28/01/2024
पुराने लोगों को तो समझाना बेकार ही है ,
पर जो युवा, इवेंट्स और वेडिंग प्लानिंग के क्षेत्र में अपना करियर तलाश रहे हैं, और अपनी शुरुआत कर रहे हैं, तो ये ख़ास उनके लिए है ।
नोट कर लीजिएगा-
अगर आपको सर्वाइव करना है, क्वालिटी वर्क करना है, शिखर पर पहुँचना है तो उन्हें अपने संभावित ग्राहकों की इन बातों पर पिघलना नहीं चाहिये-
- अरे, आप वाला डिट्टो काम तो मुझे फ़लाना बिलकुल आधे रेट में दे रहा है,
- सर, पैकेज सही करिए, अगले साल छोटी बिटिया की शादी भी प्लान कर रहे हैं , आप से ही करवायेंगे!
- हमारे यहाँ बड़े-बड़े लोग आयेंगे, कुछ के यहाँ तो शादी भी हैं अगले साल ।
- देखिए, अलाना फ़लाना सर्विस तो आपको इस पैकेज में कॉम्प्लिमेंट्री ही देनी पड़ेगी
- पेमेंट की आप टेंशन मत लो, एडवांस कोई बड़ी चीज़ नहीं है , हमारी ज़ुबान ही एडवांस है,आप काम पक्का करो ।
- हमें लिखित एग्रीमेंट का क्या करना है ? आज तक तो हमने कभी नहीं किया, सारे काम बढ़िया हुए हैं
(यही लोग आपके काम में कमियाँ गिनवा कर आपकी पेमेंट काटेंगे )
- आप पैकेज रेट सही कर लीजिए, नहीं तो मुझे आपको फलाने से फ़ोन करवाना पड़ेगा
और बाक़ी, फिर कभी , और हाँ एक और -
एकदम से, उत्साहित होकर कभी भी अपने आइडियाज़, फोटो और प्लान साझा ना करें (यही ग्राहक आपकी फ़ोटोज़ और आईडिया का कबाड़ा किसी दूसरे से वेंडर से करवायेंगे - आपसे आधा दाम देकर, )
बाक़ी आपके ऊपर -
आपको “लाला की दुकान” बन कर काम करना है या अपनी पहचान सबसे ऊपर बनानी है!
इसे बस यूँ समझ लीजिए -
“महँगे“आप नहीं हैं , सस्ता उस ग्राहक का Satisfaction Meter है ।