13/07/2023
हेलो दोस्तों,
नमस्कार।
बहुत दिनों से आप लोग एक नाम सुन रहे होंगे।
Vivahadda, Vivahadda
बहुत सारे हमारे मित्रों का एक सवाल आ रहा है कि क्या है यह Vivahadda
आज मैं आप सभी भाइयों को बताने जा रहा हूं कि आखिर क्या है। यह Vivahadda
Vivahadda एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो कि Vivahadda सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से से दिनांक 11 जनवरी 2022 को रजिस्टर्ड हुई है।
जिसका CIN NO. U92490UP2022PTC157917 और रजिस्ट्रेशन नंबर 15797 है। कंपनी के डायरेक्टर*
Mr.Narendra saxena & Mrs.Deepali Saxena है
Vivahadda
एक ऑनलाइन वेबसाइट पोर्टल है जिसका बहुत ही जल्दी एंड्रॉयड और आईएसओ ऐप आने वाला है।
अब बात करते हैं कि क्या विजन है Vivahadda कंपनी का
Vivahadda कंपनी एक शादी में जितने भी वेंडर्स होते हैं, उनको एक साथ जोड़ने का काम कर रही है।
उन वेंडर्स में चाहे
कैटरर्स हो,
टेंट वाले हो।
बाउंसर हो,
फोटोग्राफर हो,
ट्रैवल एजेंट हो।
ब्रास बैंड हो,
वेडिंग प्लानर हो
होटल्स हो
पार्लर हो,
Musican हो,
और अनगिनत वेंडर जिनकी एक शादी में जरूरत पड़ती है उन सभी वेंडर्स को एक साथ जोड़ने का काम कर रही है। मतलब सिर्फ इतना है
आर्टिस्ट और वेंडर का एक ही Adda VivahaddaVivahadda कंपनी का सोचना है कि अक्सर ऐसा होता है कि Busy Date में एक ऑर्गेनाइजर को आर्टिस्ट की, और आर्टिस्ट को ऑर्गेनाइजर की जरूरत होती है।
But किसी कारण से एक ऑर्गेनाइजर आर्टिस्टिक तक नहीं पहुंच पाता है
और एक आर्टिस्ट ऑर्गेनाइजर तक नहीं पहुंच पाता है।
जबकि आर्टिस्ट घर पर खाली बैठा हुआ है, लेकिन यह दोनों मिल नहीं पाते हैं और अगर मिल भी पाते हैं तो बहुत मुश्किल होती हैं। बहुत परेशानियां उठानी पड़ती हैं। कभी-कभी तो एंड मोमेंट पर ऑर्गेनाइजर को बहुत दिक्कत हो जाती है तो उन्हीं सब परेशानियों से बचने के लिए कंपनी ने एक पोर्टल बनाया, जिसको नाम दिया Vivahadda
Vivahadda कंपनी सभी आर्टिस्ट और वेंडर को एक साथ एक छत के नीचे जोड़ने का काम करेगी।।
बहुत सारे visions के साथ कंपनी आ रही है। लखनऊ नहीं बल्कि
ऑल ओवर इंडिया के आर्टिस्ट कंपनी के साथ जुड़ेंगे।
अगर आप भी Vivahadda कंपनी के साथ जुड़ना चाहते हैं।
अगर आपको लगता है कि हां मुझे भी Vivahadda कंपनी के साथ जुड़ना चाहिए और अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाना चाहिए तो आप सभी का स्वागत है।
अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
Mob:- 70802 11190