29/08/2021
10 दिवसीय फिल्म स्क्रीनप्ले लेखन कार्यशाला का आयोजन 1 सितंबर से
गोस्सनर कॉलेज मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग तथा फुट प्रिंट इंडिया प्रोडक्शन हाउस के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय फिल्म स्क्रीनप्ले राइटिंग वर्कशॉप का आयोजन 1 सितंबर से 10 सितंबर तक गोस्सनर कॉलेज मास कम्युनिकेशन विभाग में किया जा रहा हैं । गोस्सनर कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन मोड पर और कॉलेज के बाहर के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन मोड पर यह कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं
इस कार्यशाला में सत्यजीत रे फिल्म इंस्टीट्यूट के अलुमिनाई स्क्रीनप्ले राइटर सह फिल्म निर्देशक अनुज कुमार प्रशिक्षणार्थियों को स्क्रीनप्ले राइटिंग के गुर सिखाएंगे । अनुज कुमार की फिल्म "अनटचेबल गॉड "के लिए उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड भी मिला है साथ ही उनकी बहुत सारी फिल्मों को कई अवॉर्ड भी मिला हैं।
इस कार्यशाला में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह से शिक्षा दी जायेगी। स्क्रीनप्ले का परिचय, स्क्रीनप्ले कैसे लिखते है, स्क्रीनप्ले के फॉर्मेट , स्टेजेस , टेक्निक , जोनर , फिक्शन एंड नॉन फिक्शन के लिए स्क्रीनप्ले आदि के बारे बताया जाएगा ।
इस कार्यशाला में किसी भी उम्र के लोग शामिल हो सकते हैं। कार्यशाला के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को अवॉर्ड दिए जाएंगे साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए गोस्सनर कॉलेज मास कम्युनिकेशन विभाग से संपर्क किया जा सकता हैं और रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता हैं या प्रो निवेदिता डांग ( 8709269553), प्रो अनुज कुमार ( 8709227387) प्रो महिमा गोल्डेन बिलुंग ( 9570304235) से संपर्क कर सकते हैं।
Create a new survey on your own or with others at the same time. Choose from a variety of survey types and analyse results in Google Forms. Free from Google.