Ghalib ki yaden

Ghalib ki yaden इसे सुनें

हुई मुद्दत कि 'ग़ालिब' मर गया पर याद आता है,वो हर बात पर कहना कि यूं होता तो क्या होता.

ईश्वर कौन है ?कौन चलाता है यह दुनियां को ??? कहाँ है ईश्वर??तुम माँ के पेट में थे नौ महीने तक, कोई दुकान तो चलाते नहीं थ...
27/06/2022

ईश्वर कौन है ?

कौन चलाता है यह दुनियां को ??? कहाँ है ईश्वर??
तुम माँ के पेट में थे नौ महीने तक, कोई दुकान तो चलाते नहीं थे,
फिर भी जिए।

हाथ—पैर भी न थे कि भोजन कर लो,
फिर भी जिए।
श्वास लेने का भी
उपाय न था,
फिर भी जिए।
नौ महीने माँ के पेट में तुम थे,
कैसे जिए?
तुम्हारी मर्जी क्या थी?
किसकी मर्जी से जिए?
फिर माँ के गर्भ से जन्म हुआ, जन्मते ही, जन्म के पहले ही माँ के स्तनों में दूध भर आया,
किसकी मर्जी से?
अभी दूध को पीनेवाला
आने ही वाला है कि
दूध तैयार है,
किसकी मर्जी से?
गर्भ से बाहर होते ही
तुमने कभी इसके पहले
साँस नहीं ली थी माँ के पेट में
तो माँ की साँस से ही
काम चलता था—
लेकिन जैसे ही तुम्हें
माँ से बाहर होने का
अवसर आया,
तत्क्षण तुमने साँस ली,
किसने सिखाया?
पहले कभी साँस ली नहीं थी,
किसी पाठशाला में गए नहीं थे,
किसने सिखाया कैसे साँस लो?
किसकी मर्जी से?
फिर कौन पचाता है तुम्हारे दूध को
जो तुम पीते हो,
और तुम्हारे भोजन को?
कौन उसे हड्डी—मांस—मज्जा में बदलता है?
किसने तुम्हें जीवन की
सारी प्रक्रियाएँ दी हैं?
कौन जब तुम थक जाते हो
तुम्हें सुला देता है?
और कौन जब तुम्हारी
नींद पूरी हो जाती है
तुम्हें उठा देता है?
कौन चलाता है इन चाँद—सूर्यों को?
कौन इन वृक्षों को हरा रखता है?
कौन खिलाता है फूल
अनंत—अनंत रंगों के
और गंधों के?
इतने विराट का आयोजन
जिस स्रोत से चल रहा है,
एक तुम्हारी छोटी—सी जिंदगी
उसके सहारे न चल सकेगी?
थोड़ा सोचो,
थोड़ा ध्यान करो।
अगर इस विराट के आयोजन को
तुम चलते हुए देख रहे हो,
कहीं तो कोई व्यवधान नहीं है,
सब सुंदर चल रहा है,
सुंदरतम चल रहा है;
ईश्वर दिखता नही बल्कि दिखाता है
ईश्वर सुनता नही बल्कि सुनने की शक्ति देता है
संसार में कोई भी वस्तु बिना बनाये नही बनती अतः संसार भी किसी ने अवश्य बनाया है
यही तो ईश्वर है।

🌹🌹शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है; जो भी जाता है भोले के द्वार, कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है... ...
24/06/2022

🌹🌹शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है; जो भी जाता है भोले के द्वार, कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है... हर हर महादेव 🙏🙏

दहेज़ एक अपराध है
21/06/2022

दहेज़ एक अपराध है

21/06/2022
कौन कोन नूपुर शर्मा के साथ है  comment करोशेयर रुकना नही चाहिए
11/06/2022

कौन कोन नूपुर शर्मा के साथ है comment करो
शेयर रुकना नही चाहिए

11/06/2022

Hindu dharm Sabhi Mein Bhagwan ko dekhta hai

11/06/2022
Nupur Sharma💪💪
11/06/2022

Nupur Sharma💪💪

♧positivitychallenge Atitude matters a lot 😉♧positiveattitude
08/06/2022

♧positivitychallenge
Atitude matters a lot 😉
♧positiveattitude

राधे राधे 🙏🙏
25/05/2022

राधे राधे 🙏🙏

चाय खत्म होने तक तुम रुकने का वादा करो, हम आखिरी घूँट भी आखिरी साँस तक पीते रहेंगे.GHALIB KI YADEIN
25/05/2022

चाय खत्म होने तक तुम रुकने का वादा करो, हम आखिरी घूँट भी आखिरी साँस तक पीते रहेंगे.
GHALIB KI YADEIN

25/05/2022
25/05/2022
व्यक्ति के जीवन में कभी खुशी कभी गम चलता रहता है लेकिन जो दोनों परिस्थितियों में मुस्कुराये उसी को जीना कहते हैं।
25/05/2022

व्यक्ति के जीवन में कभी खुशी कभी गम चलता रहता है लेकिन जो दोनों परिस्थितियों में मुस्कुराये उसी को जीना कहते हैं।

Address

Muzaffarnagar
251001

Telephone

+919528235047

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ghalib ki yaden posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ghalib ki yaden:

Videos

Share

Nearby event planning services


Other Muzaffarnagar event planning services

Show All