21/01/2024
Watch Please Today AT 8 PM
अपने सपनों के प्रेम सागर में डूब कर ही सफलता प्राप्त होती है!
लोकप्रिय प्रेरणादायक शो सीखो - भविष्य नए भारत के पटल से अपने जीवन की कहानी आपसे साझा करने में मुझे बहुत हर्ष हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव के एक गरीब परिवार से निकल कर, देश के सबसे बड़े प्रदेश में एक आईएएस बनने तक का सफर मेरे लिए एक अनोखे सपने जैसा है।
इस बात-चीत के माध्यम से मैंने नयी पीढ़ी को अपने सपनों को हासिल करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया है। ये एपिसोड DD नेशनल पर 21 जनवरी 2024 को रात 8:00 बजे प्रसारित होगा। आशा करता हूँ की आप सब लोग ये एपिसोड देखेंगे और मुझसे अपना विचार साझा करेंगे।
Dr Heera Lal IAS