23/01/2024
ध्यान से सुनिए और समझिए ज्ञान किसे कहते हैं ज्ञान के प्रकाश था कहां तक ले जाता है एक इंसान को ज्ञान जब एक इंसान को ज्ञानरोपित हो जाते हैं तो वह किसी मजहब या किसी धर्म से तालुका नहीं रखते हैं और नहीं होना भी नहीं चाहिए क्योंकि धर्म का तालुकात का मतलब होता है किसी धर्म को झुकाना या बढ़ावा देना नहीं धर्म का मतलब है धारण करना और यही हमारे सनातन धर्म की सबसे बड़प्पन है