Vedic event

Vedic event we are offer to pujas and all type religious program. we have a good team providing to destination wedding and events in jim corbett ramnagar nainital..

13/10/2023

कल पित्रमावस्या है जिसमे पित्रो को मनुष्य लोक से पित्र लोक मैं विदा किया जाता है। इसलिए कल कुछ विशेष बातो का ध्यान अवश्य रखना चाहिए।
१ : सुबह जल्दी उठ कर पूरे घर की सफाई करके पितरों को नमस्कार करना चाहिए।
२: घर की देहली में फूल डाल कर पितरों का स्वागत करना चाहिए
३: दक्षिण दिशा की ओर मुख करके पितरों को उचित साफ आसन दे चाहिए।
४: पित्रमावस्या में पितरों का तर्पण और जल दान निश्चित ही करना चाहिए जिससे उनको शांति प्राप्त हो सके।
५: मावस्या में पांच चीजों का दान तो अवश्य करना चाहिए जो मार्ग में उन्हें सुख प्रदान करते है( *भोजन, वस्त्र, जूता,जल, दक्षिणा*) ये सामग्री उनके पसंद की हो।
६: सोहल दिन के हिसाब से सोलह भोजनके भाग निकाल कर कौए को निकले
७: दिन में १२बजे के बाद पित्र से क्षमा याचना करके खुशी खुशी घर से विदा करना चाहिए।।
ओम पित्र देवताभ्यो नमः
हिमांशु भारद्वाज

08/10/2023
29/06/2023

🕉️ *शिवाय नमस्तुभयं*
बाबा महाकाल के भक्तों के लिए हर्ष और आनंद का श्रावण महीना निकट आ रहा है इस बार तो सावन का महीना और भी उत्तम है इसमें पुरुषोत्तम श्रावण मास लग रहा है हर साल की भांति इस बार भी प्रतिदिन प्रति यजमान प्रति रुद्राभिषेक शिवअर्चन पूर्ण माह चलेगा ।
*जिसमें प्रतिदिन एक यजमान परिवार बाबा का रुद्राभिषेक करेंगे*
🙏🌹आइए इस बार आप भी अपने परिवार सहित बाबा का रुद्राभिषेक करने हेतु दिन तिथि अपनी सुविधानुसार सुनिश्चित करे।🙏🌹

आपकी सुबिधा के लिये समस्त पूजन सामग्री आपको मन्दिर प्रांगण से ही प्राप्त होगी।।

यदि यजमान आने में असमर्थ हैं वह ऑनलाइन पूजा भी करवा सकते हैं

श्रावण -: 4 जुलाई से 31 अगस्त तक।।
श्रावण पुरुषोत्तम -: 18 जुलाई से 16 अगस्त तक।।

स्थान -: मृत्युन्जय महादेव हनुमान मन्दिर हनुमान गडी कोसी रोड रामनगर।
9058303670,9528322595

14/10/2022

राम रक्षा स्त्रोत को ग्यारह बार एक बार में पढ़ लिया जाए तो पूरे दिन तक इसका प्रभाव रहता है। अगर आप रोज ४५ दिन तक राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करते हैं तो इसके फल की अवधि बढ़ जाती है। इसका प्रभाव दुगुना तथा दो दिन तक रहने लगता है और भी अच्छा होगा यदि कोई राम रक्षा स्त्रोत को नवरात्रों में प्रतिदिन ११ बार पढ़े । सरसों के दाने एक कटोरी में रख लें। कटोरी के नीचे कोई ऊनी वस्त्र या आसन होना चाहिए। राम रक्षा मन्त्र को ११ बार पढ़ें और इस दौरान आपको अपनी उँगलियों से सरसों के दानों को कटोरी में घुमाते रहना है। ध्यान रहे कि आप किसी आसन पर बैठे हों और राम रक्षा यंत्र आपके सम्मुख हो या फिर श्री राम कि प्रतिमा या फोटो आपके आगे होनी चाहिए जिसे देखते हुए आपको मन्त्र पढ़ना है। ग्यारह बार के जाप से सरसों सिद्ध हो जायेगी और आप उस सरसों के दानों को शुद्ध और सुरक्षित पूजा स्थान पर रख लें। जब आवश्यकता पड़े तो कुछ दाने लेकर आजमायें। सफलता अवश्य प्राप्त होगी।वाद विवाद या मुकदमा हो तो उस दिन सरसों के दाने साथ लेकर जाएँ और वहां दाल दें जहाँ विरोधी बैठता है या उसके सम्मुख फेंक दें। सफलता आपके कदम चूमेगी। खेल या प्रतियोगिता या साक्षात्कार में आप सिद्ध सरसों को साथ ले जाएँ और अपनी जेब में रखें। अनिष्ट की आशंका हो तो भी सिद्ध सरसों को साथ में रखें। यात्रा में साथ ले जाएँ आपका कार्य सफल होगा।राम रक्षा स्त्रोत से पानी सिद्ध करके रोगी को पिलाया जा सकता है परन्तु पानी को सिद्ध करने कि विधि अलग है। इसके लिए ताम्बे के बर्तन को केवल हाथ में पकड़ कर रखना है और अपनी दृष्टि पानी में रखें और महसूस करें कि स्त्रोत की सारी शक्ति पानी में जा रही है। इस समय अपना ध्यान श्री राम की स्तुति में लगाये रखें। मन्त्र बोलते समय प्रयास करें कि आपको हर वाक्य का अर्थ ज्ञात रहे।

11/09/2022
03/08/2022

🌹 🙏🙏 'रक्षाबंधन' 🙏🙏🌹
सावन की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से प्रारंभ होगी और अगले दिन यानी 12 अगस्त को सुबह 7 :5 तक रहेगा।।
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12.06 से 12।57 तक
अमृत काल- शाम 6.55 से रात 8.20 तक
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04.29 से 5:17 तक।

**शुभ प्रभात* "🙏🙏*➖समुद्र सभी के लिए एक ही है पर कुछ उसमें से मोती ढूंढते है, कुछ उसमें से मछली ढूंढते है और कुछ सिर्फ अ...
17/06/2022

**शुभ प्रभात* "🙏🙏

*➖समुद्र सभी के लिए एक ही है पर कुछ उसमें से मोती ढूंढते है, कुछ उसमें से मछली ढूंढते है और कुछ सिर्फ अपने पैर गीले करते है। ज़िदगी भी समुद्र की भांति ही है, यह सिर्फ हम पर ही निर्भर करता है कि इस जीवन रुपी समुद्र से हम क्या पाना चाहते है,और हम खुश होते है।*

*➖बुद्धिमान इंसान आपका दिमाग खोलता है, सुंदर इंसान आपकी आँखें खोलता है लेकिन प्यार करने वाला इंसान आपका हृदय खोल देता है ।*

*➖जिंदगी सड़क की तरह है यह कभी भी सीधी नहीं होती, कुछ दूर बाद मोड़ अवश्य आता है इसलिए धैर्य के साथ चलते रहिये, सुखद मोड़ आप का इंतज़ार कर रहा है।*

*!!!...दुःखदायी परिस्थिति भगवान् के विधानसे हमारे कल्याणके लिए आती है। अतः उसको मिटानेकी चेष्टा न करके शान्तिपूर्वक सह लेना चाहिए...!!!*

*जय श्री कृष्ण*🙏🙏
*जय श्री राम*🙏🚩

* #ओशो:  #चाय का  #कप*मान लीजिए आप चाय का कप हाथ में लिए खड़े हैं और कोई आपको धक्का दे देता है, तो क्या होता है ? आपके कप...
15/06/2022

* #ओशो: #चाय का #कप*

मान लीजिए आप चाय का कप हाथ में लिए खड़े हैं और कोई आपको धक्का दे देता है, तो क्या होता है ? आपके कप से चाय छलक जाती है। अगर आप से पूछा जाए कि आप के कप से चाय क्यों छलकी? तो आप का उत्तर होगा "क्योंकि अमुक (फलां) ने मुझे धक्का दिया"

*गलत उत्तर*

सही उत्तर ये है कि आपके कप में चाय थी इसलिए छलकी। आप के कप से वही छलकेगा जो उसमें है।

*इसी तरह जब ज़िंदगी में हमें धक्के लगते हैं लोगों के व्यवहार से, तो उस समय हमारी वास्तविकता ही छलकती है। आप का सच उस समय तक सामने नहीं आता, जब तक आपको धक्का न लगे, तो देखना ये है कि जब आपको धक्का लगा तो क्या छलका ?*

*धैर्य, मौन, कृतज्ञता, स्वाभिमान, निश्चिंतता, मानवता, गरिमा।*

*या*

*क्रोध, कड़वाहट, पागलपन, ईर्ष्या, द्वेष, घृणा इत्यादि*

*निर्णय हमारे वश में है।*

26/02/2022

*🚩 अच्छे संस्कार.....*🚩

1. लगातार दो बार से अधिक किसी को कॉल न करें*। यदि वे आपकी *कॉल नहीं वीसी उठाते हैं, तो मान लें कि इस वक्त उनके पास कुछ महत्वपूर्ण कार्य है।
2. वह धन पहले लौटाएँ जो दूसरे व्यक्ति के याद दिलाने या माँगने से पहले ही लिया हो। *यह आपकी ईमानदारी और चरित्र को दर्शाता है।

3. जब कोई आपको लंच / डिनर दे रहा हो तो कभी भी *मेनू पर महंगे पकवान का ऑर्डर न करें।* यदि *संभव हो तो उन्हें ही आपके लिए अपनी पसंद का ऑर्डर* करने के लिए कहें।

4. ओह! तो आपने अभी तक शादी नहीं की है'? या अरे! 'क्या आपके बच्चे नहीं हैं’ जैसे अजीबो गरीब सवाल *नहीं पूछें।*
'आपने घर क्यों नहीं खरीदा'? या 'आप कार क्यों नहीं खरीदते'? *यह आपकी समस्या नहीं है*।

5. अपने *पीछे आने वाले व्यक्ति के लिए हमेशा दरवाजा खोलें*। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह लड़का है या लड़की, सीनियर है या जूनियर। आप सार्वजनिक रूप से किसी के भी साथ *अच्छा व्यवहार करें*।

6. यदि आप किसी दोस्त के साथ टैक्सी लेते हैं, और वह अभी भुगतान करता है, तो *अगली बार आप भुगतान करने का प्रयास करें*।

7. *विभिन्न प्रकार के विचारों का सम्मान करें*। याद रखें कि आपके लिए जो 6 दिख रहा है वो सामने से आने वाले लोगों को 9 दिखाई देगा।

8. लोगों से बात करते समय बीच में कभी *बाधा न डालें*। उन्हें अपनी बात कहने की अनुमति दें।

9. यदि आप किसी को चिढ़ाते हैं, और वे इसका आनंद नहीं लेते हैं, *तो इसे रोकें और फिर कभी ऐसा न करें*।

10. जब कोई आपकी मदद कर रहा हो तो *"धन्यवाद" जरूर कहें।*

11. *सार्वजनिक रूप से प्रशंसा करें*! जरूरी हो तभी *निजी तौर पर आलोचना करें*।

12. किसी के वजन पर टिप्पणी करने का कभी कोई मतलब नहीं है। *बस कहें, "आप शानदार दिखते हैं*।"

13. जब कोई आपको अपने मोबाईल पर एक फोटो दिखाता है, तो *स्वयं उसके मोबाइल पर बाएं या दाएं स्वाइप न करें*। आपको नहीं पता कि आगे उसका निजी फोटो है।

14. यदि कोई सहकर्मी आपको बताता है कि उसे डॉक्टर से मिलना है, तो *यह न पूछें कि किस लिये मिलना है?*, बस कहें "मुझे आशा है कि आप ठीक हैं"। अपनी व्यक्तिगत बीमारी बताने के लिए उन्हें असहज स्थिति में न डालें।

15. अगर *आप अपने से नीचे के लोगों के साथ सम्मान* के साथ व्यवहार करते हैं तो लोग नोटिस करेंगे।

16. यदि कोई व्यक्ति आपसे सीधे बात कर रहा है, तो अपने *फोन को देखना अशिष्टता है*;

17. जब तक आप से नहीं पूछा जाये तब तक कभी भी *बिन मांगे सलाह न दें*;

18. जब किसी से लंबे समय के बाद मिल रहे हो तो, जब तक वे इसके बारे में बात न करें, तब तक उनसे उनकी *उम्र और वेतन न पूछें*।

19. अपने *काम से काम रखें*

20. अपने *धूप के चश्मे को हटा दें* जिस समय आप किसी से सड़क पर बात कर रहे हैं। यह सम्मान की निशानी है। *नेत्र संपर्क* आपके भाषण में महत्वपूर्ण है।

21. *गरीबों के बीच* में अपने *धन के बारे में* कभी *बात न करें*।
💐💐 💐💐

30/11/2021

सुन्दरकाण्ड

17/11/2021

31 यजमान 31 रुद्राभिषेक

17/11/2021

शिवार्चन रुद्राभिषेक

12/10/2021

ये हैं हिन्दुस्तान के सच्चे कलाकार जो बिना पेसे लिए समाज मे धर्म के लिए समर्पित हैं।। एक लाईक तो बंता हैं

12/10/2021

शिवार्चन पूजन

03/10/2021

इस नवरात्रि माँ के नौ दिवस नवरूपो की पूजा निशुल्क करवाने के लिए सम्पर्क करे।।
सम्पर्क -:9058303670

देखीये बाबा महाकाल का श्रिंगार होते हुए।। हनुमान मन्दिर हनुमान गडी रामनगर नैनीताल
21/08/2021

देखीये बाबा महाकाल का श्रिंगार होते हुए।। हनुमान मन्दिर हनुमान गडी रामनगर नैनीताल

shiv Shringar

विवाह के सप्त वचन
22/07/2021

विवाह के सप्त वचन

🕉️  मृत्युन्जय महादेव 🕉️श्री श्री  1008 मौनी बाबा स्थापित हनुमान मन्दिर हनुमान गडी रामनगर में  श्रावण मास के पावन दिनो म...
10/07/2021

🕉️ मृत्युन्जय महादेव 🕉️

श्री श्री 1008 मौनी बाबा स्थापित हनुमान मन्दिर हनुमान गडी रामनगर में श्रावण मास के पावन दिनो में भुतभावन मृत्युन्जय महादेव संग पार्वती माँ के नवीनतम रुप में स्थपित किये जा रहे हैं जिसमे श्रावण मास के विशेष 31 दिनो में 31 रुद्राभिषेक का अनुस्ठान रखा हैं।। आप भी अपनी किसी एक उत्तम तिथी मे महाकाल शिव का रुद्राभिषेक कर सकते हैं समस्त पूजन सामग्री अपको मन्दिर प्रांगण से ही प्राप्त होगी।।
दिनांक- 25 जुलाई से 22 अगस्त तक।

प्रतिदिन प्रतीयजमान प्रतिरुद्रभीषेक

Address

Ramnagar
244715

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vedic event posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vedic event:

Videos

Share

Nearby event planning services


Other Ramnagar event planning services

Show All

You may also like