कन्हैया मित्तल करेंगे माँ का गुणगान Kanhiya Mittal
03-11-2023 , दिन शुक्रवार रात 8 बजे से
गिल्को वैली , नजदीक बाई पास , रोपड़
विशाल भगवती जागरण कमेटी गिल्को वैली की ओर से 37वां विशाल भगवती जागरण 3 नवंबर दिन शुक्रवार को गिल्को वैली में करवाया जा रहा है , जिस के संबंध में आज गिलको वैली में मीटिंग की गयी | जानकारी देते हुए प्रधान रविन्द्र सिंह टीटू ने बताया कि काफी समय की लंबी कोशिश के बाद विश्व विख्यात भजन गायक श्री कन्हैया मित्तल जी गिलको वैली रोपड़ में माँ का गुणगान करने आ रहे हैं , साथ में शशि शहीद जालंधर से माँ का गुणगान करेंगे , महामाई की पावन ज्योति सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ज्वाला देवी हिमाचल प्रदेश से लाई जाएगी, जागरण के साथ साथ महामाई के भंडारे का भी विशेष प्रबंध किया जाएगा , कमेटी की ओर से सभी नगर निवासी से सहयोग की अपील की जाती हैं /
CM Bhagwant Mann at Thermal Plant Ropar