मे एक व्यक्ति मे यहा पास ही मे उपस्थित पेपर मिल से वेस्टेज को एकत्र कर इससे पुश्ते बनाना स्टार्ट किया। अब उसका मासिक सप्लाइ 500 टन के आस पास है।
कुछ लोगो ने घरेलू उद्योग के रूप घर पर से मोमबत्ती और अगर बत्ती बनाकर बेचना शुरू किया, आज उन्होने अपना काम बहुत बड़े स्तर पर कायम कर रखा है।
कुछ समय पहले एक व्यक्ति ने बहुत ही छोटे स्तर पर अपने घर से पौधो को सेल करना स्टार्ट किया था। परंतु धीरे धीरे करके अब वह जिले की सबसे बड़ी नर्सरी बन चुकी है।
बहुत समय से बारिश न होने से फसल खराब होने के कारण किसान ने अपना मन परिवर्तित किया और अपनी जमीन पर फूलो की खेती की और साल मे 12 महीने मुनाफा कमाने लगा।
एक व्यक्ति ने अपने खेतो के बहुत बड़े हिस्से पर चन्दन के पेड़ लगाए, हालकी इन पेड़ो को बड़ा होने मे कई वर्ष लग गए| परंतु आज इन पेड़ो की कीमत बहुत ही बड़ी राशि है ।
इसी तरह बारिश समय पर न होने के कारण एक किसान ने उन्नत खेती के तरीके अपनाये और अब वह पहले से कई गुना बेहतर लाभ कमा रहा है।
आज कल दुनिया ने प्रगति कर ली है और छोटे बच्चे भी नेट के जरिये काफी बड़ी रकम कमा रहे है । इसी कड़ी मे विदेश की एक लड़की अपने नए नए तरीके के केक बनाने को लेकर फेमस हो गयी है। और उसकी इस बिज़नस के जरिये मासिक आय लाख मे है।

Address

57/3 पुरानी धान मंडी काटजू मैदान झूलेलाल मंदिर के पास जवारा जिला रतलाम
Jaora
457226

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
6pm - 7pm
Tuesday 9am - 5pm
6pm - 7pm
Wednesday 9am - 5pm
6pm - 7pm
Thursday 9am - 5pm
6pm - 7pm
Friday 9am - 5pm
6pm - 7pm
Sunday 9am - 5pm
6pm - 7pm

Telephone

7869432733

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जावरा मार्ट posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share