11/09/2024
भगवती मां की असीम कृपा से और आप सब मां भक्तों के सहयोग से 28वें विशाल भगवती जागरण के सभी कारज आज संपूर्ण हुए। हम सभी जागरण कार्यकर्ताओं,सेवादारों, दानी सज्जनों,सभी कलाकारों,सभी संस्थाओं,प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया पत्रकारों,पंडाल दुकानदारों,प्रशासन,नगर निगम, समस्त लीडरशिप,सोशल मीडिया प्रचारकों, सफाई कर्मचारियों और अपने सभी सदस्यों का अन्तर्मन से आभार प्रकट करते हैं। भगवती मां आप सब के घरों में रहमत बरकत खुशियों की बरसात करे। आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों। आप सभी तंदुरुस्त रहें खुश रहें आबाद रहें हमारी भगवती मां से यही प्रार्थना है।
जय माता दी