04/05/2023
*🤔यदि कोई कहता है कि हमारा कानून भेदभाव नहीं करता तब उसे सुप्रीम कोर्ट के दो फैसले देखने चाहिए कि हमारा सुप्रीम कोर्ट और कुछ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील जैसे कपिल सिब्बल सलमान खुर्शीद प्रशांत भूषण जैसे कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट के जजों को मनचाहा फैसला देने पर मजबूर करते हैं और हमारा सुप्रीम कोर्ट किस तरह हिंदू और मुसलमान देखकर फैसला देता है*
*🤨6 फरवरी 2021 को हरियाणा के गोहना में एक सरकारी जमीन पर कुछ हिंदू परिवारों द्वारा कब्जे पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि सरकारी या पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा को नियमित करने का दावा नहीं किया जा सकता*
*🧐जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और एमआर शाह की पीठ ने कहा कि सरकारी या पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे को नियमित करना केवल राज्य सरकार की नीति और नियमों में निर्धारित शर्तों के अनुसार हो सकता है। उन्होंने यह बात हरियाणा के सोनीपत जिले में गोहाना तहसील के सरसाद गांव के निवासियों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कही, जिन्होंने पंचायती जमीन पर कब्जा जमाकर घरों का निर्माण किया है।*
*😡क्योंकि इस केस में सरकारी जमीन पर कब्जे दार हिंदू थे इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 2021 की ठंड में उजाड़ने का आदेश दे दिया*
*🤨दूसरा मामला जिसमें रेलवे की जमीन पर मुस्लिमों ने प्लानिंग के तहत कब्जा किया यानी पहले कुछ मुस्लिम उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हल्द्वानी की रेलवे जमीन पर झुग्गी बनाकर बसे धीरे-धीरे उन्होंने पक्के मकान बनाए और उसके बाद पूरे भारत से मुसलमानों को वहां बुला बुलाकर बसाया गया*
*☝🏻दरअसल इनका एक ऐसा सिस्टम होता है जो हिंदुओं के डेमोग्राफी को पूरी तरह बदलने में लगा हुआ है*
*😡अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप इन्हें इतनी जल्दी नहीं उजाड़ सकते भले ही जमीन सरकारी है लेकिन पहले मेरे सामने पूरा रिकॉर्ड लाइए की कौन सी जमीन राज्य सरकार की है कौन सी जमीन का पट्टा हो गया है कौन सी जमीन रेलवे की है इनको कितनी बार नोटिस दिया गया*
*🤨मतलब कुल मिलाकर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को आने वाले और 50 सालों तक लटकाना लटका दिया है ताकि उसके बाद यह लोग रेलवे की जमीन को हड़प ले*
*🤔मतलब यदि आप भारत में रहते हैं और आप हिंदू हैं और यदि आप सरकारी जमीन पर अपना मकान बनाएंगे तब आपको भारत का सुप्रीम कोर्ट उजाड़ देगा लेकिन यदि आप भारत में रहते हैं आप मुसलमान हैं तब आप आराम से सरकारी जमीन पर कब्जा करके मकान बनाकर रह सकते हैं सुप्रीम कोर्ट आपका साथ देगा*
*🧐मुझे टीवी डिबेट में दिल्ली के पूर्व कमिश्नर की वह बात याद आ गई जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारा पूरा सिस्टम मुसलमानों को यह एहसास कराता है कि आप भारत में विशेष हो आपको भारत में विशेष सुविधाएं हासिल हैं आप भारत के सबसे बड़े नागरिक हो इसीलिए मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए कहा था कि भारत के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है*