13/11/2023
समस्त देशवासियों को दीपावली के महान पर्व पर कैलाश फूड प्रोडक्ट की तरफ से दिवाली की राम-राम एवं मिठाइयों के माध्यम से कुछ संदेश समाज एवं परिवार के लिए थोड़ा सा समय निकालकर संदेश अवश्य पड़े
दीपावली पर मिठाई बांटने के पीछे भी एक सोच होती थी क्योंकि हर मिठाई कुछ कहती है:
*गौर कीजिए, मिठाइयों के कुछ ना कुछ संदेश*.....😊
जैसे:
*रसगुल्ला*
कोई फर्क नहीं पड़ता कि,
जीवन आपको कितना निचोड़ता है,
*अपना असली रूप सदा बनाये रखें*
*बेसन के लड्डू*
यदि दबाव में बिखर भी जाय तो, फिर से बंध कर लड्डू हुआ जा सकता है।
*परिवार में एकता बनाए रखें*
#गुलाबजामुन
सॉफ्ट होना कमजोरी नहीं है! ये आपकी खासियत भी है।
*नम्रता एक विशेष गुण है*
*जलेबी*
आकार मायने नहीं रखता,
स्वभाव मायने रखता है,
जीवन में उलझने कितनी भी हो, *रसीले और सरल बने रहो*
*बूंदी के #लड्डू*
बूंदी-बूंदी से लड्डू बनता, छोटे-छोटे प्रयास से ही सब कुछ होता हैं!
*सकारात्मक प्रयास करते रहे.*
#सोहनपापड़ी*
हर कोई आपको पसंद नहीं कर सकता, लेकिन बनाने वाले ने कभी हिम्मत नहीं हारी।
*अपने लक्ष्य पर टिके रहो* ॰॰
*काजू कतली*
अपने आप को इतना सस्ता ना रखे, कि राह चलता कोई भी आपका दाम पूछता रहे !
*आंतरिक गुणवत्ता हमें सबसे अलग बनाती है*
💐🙏
*शुभ दीपावली 2023*
🙏💐
*अब,*
*आप भी सोचें किसको क्या मिठाई देनी है???*
*हां!!!!! चाॅकलेट नहीं।
🙏🏻राम सियाराम सियाराम जय जय राम🙏🏻