06/07/2022
*समस्त सनातन धर्म प्रेमियों का हृदय से धन्यवाद जिन्होंने कल आकर भव्य हनुमान चालीसा पाठ में हिस्सा लिए आपकी जानकारी के लिए बता दू यह भव्य पाठ धीरे धीरे अब विशाल रूप ले रहा है जिसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र है और कोरबा के बहुत से जगहों में भी यह कार्यकम होने लगे,जिसकी आपार खुशी है कि हम अपने धर्म और संस्कृति और अपने बच्चों संस्कार डालने में कामयाब हो रहे और ईश्वर से प्रार्थना है कि हम इसी तरह एकता का परिचय देते रहे*|* *कल के प्रोग्राम में भोग की* *व्यवस्था* *हरिमंगलम मैरिज गार्डन के संचालक श्री गुलशन अरोरा के द्वारा* *खिचड़ी भोग ,अमित लाइट डेकोरेशन प्रमोद यादव ,संत कंवर राम मॉर्निंग वॉक में जाने वाले साथियों* *सतीश अग्रवाल,लक्ष्मी*एग्स सेंटर ,विश्वनाथ केडिया जी छेदी अग्रवाल जी ,सिंघानिया बीज भंडार के द्वारा रसभरी बूंदी ,चने का प्रसाद श्री हनुमान जी चरणों में अर्पित कर लोगो में बंटवाया गया*लगभग 400 से अधिक लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया, दोना पत्तल,प्रसाद वितरण एवं डस्टबिन की व्यवस्था सागर प्लास्टिक के संचालक रम्मू भाई, भरत रोहरा, बलराम कोडवानी,सुरेश न्यू ज्योति लॉज, अप्पू छाबरा,डब्बू शर्मा एवं समस्त साथियों के द्वारा साथ ही साउंड टेंट में विजय अरोरा,केशरवानी बस्ती वाले,साउंड ऑपरेटिंग राजकुमार पटेल,और हनुमान चालीसा का भव्य पाठ का आरंभ अद्भुत शंखनाद से श्री प्रदीप दास जी के द्वारा किया गया तत्पचात हनुमान चालीसा ,श्री राम आरती हनुमान जी को आरती नवरतन वैष्णव शिव पासवान अशोक यादव राजू पांडे एवम समस्त साथियों द्वारा गाया गया,मनीष फोटो कॉपी के द्वारा निशुल्क हनुमान चालीसा पुस्तक का वितरण किया गयाइस अवसर पर शहर के सभी गणमान्य लोग संतोष पाल,योगेश जयसवाल* *संतोषी साड़ी के संचालक ,राजेश विश्वकर्मा, पवन अग्रवाल,भगवत अग्रवाल, संजय शर्मा गौरीशंकर आरती ऑटो के ललित भाई संजय दावड़ा,* *रामचंद मनवानी, नरेश कलवानी ,* *ऑटो संघ k अध्यक्ष गिरिजेश जी गोविंदा दावड़ा,सत्या जयसवाल,और सैकड़ों की संख्या में भक्त जनो एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया* *आप सभी से विनम्र आग्रह की इसी तरह से अधिक से अधिक संख्या में हर मंगलवार अपने 3 से 4साथियों को हर मंगलवार पुराना बस स्टैंड कोरबा में लेकर आए और भव्य हनुमान चालीसा पाठ कर अपने जीवन को कृतार्थ करे जय श्री राम जय हनुमान*